How To
oi-Ram Mohan Mishra
Fuel
Saving
Tips:
आसमान
छू
रहे
पेट्रोल-डीजल
के
दाम
और
बढ़
रहे
प्रदूषण
के
बीच
सभी
कार
ऑनर
चाहते
हैं
उनकी
गाड़ी
में
कम
ईंधन
खर्च
हो।
हमारा
ये
आर्टिकल
भी
इस
टॉपिक
पर
है।
इस
आर्टिकल
में
हम
फ्यूल
के
बिल
को
कम
करने
के
लिए
कुछ
प्रभावी
टिप्स
और
ट्रिक्स
लेकर
आए
हैं।
इनकी
मदद
से
ईंधन
का
खर्च
काफी
हद
तक
कम
होने
वाला
है।
आइए,
स्टेप-वाइज-स्टेप
प्रोसेस
पर
नजर
डालते
हैं…
1.
रेगुलर
मेंटेनेंस
अपने
वाहन
का
नियमित
रखरखाव
करें।
समय-समय
पर
इंजन
ऑयल
बदलें,
एयर
फिल्टर
साफ
करें
और
टायर
प्रेशर
चेक
करते
रहें।
सही
टायर
प्रेशर
से
फ्यूल
एफिशियंसी
को
3-4%
तक
बढ़ाया
सकता
है।
पुराने
या
खराब
स्पार्क
प्लग
को
बदलें,
क्योंकि
ये
इंजन
की
फ्यूल
एफिशियंसी
को
प्रभावित
करते
हैं।
2.
बेहतर
ड्राइविंग
तेज
रफ्तार
और
अचानक
ब्रेक
लगाने
से
बचें।
सुचारू
रूप
से
गाड़ी
चलाएं
और
स्पीड
को
स्टेबल
रखें।
क्रूज
कंट्रोल
का
उपयोग
लंबी
यात्राओं
में
करें,
क्योंकि
ये
ईंधन
की
खपत
को
कम
करता
है।
अनावश्यक
रूप
से
गाड़ी
को
आइडलिंग
पर
न
छोड़ें,
इंजन
बंद
करें
अगर
रुकने
का
समय
30
सेकंड
से
अधिक
है।
3.
वजन
और
एयरोडायनामिक्स
वाहन
में
अनावश्यक
सामान
न
रखें।
अतिरिक्त
वजन
ईंधन
की
खपत
को
बढ़ाता
है।
इसके
अलावा
गाड़ी
की
रूफ
पर
लगे
कैरियर
या
अन्य
चीजों
को
हटाएं,
क्योंकि
ये
हवा
के
प्रतिरोध
को
बढ़ाते
हैं,
जिससे
फ्यूल
एफिशियंसी
कम
हो
जाती
है।
4.
सही
ईंधन
का
उपयोग
अपने
वाहन
के
लिए
निर्माता
द्वारा
अनुशंसित
ईंधन
का
उपयोग
करें।
प्रीमियम
फ्यूल
का
उपयोग
तभी
करें
जब
यह
जरूरी
हो।
साथ
ही,
विश्वसनीय
पेट्रोल
पंप
से
ईंधन
भरवाएं
ताकि
क्वालिटी
बनी
रहे।
5.
ट्रिप
की
प्लानिंग
छोटी-छोटी
यात्राओं
को
एक
साथ
करें।
ठंडे
इंजन
से
बार-बार
गाड़ी
शुरू
करने
में
अधिक
ईंधन
खर्च
होता
है।
अगर
संभव
है,
तो
कारपूलिंग
या
पब्लिक
कन्वेंस
का
भी
यूज
किया
जा
सकता
है।
बोनस
टिप:
अधिक
गति
से
गाड़ी
चलाने
से
ईंधन
की
खपत
बढ़ती
है।
इसे
औसत
रखने
पर
भी
गाड़ी
का
माइलेज
बढ़ेगा
और
फ्यूल
की
खपत
घटेगी।
इन
उपायों
को
अपनाकर
आप
अपने
फ्यूल
बिल
में
10-20%
तक
की
बचत
कर
सकते
हैं।
छोटे-छोटे
बदलाव
और
जागरूकता
आपके
खर्च
को
कम
करने
में
बड़ी
भूमिका
निभा
सकते
हैं।
English summary
Improve car mileage and save fuel saving tips in hindi
Story first published: Thursday, October 16, 2025, 16:30 [IST]