Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Toyota
Innova
सीरीज
(Crysta
और
Hycross)
सितंबर
2025
में
TKM
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
कार
बनी
है,
जिसे
9,783
नए
ग्राहकों
ने
खरीदा
है,
जो
पिछले
साल
के
मुकाबले
21%
ज्यादा
है।
इनोवा
अपने
प्रीमियम
इंटीरियर,
स्पेशियस
केबिन
और
दमदार
माइलेज
के
लिए
जानी
जाती
है।
आइए
इसकी
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
कीमत
GST
2.0
रेट
कट
के
बाद
इनोवा
सीरीज
अब
पहले
से
किफायती
हो
गई
हैं।
एक्स-शोरूम
कीमतें
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।
| मॉडल |
वेरिएंट रेंज |
एक्स-शोरूम कीमत (लाख रुपये में) |
|
इनोवा क्रिस्टा |
GX से ZX तक (7/8-सीटर) |
18.66 – 25.27 |
|
इनोवा हाइक्रॉस |
GX से ZX(O) तक (7/8-सीटर) |
18.06 – 30.83 |
लग्जरी
फीचर्स
इनोवा
क्रिस्टा:
इसमें
7-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
(एप्पल
कारप्ले/एंड्रॉयड
ऑटो
सपोर्टेड),
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
लेदर
सीट्स,
सनरूफ
(टॉप
वेरिएंट्स
में),
कीलेस
एंट्री,
पुश-बटन
स्टार्ट,
रियर
एसी
वेंट्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इंटीरियर
में
वुड
फिनिश
और
एम्बिएंट
लाइटिंग
इसे
प्रीमियम
फील
देती
है।
इनोवा
हाइक्रॉस:
इसमें
10.1-इंच
टचस्क्रीन,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
पैनोरमिक
सनरूफ,
360-डिग्री
कैमरा,
वायरलेस
चार्जिंग,
जेबीएल
साउंड
सिस्टम,
मूड
लाइटिंग,
पावर्ड
टेलगेट
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
हाइब्रिड
वेरिएंट्स
में
ईवी
मोड
के
लिए
स्पेशल
ड्राइव
मोड्स
मिलते
हैं।
दोनों
में
7/8-सीटिंग
ऑप्शन
के
साथ
थर्ड-रो
में
अच्छा
लेग
स्पेस
है,
जो
लॉन्ग
ड्राइव्स
को
आरामदायक
बनाता
है।
सेफ्टी
में
भी
5-स्टार
टोयोटा
की
सेफ्टी
कमिटमेंट
इनोवा
सीरीज
में
साफ
झलकती
है।
दोनों
मॉडल्स
में
ABS
के
साथ
EBD,
व्हीकल
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(वीएससी),
हिल
स्टार्ट
असिस्ट,
आईएसओफिक्स
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
जैसे
बेसिक
फीचर्स
स्टैंडर्ड
हैं।
इनोवा
क्रिस्टा:
इसमें
7
एयरबैग्स,
सीट
बेल्ट
रिमाइंडर्स,
ब्रेक
असिस्ट
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इनोवा
हाइक्रॉस:
इसमें
एडवांस्ड
टोयोटा
सेफ्टी
सेंस
(टीएसएस)
3.0
के
साथ
प्री-कॉलिजन
सिस्टम,
लेन
कीप
असिस्ट,
एडैप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग,
ऑटो
हाई-बीम
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इसे
BNCAP
क्रैश
टेस्ट
में
5-स्टार
रेटिंग
प्राप्त
है।
इंजन
और
परफॉर्मेंस:
पावरफुल
और
स्मूथ
इनोवा
क्रिस्टा:
इसमें
2.4-लीटर
डीजल
इंजन
मिलता
है,
जो
148
बीएचपी
का
पावर
और
360
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
ऑप्शन
मिलते
हैं।
रियर-व्हील
ड्राइव
(RWD)
सिस्टम
इसे
ऑफ-रोड
के
लिए
मजबूत
बनाता
है।
ईको
और
पावर
मोड्स
ड्राइविंग
को
कस्टमाइज
करते
हैं।
इनोवा
हाइक्रॉस:
इसमें
2.0-लीटर
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
173
बीएचपी
का
पावर
और
209
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसमें
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
(184
बीएचपी
सिस्टम
आउटपुट)
का
विकल्प
भी
मिलते
हैं।
CVT
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
यह
सिटी
राइड
के
लिए
परफेक्ट
है।
| वेरिएंट |
इंजन टाइप |
पावर आउटपुट |
ट्रांसमिशन |
|
इनोवा क्रिस्टा |
2.4L डीजल |
150PS/343Nm |
5-स्पीड MT/AT |
|
इनोवा हाईक्रॉस |
2.0L पेट्रोल |
174PS/209Nm | CVT |
|
इनोवा हाईक्रॉस |
2.0L हाइब्रिड |
186PS (कंबाइन्ड) |
e-Drive |
माइलेज
फ्यूल
एफिशिएंसी
इनोवा
की
सबसे
बड़ी
खासियतों
में
से
एक
है।
क्रिस्टा
का
एआरएआई
क्लेम्ड
लगभग
13-15.6
किमी/लीटर
और
हाइक्रॉस
का
माइलेज
हाइब्रिड
में
23.24
किमी/लीटर
तक
है।
क्यों
खरीदें
Toyota
Innova
इनोवा
सीरीज
टोयोटा
की
रिलायबिलिटी,
लो
मेंटेनेंस
और
रीसेल
वैल्यू
के
लिए
जानी
जाती
है।
क्रिस्टा
उन
लोगों
के
लिए
बेस्ट
है
जो
डीजल
पावर
और
रफ-रोड
कैपेबिलिटी
चाहते
हैं।
वहीं,
हाइक्रॉस
हाइब्रिड
लवर्स
और
टेक-फीचर्स
चाहने
वाले
फैमिलीज
के
लिए
परफेक्ट
है।
English summary
Toyota innova series record sales september hycross crysta price features mileage safety review
Story first published: Wednesday, October 15, 2025, 9:27 [IST]