Mahindra
अपनी
Electric
SUV
रेंज
को
मजबूत
करने
जा
रही
है।
कंपनी
की
तीसरी
बॉर्न-इलेक्ट्रिक
एसयूवी
Mahindra
XEV
9S
कल
27
नवंबर
2025
को
बेंगलुरु
में
‘स्क्रीम
इलेक्ट्रिक’
इवेंट
के
दौरान
भारत
में
लॉन्च
हो
जाएगी।
ये
भारत
की
पहली
मेनस्ट्रीम
7-सीटर
इलेक्ट्रिक
एसयूवी
होगी,
जो
XUV700
के
इलेक्ट्रिक
विकल्प
के
रूप
में
पेश
की
जाएगी।
INGLO
प्लेटफॉर्म
पर
बनी
यह
एसयूवी
फैमिली-ओरिएंटेड
डिजाइन
के
साथ
स्पेस,
सॉफिस्टिकेशन
और
परफॉर्मेंस
का
परफेक्ट
ब्लेंड
ऑफर
करेगी।
लॉन्च
के
साथ
ही
कीमतें
भी
घोषित
होंगी,
जो
अनुमानित
रूप
से
21
लाख
से
30
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
रह
सकती
हैं।
आइए,
इससे
संबंधित
अब
तक
सामने
आई
डिटेल्स
पर
एक
नजर
डालते
हैं…
डिजाइन
डिटेल
XEV
9S
का
डिजाइन
XUV700
से
इंस्पायर्ड
है,
लेकिन
इलेक्ट्रिक
फोकस
के
कारण
अधिक
एयरोडायनामिक
और
प्रीमियम
लुक
मिलता
है।
फ्रंट
में
स्लिम
LED
DRLs
के
साथ
फुल-विड्थ
लाइटबार,
स्प्लिट
हेडलैंप्स
और
नया
बटरफ्लाई
लोगो
है।
साइड
प्रोफाइल
में
फ्लश
डोर
हैंडल्स,
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स
और
साइड
स्कर्ट्स
नजर
आते
हैं।
रियर
में
स्मोक्ड
LED
टेललाइट्स
और
क्लीनर
सर्फेसेज
हैं।
लंबाई
करीब
4.8
मीटर
रखी
गई
है,
जो
XUV700
से
थोड़ी
ज्यादा
है,
ताकि
थर्ड
रो
में
बेहतर
स्पेस
मिले।
ये
6
या
7-सीटर
कॉन्फिगरेशन
में
उपलब्ध
हो
सकती
है,
जिसमें
स्लाइडिंग
एंड
रिक्लाइनिंग
सीट्स
पहली
और
दूसरी
रो
में
हैं।
फ्लैट-फ्लोर
डिजाइन
से
थर्ड
रो
एक्सेस
आसान
हो
जाता
है।
इंटीरियर
इसका
केबिन
टेक-रिच
है,
जो
XEV
9e
से
काफी
मिलता-जुलता
है।
ट्रिपल-स्क्रीन
केबिन
में
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
सेंट्रल
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन
और
पैसेंजर
स्क्रीन
शामिल
हैं।
रियर
पैसेंजर
एंटरटेनमेंट
के
लिए
BYOD
स्टाइल
स्क्रीन
होल्डर्स
हैं।
अन्य
फीचर्स
में
मैसिव
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
एंड
पावर्ड
फ्रंट
सीट्स,
मल्टी-कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग,
हार्मन
कार्डन
ऑडियो
सिस्टम,
हेड-अप
डिस्प्ले,
ग्रूव
मी
मोड,
रिमोट
पार्किंग,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
मल्टीपल
वायरलेस
चार्जर्स
और
कनेक्टेड
कार
टेक
शामिल
हैं।
‘बॉस
मोड’
फंक्शन
से
फ्रंट
पैसेंजर
सीट
आगे
सरकाकर
सेकंड
रो
में
ज्यादा
लेगरूम
मिलेगा।
ड्राइवर
सीट
में
तीन
मेमोरी
प्रीसेट्स
हैं।
बूट
स्पेस
डुअल-कार्गो
एरिया
के
साथ
बढ़ाया
गया
है
और
रियर
AC
वेंट्स
कम्फर्ट
बढ़ाते
हैं।
सेफ्टी
फीचर्स
में
लेवल-2
ADAS,
मल्टीपल
एयरबैग्स,
ABS
विथ
EBD,
ESP,
360-डिग्री
कैमरा,
TPMS
और
फ्रंट-रियर
पार्किंग
सेंसर्स
हैं।
बैटरी,
मोटर
और
रेंज
पावरट्रेन
की
बात
करें,
तो
XEV
9S
में
दो
बैटरी
पैक
ऑप्शन-
59
kWh
और
79
kWh
LFP
बैटरी
है।
पहली
231
PS
पावर
और
542
km
रेंज
(MIDC)
देगी,
जबकि
दूसरी
286
PS
पावर
के
साथ
380
Nm
टॉर्क
और
656
km
रेंज
ऑफर
करेगी।
दोनों
में
RWD
सेटअप
स्टैंडर्ड
है,
AWD
बाद
में
आ
सकता
है।
चार्जिंग
के
लिए
फास्ट
चार्जिंग
सपोर्ट
मिलेगा।