Skoda Kylaq बनी कंपनी की Best Selling Car, देखिए Model Wise Sales Report

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Skoda
और
Volkswagen
इंडियन
कार
मार्केट
में
साथ
मिलकर
कारोबार
करती
हैं।
हालांकि,
दोनों
के
आउटलेट्स
अलग-अलग
हैं
और
गाड़ियां
भी
अलग-अलग
नाम
से
बिकती
हैं।
हाल
ही
में
GST
Cut
के
बाद
स्कोडा
की
बिक्री
बढ़ी
है।
वहीं,
फोक्सवैगन
की
सेल
में
कमी
आई
है।
आइए,
इनकी
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं।

Skoda
Kylaq

लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
स्कोडा
काइलैक
है।
इस
किफायती
SUV
को
पिछले
महीने
कुल
4,398
ग्राहकों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2025
में
बिकी
इसकी
कुल
3,099
यूनिट
के
मुकाबले
मासिक
स्तर
पर
हुई
1299
यूनिट
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹7,54,651
है।

Skoda Kylaq

कंपनी
इसे
10-इंच
टचस्क्रीन,
8-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
वायरलेस
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो,
वायरलेस
चार्जर,
और
सनरूफ,
प्रेस्टीज
वेरिएंट
में
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
और
एम्बिएंट
लाइटिंग
जैसी
सुविधाओं
के
साथ
बेचती
है।
सेफ्टी
में
6
एयरबैग
और
360
डिग्री
कैमरा
शामिल
है।

Volkswagen
Virtus

लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
फोक्स
वैगन
वर्टस
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
1,648
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
फोक्सवैगन
वर्टस
की
कुल
1,697
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
3
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Skoda
Slavia

बिक्री
के
मामले
में
तीसरे
नंबर
पर
स्कोडा
स्लाविया
है।
इस
पॉपुलर
सेडान
को
पिछले
महीने
कुल
1,339
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
1,391
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
4
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Skoda
Kushaq

लिस्ट
में
चौथे
नंबर
पर
स्कोडा
कुशाक
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
769
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
कुशाक
की
कुल
1,767
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
56
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Volkswagen
Taigun

ठीक-ठाक
बिक्री
की
दम
पर
टाइगुन
पिछले
महीने
टॉप-5
की
लिस्ट
में
दिखी
है।
सितंबर
2025
में
इसको
कुल
1,114
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
कुल
1,611
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
31
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Skoda
Kodiaq

मामूली
बिक्री
की
वजह
से
स्कोडा
कोडियक
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
की
लिस्ट
से
बाहर
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
130
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
Kodiaq
की
कुल
140
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
7
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

ऊपर
बताई
गई
दोनों
कंपनियों
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
पिछले
महीने
Volkswagen
Tiguan
की
17
यूनिट
और
Volkswagen
Golf
की
मात्र
1
यूनिट
बिकी
है।
वहीं,
Skoda
Superb
को
कोई
भी
कस्टमर
नहीं
मिला
है।

English summary

Skoda kylaq becomes best selling car of company check price features and safety details

Story first published: Monday, October 13, 2025, 16:13 [IST]

SHARE :

Leave a Comment