इंडियन
ऑटोमोबाइल
मार्केट
में
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
वाली
गाड़ियां
सबसे
ज्यादा
पॉपुलर
हो
रही
हैं।
ये
इंजन
न
केवल
बेहतर
प्रदर्शन
और
पावर
देते
हैं,
बल्कि
फ्यूल
एफिशियंसी
का
भी
संतुलन
बनाए
रखते
हैं।
2025
में,
जीएसटी
कटौती
के
बाद
ये
कारें
और
भी
किफायती
हो
गई
हैं।
ऐसे
में
हम
आपके
लिए
Turbo-Petrol
इंजन
के
साथ
आने
वाली
सस्ती
कारों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
इसमें
Maruti
Suzuki
Fronx
से
लेकर
Hyundai
Venue
तक
का
नाम
शामिल
है।
Skoda
Kylaq
स्कोडा
कायलक
को
7.89
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इसका
1.0-लीटर
TSI
टर्बो
इंजन
116
पीएस
और
178
एनएम
देता
है,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटो
के
साथ
19-20
किमी/लीटर
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
कायलाक
का
डिजाइन
कुशाक
से
इंस्पायर्ड
है।
फीचर्स
में
10-इंच
टचस्क्रीन,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
6
एयरबैग
और
5-स्टार
BNCAP
रेटिंग
हैं।
ड्राइविंग
डायनामिक्स
शानदार
हैं।
स्मूथ
हैंडलिंग
और
रिफाइंड
इंजन
इसे
ज्यादा
बेहतर
बनाते
हैं।
ये
प्रीमियम
फील
वाली
किफायती
कार
है,
लेकिन
मारुति
जैसी
सर्विस
नेटवर्क
की
कमी
के
चलते
कम
ग्राहकों
तक
पहुंचती
है।
Maruti
Fronx
मारुति
की
ये
SUV
क्रॉसओवर
डिजाइन
के
साथ
आती
है,
जो
बलेनो
प्लेटफॉर्म
पर
बनी
है।
इसका
बेस
टर्बो
वेरिएंट
(डेल्टा
प्लस)
मात्र
8.92
लाख
की
एक्स-शोरूम
कीमत
पर
उपलब्ध
है।
1.0-लीटर
बूस्टरजेट
टर्बो
इंजन
100
पीएस
पावर
और
148
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
एएमटी
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है।
माइलेज
20-22
किमी/लीटर
है।
फ्रॉन्क्स
की
खासियत
इसका
स्लीक
डिजाइन,
190
एमएम
ग्राउंड
क्लीयरेंस
और
नेक्सा
प्रीमियम
फील
है।
इसमें
9-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो,
6
एयरबैग
और
क्रूज
कंट्रोल
जैसे
फीचर्स
हैं।
शहर
में
आसान
मैन्यूवरिंग
और
हाईवे
पर
रेस्पॉन्सिव
एक्सीलरेशन
इसे
किफायती
ऑप्शन
बनाता
है।
Mahindra
XUV
3XO
इसके
टर्बो-पेट्रोल
बेस
वेरिएंट
(MX2)
की
कीमत
7.99
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है,
जो
टॉप
AX7L
में
14.40
लाख
तक
पहुंचती
है।
ग्राहक
इसे
दो
इंजन
ऑप्शन-
1.2-लीटर
mStallion
(110
पीएस/200
एनएम)
और
1.2-लीटर
TGDI
(130
पीएस/230
एनएम)
के
साथ
खरीद
सकते
हैं,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
एएमटी
के
साथ
उपलब्ध
है।
माइलेज
18-20
किमी/लीटर
के
करीब
है।
XUV
3XO
की
ताकत
इसका
बोल्ड
डिजाइन,
201
एमएम
ग्राउंड
क्लीयरेंस
और
सेगमेंट-लीडिंग
फीचर्स
हैं।
इसमें
लेवल-2
एडास,
पैनोरमिक
सनरूफ,
10.25-इंच
डुअल
स्क्रीन
और
डॉल्बी
एटमॉस
साउंड
सिस्टम
शामिल
है।
सेफ्टी
में
5-स्टार
ग्लोबल
एनकैप
रेटिंग,
6
एयरबैग
और
ESP
शामिल
हैं।