Maruti Suzuki September 2025 Sales Report | टॉप-सेलिंग कारें Dzire, Swift, Wagon R

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Suzuki
देश
की
सबसे
ज्यादा
कार
बेचने
वाली
कंपनी
है।
पिछले
महीने
भी
मारुति
ने
इस
सिलसिले
को
जारी
रखा।
एक
ओर
Maruti
Dzire
कंपनी
की
Best
Selling
Car
रही।
वहीं,
Maruti
Ertiga
और
Grand
Vitara
की
बिक्री
में
गिरावट
हुई
है।
आइए,
कंपनी
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं।

Maruti
Suzuki
Dzire

लिस्ट
में
सबसे
पहले
नंबर
पर
मारुति
डिजायर
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
20,038
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
अर्टिगा
की
कुल
10,853
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
85
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

Maruti Suzuki Dzire

GST
Cut
के
बाद
इसे
मात्र
₹6,25,600
में
खरीदा
जा
सकता
है।
मारुति
डिजायर
में
5
लोग
आराम
से
बैठ
सकते
हैं
और
इसका
बूट
स्पेस
382
लीटर
है।
फीचर
लिस्ट
में
सिंगल
पेन
सनरूफ,
वायरलेस
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो
के
साथ
9-इंच
का
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
वायरलेस
चार्जर,
क्रूज
कंट्रोल
और
कपहोल्डर्स
के
साथ
6
एयरबैग
और
360
डिग्री
कैमरा
शामिल
है।

Maruti
Suzuki
Swift

बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
मारुति
स्विफ्ट
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
15,547
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
पिछले
साल
इसी
महीने
बिकी
16,241
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
4
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Maruti
Suzuki
Wagon
R

लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
मारुति
वैगन
आर
है।
इसे
सितंबर
2025
में
कुल
15,388
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
मारुति
वैगन
आर
की
कुल
13,339
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
15
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

Maruti
Fronx

चौथे
नंबर
पर
मारुति
फ्रॉन्क्स
है।
इस
कूप-स्टाइल
एसयूवी
को
सितंबर
2025
में
कुल
13,767
नए
कस्टमर
मिले।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
मारुति
फ्रॉन्क्स
की
कुल
13,874
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
1
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Maruti
Baleno

बिक्री
में
आई
मामूली
गिरावट
के
बावजूद
भी
ये
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
वाली
लिस्ट
में
शामिल
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
13,173
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
बलेनो
की
कुल
14,292
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
8
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

ऊपर
बताई
गई
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
पिछले
महीने
Ertiga
की
12,115
यूनिट,
Vitara
Brezza
की
10,173
यूनिट,
Eeco
की
10,035
यूनिट,
Grand
Vitara
की
5,698
यूनिट,
Alto
की
5,434
यूनिट,
Victoris
की
4,261
यूनिट,
XL6
की
2,170
यूनिट,
S-Presso
की
1,774
यूनिट,
Ignis
की
1,704
यूनिट,
Celerio
की
1,033
यूनिट,
Jimny
की
296
यूनिट
और
Invicto
की
मात्र
215
यूनिट
बिकी
हैं।
वहीं,
Ciaz
को
पिछले
महीने
कोई
ग्राहक
नहीं
मिले
हैं।

English summary

Maruti suzuki september 2025 model wise sales report dzire to baleno

Story first published: Sunday, October 12, 2025, 17:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment