Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Kia
India
ने
त्योहारी
सीजन
की
शुरुआत
के
साथ
अपनी
पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
कार
Carens
Clavis
EV
के
लाइनअप
का
विस्तार
करते
हुए
दो
नए
वेरिएंट-
HTX
E
और
HTX
E
[ER]
लॉन्च
किए
हैं।
इनकी
एक्स-शोरूम
कीमत
क्रमशः
₹19.99
लाख
और
₹21.99
लाख
रखी
गई
है।
किआ
इंडिया
की
ये
पहली
मेड-इन-इंडिया
इलेक्ट्रिक
कार
है,
जिसने
लॉन्च
के
बाद
से
ग्राहकों
का
अच्छा
रिस्पॉन्स
हासिल
किया
है।
फैमिली
और
युवा
पेशेवरों
के
बीच
ये
मॉडल
अपने
आकर्षक
डिजाइन,
प्रीमियम
फीचर्स
और
दमदार
परफॉर्मेंस
के
कारण
लोकप्रिय
हुआ
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
नए
वेरिएंट
में
क्या
कुछ
ऑफर
किया
गया
है..
Kia
Carens
EV
के
नए
वेरिएंट
ऑप्शन
HTX
E
वेरिएंट
में
42
kWh
बैटरी
पैक
है,
जबकि
HTX
E
[ER]
में
51.4
kWh
बैटरी
पैक
दिया
गया
है।
ये
वेरिएंट
HTK+
और
HTX
ट्रिम्स
के
बीच
पोजिशन
किए
गए
हैं।
दोनों
वेरिएंट्स
में
पहले
से
बेहतर
फीचर्स
जोड़े
गए
हैं,
जिनमें
पैनोरमिक
सनरूफ,
सभी
तीन
रो
में
LED
लैम्प्स,
सभी
विंडो
के
लिए
ऑटो
अप/डाउन
फंक्शन,
ECM
रूम
मिरर,
वायरलेस
चार्जर
और
टू-टोन
स्टीयरिंग
व्हील
(टिल्ट
और
टेलिस्कोपिक
एडजस्टमेंट)
जैसे
फीचर्स
शामिल
हैं।
क्लैविस
ईवी
के
इंटीरियर
को
और
भी
प्रीमियम
बनाया
गया
है।
इसमें
सीट
बैक
फोल्डिंग
टेबल,
एयर
प्यूरीफायर
विद
वायरस
प्रोटेक्शन,
लेदरेट
सीट्स,
मल्टी-कलर
मूड
लाइटिंग
और
सोलर
ग्लास
जैसी
सुविधाएं
दी
गई
हैं,
जो
हर
सफर
को
आरामदायक
और
आधुनिक
अनुभव
देती
हैं।
मोटर
और
चार्जिंग
Carens
Clavis
EV
को
99
kW
और
126
kW
मोटर
से
पावर
मिलती
है,
जो
255
Nm
टॉर्क
जनरेट
करती
है।
ये
दो
बैटरी
विकल्पों-
51.4
kWh
(490
किमी
रेंज
और
42
kWh
(404
किमी
रेंज)
के
साथ
आती
है।
साथ
ही
इसमें
फास्ट
चार्जिं
की
सुविधा
है,
जिससे
बैटरी
को
10%
से
80%
तक
सिर्फ
39
मिनट
में
चार्ज
किया
जा
सकता
है।
फीचर्स
और
वेरिएंट
ऑप्शन
Kia
Carens
Clavis
EV
कुल
18
एडवांस्ड
फीचर्स
से
लैस
है,
जिनमें
6
एयरबैग,
ESC,
Hill
Start
Assist
Control
और
कई
अन्य
सेफ्टी
पीचर्स
शामिल
हैं।
इन
नए
वेरिएंट्स
के
साथ
अब
Carens
Clavis
EV
कुल
6
ट्रिम्स
में
उपलब्ध
है।
इसमें
HTK+,
HTX
E,
HTX,
HTX
E
[ER],
HTX
[ER]
और
HTX+
[ER]
शामिल
हैं।
किआ
इंडिया
अपने
EV
ग्राहकों
के
लिए
एक
मजबूत
सपोर्ट
सिस्टम
भी
तैयार
कर
रही
है,
जिसमें
K-Charge
प्लेटफॉर्म
के
जरिए
11,000
से
ज्यादा
चार्जिंग
पॉइंट्स,
रूट
प्लानिंग
और
रियल-टाइम
चार्जर
अवेलेबिलिट
जैसी
सुविधाएं
दी
जा
रही
हैं।
इसके
अलावा,
देशभर
में
250
से
ज्यादा
EV-रेडी
वर्कशॉप्स
और
100
से
अधिक
डीलरशिप्स
पर
DC
फास्ट
चार्जर
उपलब्ध
हैं।
कंपनी
ने
क्या
कहा?
किआ
इंडिया
के
सीनियर
वाइस
प्रेसिडेंट
और
नेशनल
हेड
(सेल्स
एंड
मार्केटिंग)
अतुल
सूद
ने
कहा,
“हम
त्योहारी
सीजन
में
अपने
ग्राहकों
के
लिए
Carens
Clavis
EV
के
नए
वेरिएंट्स
पेश
करते
हुए
बेहद
उत्साहित
हैं।
हमारे
पहले
मेड-इन-इंडिया
ईवी
को
मार्केट
से
शानदार
रिस्पॉन्स
मिला
है
और
इसी
पॉजिटिव
फीडबैक
ने
हमें
नए
ट्रिम्स
लॉन्च
करने
के
लिए
इंस्पायर
किया।
हमारा
लक्ष्य
है
कि
इलेक्ट्रिक
मोबिलिटी
को
ज्यादा
लोगों
तक
पहुंचाया
जाए
और
हर
सफर
को
खास
बनाया
जाए।”
English summary
Kia carens clavis ev htx e htx e er launch price features battery motor and range details
Story first published: Thursday, October 16, 2025, 18:05 [IST]