Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Maruti
Suzuki
देश
की
सबसे
बड़ी
कार
निर्माता
कंपनी
है।
हाल
ही
में
हुए
GST
Cut
के
बाद
इसकी
सेल
में
और
भी
बढ़ोतरी
हुई
है।
कंपनी
ने
त्योहारी
सीजन
का
बेहतर
फायदा
उठाने
के
उद्देश्य
से
अपनी
पॉपुलर
गाड़ियों
पर
जबरदस्त
डिस्काउंच
ऑफर
किया
है।
छूट
के
साथ
उपलब्ध
गाड़ियों
वाली
लिस्ट
में
Maruti
Grand
Vitara
का
भी
नाम
शामिल
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
इसे
कितनी
छूट
पर
खरीदा
जा
सकता
है…
Maruti
Grand
Vitara
पर
बंपर
डिस्काउंट
इस
त्योहारी
सीजन
ग्रैंड
विटारा
की
खरीद
पर
बेहतर
छूट
का
लाभ
उठाया
जा
सकता
है।
कंपनी
ने
जानकारी
दी
है
कि
Nexa
Dealership
के
माध्यम
से
बिक
रही
Grand
Vitara
को
इस
दिवाली
अधिकतम
2.04
लाख
रुपये
तक
की
छूट
के
साथ
खरीदा
सकता
है।
इस
डिस्काउंट
के
अलावा
कंपनी
5
साल
की
एक्सटेंडेड
वारंटी
भी
ऑफर
कर
रही
है।
जानकारी
के
अनुसार
Maruti
Grand
Vitara
का
प्री-अपडेटेड
मॉडल
खरीदने
पर
अधिकतम
2.04
लाख
की
बचत
की
जा
सकती
है।
इसमें
40
हजार
का
डीलर
फेस्टिव
ऑफर
और
1.17
लाख
का
कैश
डिस्काउंट
शामिल
है।
वहीं,
Updated
Grand
Vitara
की
खरीद
पर
40
हजार
डीलर
फेस्टिव
ऑफर
के
साथ
62
हजार
रुपये
का
कैश
डिस्काउंट
दिया
जा
रहा
है।
दोनों
गाड़ियों
पर
5
साल
की
एक्सटेंडेड
वारंटी
भी
ऑफर
का
हिस्सा
है।
Maruti
Grand
Vitara
की
कीमत
22
सितंबर
से
लागू
हुए
GST
2.0
रेट
के
बाद
नई
ग्रैंड
विटारा
को
अब
मात्र
10.77
लाख
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
वहीं,
इसके
टॉप
स्पेक
वेरिएंट
को
आप
मात्र
19.72
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
देकर
खरीद
सकते
हैं।
कंपनी
इसे
NA
पेट्रोल
इंजन,
हाइब्रिड
इंजन
और
CNG
ऑप्शन
में
बेचती
है।
फीचर्स
और
सेफ्टी
ग्रैंड
विटारा
के
फीचर्स
इसे
सेगमेंट
की
टॉप
एसयूवी
में
से
एक
बनाते
हैं।
इंटीरियर
में
डुअल-टोन
थीम
के
साथ
सॉफ्ट-टच
मैटेरियल्स
का
इस्तेमाल
किया
गया
है,
जो
प्रीमियम
फील
देते
हैं।
इसमें
9-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
है,
जो
एपल
कारप्ले,
एंड्रॉयड
ऑटो
और
वायरलेस
कनेक्टिविटी
सपोर्ट
करता
है।
हाइयर
वेरिएंट्स
में
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
वायरलेस
चार्जर,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
सनरूफ
उपलब्ध
हैं।
सेफ्टी
के
मामले
में
6
एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा,
ABS
विथ
EBD,
ESP
और
हिल
होल्ड
असिस्ट
जैसे
फीचर्स
स्टैंडर्ड
हैं।
ALLGRIP
सिलेक्ट
AWD
सिस्टम
(कुछ
वेरिएंट्स
में)
ऑफ-रोड
क्षमता
बढ़ाता
है।
एक्सटीरियर
में
LED
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स,
17-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
डुअल-टोन
कलर
ऑप्शन
जैसे-
स्प्लेंडिड
सिल्वर
विद
मिडनाइट
ब्लैक
इसे
आकर्षक
बनाते
हैं।
इसके
अलावा,
आर्का
वेव-ग्रिल
डिजाइन
और
बॉक्सी
शेप
इसे
मॉडर्न
लुक
देते
हैं।
2025
अपडेट
में
फैंटम
ब्लैक
एडिशन
भी
लॉन्च
हुआ
है,
जो
मैट
ब्लैक
फिनिश
के
साथ
आता
है।
इंजन
स्पेसिफिकेशन
ग्रैंड
विटारा
में
तीन
मुख्य
पावरट्रेन
ऑप्शन
हैं।
ये
पेट्रोल,
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
और
CNG
पर
आधारित
हैं।
पहला,
1.5-लीटर
K15C
माइल्ड
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
(1462
सीसी)
हैं,
जो
102
बीएचपी
पावर
और
137
एनएम
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
ये
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
आता
है।
दूसरा,
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
पेट्रोल
(1490
सीसी)
है,
जो
114
बीएचपी
(कंबाइंड)
और
122
एनएम
टॉर्क
देता
हैय़
कंपनी
इसे
एकमात्र
ई-सीवीटी
गियरबॉक्स
के
साथ
बेचती
है।
तीसरा,
1.5-लीटर
CNG
इंजन
(1462
सीसी)
है,
जो
87
बीएचपी
और
121.5
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
इसे
5-स्पीड
मैनुअल
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
माइलेज
डिटेल्स
फ्यूल
एफिशिएंसी
ग्रैंड
विटारा
की
सबसे
बड़ी
ताकत
है।
ARAI
सर्टिफाइड
माइलेज
के
अनुसार,
माइल्ड
हाइब्रिड
मैनुअल
वेरिएंट
21.11
किमी/लीटर,
ऑटोमैटिक
20.58
किमी/लीटर
देता
है।
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
वेरिएंट
सबसे
बेहतर
27.97
किमी/लीटर
का
माइलेज
प्रदान
करता
है,
जो
सेगमेंट
में
बेस्ट
है।
CNG
वेरिएंट
26.6
किमी/किग्रा
माइलेज
के
साथ
आता
है।
हमारी
सलाह:
कुल
मिलाकर,
मारुति
ग्रैंड
विटारा
एक
बैलेंस्ड
पैकेज
है।
ये
स्टाइल,
परफॉर्मेंस
और
इकोनॉमी
को
जोड़ती
है।
अगर
आप
फैमिली
एसयूवी
तलाश
रहे
हैं,
तो
ये
Hyundai
Creta
या
Kia
Seltos
का
मजबूत
कॉम्पिटिटर
है।
टेस्ट
ड्राइव
लेकर
खुद
अनुभव
करें,
उसके
बाद
ही
खरीदने
का
फैसला
करें।
English summary
Maruti grand vitara festive discount offer 2025 features safety engine and mileage details
Story first published: Thursday, October 16, 2025, 12:05 [IST]