Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Best
Cars
Under
5
Lakh
in
India:
लगातार
बढ़
रही
महंगाई
के
बीच
देश
का
बड़ा
तबका
सस्ती
कारों
पर
भरोसा
करता
है।
हाल
ही
में
हुए
GST
Cut
के
बाद
सस्ती
गाड़ियां
अब
पहले
से
ज्यादा
किफायती
हो
गई
हैं।
अगर
आप
आने
वाले
दिनों
में
देश
की
सबसे
सस्ती
कार
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
इस
आर्टिकल
में
हम
आपके
लिए
ऐसी
ही
5
गाड़ियों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
इनकी
कीमत
भी
5
लाख
से
कम
है…
1.
Maruti
Suzuki
S-Presso
मारुति
सुजुकी
एस-प्रेसो
2019
में
लॉन्च
हुई
थी
और
2023
अपडेट
के
बाद
ये
भारत
की
सबसे
सस्ती
कार
बन
गई
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
₹3,49,900
है,
जो
इसे
पहली
बार
कार
खरीदने
वाले
लोगों
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
बनाती
है।
एस-प्रेसो
का
एसयूवी-स्टाइल
डिजाइन
(बॉक्सी
लुक,
हाई
ग्राउंड
क्लीयरेंस
180
मिमी)
इसे
सड़कों
की
खराबी
से
निपटने
में
सक्षम
बनाता
है।
इसमें
4
लोग
आराम
से
बैठ
सकते
हैं।
एसप्रेसो
को
1.0-लीटर
K10C
पेट्रोल
इंजन
(66
पीएस
पावर,
89
एनएम
टॉर्क)
या
CNG
वेरिएंट
(56
पीएस)
ऑप्शन
में
खरीदा
जा
सकता
है।
ये
शहर
में
बेहतर
ड्राइविंग
देती
है,
लेकिन
हाईवे
पर
140
किमी/घंटा
से
ऊपर
फ्लोटी
महसूस
होती
है।
फीचर्स
में
7-इंच
टचस्क्रीन
(एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले),
स्टीयरिंग
कंट्रोल्स,
रियर
पार्किंग
सेंसर्स
शामिल
हैं।
सेफ्टी
में
डुअल
एयरबैग्स,
एबीएस+ईबीडी,
ईएसपी
और
हिल-होल्ड
कंट्रोल
हैं।
2.
Maruti
Suzuki
Alto
K10
मारुति
ऑल्टो
K10
भारत
की
आइकॉनिक
कार
है,
जो
2022
में
नई
जनरेशन
के
साथ
आई
थी।
इसकी
कीमत
₹3,69,900
से
शुरू
होती
और
ये
एस-प्रेसो
से
थोड़ी
बड़ी
लेकिन
समान
रूप
से
किफायती
है।
इसका
अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट
साइज
(3,530
मिमी
लंबाई)
शहर
की
पार्किंग
के
लिए
परफेक्ट
है।
ये
33.85
km/kg
(सीएनजी)
माइलेज
के
साथ
काफी
फ्यूल
एफिशियंट
ऑप्शन
है।
ऑल्टो
के10
का
1.0-लीटर
K10B
इंजन
(67
पीएस,
89
एनएम)
पेपी
परफॉर्मेंस
देता
है।
डाइमेंशन्स
की
बात
करें,
तो
3,530
x
1,515
x
1,525
मिमी
के
साथ
आती
है
और
इसमें
214
लीटर
का
बूट
स्पेस
मिलता
है।
फीचर्स
में
डिजिटल
क्लस्टर,
पावर
विंडोज,
6
एयरबैग,
एबीएस
(हायर
वेरिएंट्स
में)
और
तमाम
फीचर्स
शामिल
हैं।
3.
Renault
Kwid
रेनॉल्ट
क्विड
2015
से
बजट
सेगमेंट
की
पसंदीदा
कार
बनी
हुई
है
और
इसे
2022
में
अपडेट
किया
गया
था।
GST
Cut
के
बाद
क्विड
की
कीमत
₹4,29,900
से
शुरू
होती
है।
ये
एसयूवी-इंस्पायर्ड
स्टांस
(184
मिमी
ग्राउंड
क्लीयरेंस)
के
लिए
जानी
जाती
है।
AMT
ऑप्शन
के
साथ
उपलब्ध
ये
गाड़ी
22
KMPL
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
इसमें
लगा
1.0-लीटर
SCe
इंजन
(68
पीएस,
91
एनएम)
गाड़ी
के
साइज
के
हिसाब
से
बेहतर
है।
डाइमेंशन्स
डिटेल्स
में
3,731
x
1,579
x
1,438
मिमी
शामिल
है।
स्टोरेज
के
लिए
279
लीटर
बूट
भी
मिलता
है।
फीचर्स
में
8-इंच
टचस्क्रीन,
रियर
कैमरा,
क्रूज
कंट्रोल
और
सेफ्टी
के
लिए
डुअल
एयरबैग्स,
एबीएस
समेत
कई
फीचर्स
शामिल
हैं।
4.
Tata
Tiago
टाटा
टियागो
2016
से
इंडियन
मार्केट
में
मौजूद
है।
जीएसटी
कट
के
बाद
इसकी
कीमत
मात्र
₹4,57,490
रह
गई
है।
ये
4-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
के
साथ
स्टैंडआउट
है।
गाड़ी
का
माइलेज
23-26
किमी/लीटर
के
करीब
है
और
ये
iCNG
ऑप्शन
उपलब्ध
है।
इसमें
लगा
1.2-लीटर
रेवोट्रॉन
इंजन
86
पीएस
की
शक्ति
और
113
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
डाइमेंशन
डिटेल्स
में
3,765
x
1,675
x
1,535
मिमी
के
साथ
242
लीटर
का
ठक-ठाक
बूट
स्पेस
शामिल
है।
फीचर्स
में
7-इंच
स्क्रीन,
हार्मन
कार्डन
साउंड,
रेन
सेंसिंग
वाइपर्स
और
सेफ्टी
के
लिए
6
एयरबैग्स
व
ईएसपी
के
साथ
तमाम
सुविधाएं
शामिल
हैं।
5.
Maruti
Suzuki
Celerio
सेलेरियो
2022
में
पहली
बार
लॉन्च
हुई
है।
इसकी
कीमत
₹4,69,900
से
शुरू
होती
है।
ये
टॉल-बॉय
डिजाइन
(165
मिमी
हाइट)
से
स्पेशियस
लगती
है
और
गाड़ी
का
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
34
किमी/किग्रा
के
आसपास
है।
ग्राहक
इसे
CNG
ऑप्शन
में
भी
खरीद
सकते
हैं।
इसमें
1.0-लीटर
K10B
इंजन
(67
पीएस,
89
एनएम)
दिया
गया
है।
डायमेंशन्स
में
3,695
x
1,655
x
1,555
मिमी
और
313
लीटर
बूट
स्पेस
शामिल
हैं।
फीचर्स
में
क्लाइमेट
कंट्रोल,
7-इंच
स्क्रीन
और
सेफ्टी
के
लिए
डुअल
एयरबैग्स
के
साथ
एबीएस
शामिल
है।
English summary
Best cars under 5 lakh in india maruti s presso to celerio
Story first published: Tuesday, October 14, 2025, 16:00 [IST]