Off Beat
oi-Adarsh Kumar
क्रिकेटर
केएल
राहुल
ने
एक
नई
MG
M9
लग्जरी
इलेक्ट्रिक
कार
खरीदी
है।
वह
इस
इलेक्ट्रिक
MPV
के
मालिक
बनने
वाले
पहले
भारतीय
क्रिकेटर
भी
बन
गए
हैं
।
राहुल
ने
हाल
ही
में
अपने
घर
पर
इस
कार
की
डिलीवरी
ली,
जिसकी
तस्वीरें
और
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
हैं।
KL
राहुल
ने
अपनी
MG
M9
के
लिए
मेटल
ब्लैक
कलर
में
चुना
है,
जो
इस
कार
के
तीन
उपलब्ध
शेड्स
(पर्ल
लस्टर
व्हाइट,
मेटल
ब्लैक
और
कंक्रीट
ग्रे)
में
से
एक
है।
वीडियो
में
उन्हें
अपार्टमेंट
की
अंडरग्राउंड
पार्किंग
में
कार
का
कवर
हटाते
और
इसे
अनवील
करते
देखा
गया
है।
आइए
इस
Luxury
Electric
MPV
की
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
MG
M9
की
कीमत
MG
M9
“Presidential
Limo”
वेरिएंट
की
एक्स-शोरूम
कीमत
69.90
लाख
रुपये
है,
जबकि
ऑन-रोड
कीमत
करीब
73.75
लाख
रुपये
तक
पहुंचती
है
।
यह
मॉडल
MG
Select
डीलरशिप्स
के
जरिए
बेचा
जा
रहा
है
और
भारत
में
ब्रांड
का
सबसे
प्रीमियम
इलेक्ट्रिक
MPV
है।
बैटरी
और
रेंज
MG
M9
में
90
kWh
का
बैटरी
पैक
दिया
गया
है,
जो
MIDC
सर्टिफिकेशन
के
अनुसार
एक
बार
फुल
चार्ज
में
लगभग
548
किमी
तक
की
रेंज
देता
है।
इसका
इलेक्ट्रिक
मोटर
242
bhp
की
पावर
और
350
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
यह
EV
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
आती
है।
यह
मल्टीपल
ड्राइविंग
मोड्स
(इको,
नॉर्मल,
स्पोर्ट)
और
रीजेन
ब्रेकिंग
के
साथ
उपलब्ध
है।
DC
फास्ट
चार्जिंग
की
मदद
से
MG
M9
को
30%
से
80%
तक
सिर्फ
30
मिनट
में
चार्ज
किया
जा
सकता
है,
जबकि
11
kW
AC
चार्जर
से
इसे
लगभग
10
घंटे
में
पूरी
तरह
चार्ज
किया
जा
सकता
है।
VIDEO
Credit:
voompla
फीचर्स
और
इंटीरियर
MG
M9
का
इंटीरियर
लग्जरी
बेडरूम
से
कम
नहीं
है।
इस
7-सीटर
MPV
में
दूसरी
रो
की
कैप्टन
सीट्स
16-वे
इलेक्ट्रिक
एडजस्टमेंट,
हीटिंग,
वेंटिलेशन,
8
मसाज
फंक्शन्स
और
फोल्ड-आउट
ऑटोमन
के
साथ
आती
हैं।
फ्रंट
में
12-वे
पावर्ड
ड्राइवर
सीट
मिलता
है।
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
12.3-इंच
टचस्क्रीन,
7-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
13-स्पीकर
प्रीमियम
साउंड
सिस्टम
(सबवूफर
और
एम्पलीफायर
सहित)
के
साथ
वायरलेस
एप्पल
कारप्ले/एंड्रॉयड
ऑटो
सपोर्ट,
डुअल
पैनोरमिक
सनरूफ,
64-कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग,
थ्री-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वायरलेस
चार्जर,
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रिक
स्लाइडिंग
डोर,
V2L
(व्हीकल-टू-लोड)
और
V2V
(व्हीकल-टू-व्हीकल)
फंक्शन
के
साथ
फ्रंक
स्टोरेज
जैसी
सुविधाएं
मिलती
हैं।
सेफ्टी
MG
M9
में
7
एयरबैग,
360-डिग्री
कैमरा,
ABS+EBD,
ADAS
तकनीक,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम,
हिल
होल्ड
असिस्ट
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
यह
5-स्टार
यूरो
NCAP
और
ANCAP
रेटिंग
से
लैस
MPV
है।
कुल
मिलाकर
देखें,
तो
KL
राहुल
की
नई
MG
M9
कार,
न
केवल
उनके
लग्जरी
टेस्ट
को
हाइलाइट
करती
है,
बल्कि
भारत
में
EV
एडॉप्शन
को
बढ़ावा
देने
वाली
एक
मिसाल
भी
है।
अगर
आप
भी
ऐसी
प्रीमियम
EV
की
तलाश
में
हैं,
तो
MG
सिलेक्ट
शोरूम्स
पर
विजिट
करें।
English summary
Kl rahul buys mg m9 electric car price range features images viral video
Story first published: Friday, October 17, 2025, 10:36 [IST]