Top-5 Cheapest Cars With 360 Degree Camera Under 10 Lakh | 25 KM Mileage वाली बेस्ट कारें


Top-5
Cheapest
Cars
With
360
Degree
Camera:

अगर
आप
एक
ऐसी
कार
की
तलाश
में
हैं,
जो
पार्किंग
को
आसान
बनाए
और
बेहतरीन
सेफ्टी
फीचर्स
से
लैस
हो,
तो
360
डिग्री
कैमरा
वाली
कारें
बेस्ट
चॉइस
हैं।
बाजार
में
ऐसी
कई
बजट
फ्रेंडली
कारें
उपलब्ध
हैं,
जो
360
डिग्री
कैमरा
फीचर
के
साथ
आती
हैं।
आइए
हम
यहां
ऐसी
टॉप-5
कारों
की
कीमत
और
खासियत
बताते
हैं।

1.
Nissan
Magnite

निसान
मैग्नाइट
2025
मॉडल
की
एक्स-शोरूम
कीमत
5.62
लाख
से
लेकर
10.76
लाख
रुपये
के
बीच
है,
जो
इसे
सबसे
किफायती
360
डिग्री
कैमरा
वाली
SUV
बनाती
है।
इसका
1-लीटर
पेट्रोल
इंजन
नैचुरली
एस्पिरेटेड
और
टर्बो
वेरिएंट
में
आता
है,
जो
99bhp
का
बीएचपी
पावर
और
96
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।

माइलेज
की
बात
करें
तो
पेट्रोल
मैनुअल
में
19.4
से
19.9
किमी/लीटर
तक
मिलता
है,
जबकि
ऑटोमैटिक
में
17.9
किमी/लीटर
है।
इसके
हाई
वेरिएंट्स
टेक्ना
में
360
डिग्री
कैमरा
है,
जो
बर्ड्स
आई
व्यू
के
साथ
टॉप,
फ्रंट
और
साइड
व्यू
देता
है,
हालांकि
लो-लाइट
में
थोड़ा
ग्रेनी
हो
सकता
है।
इसके
अलावा
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
रियर
AC
वेंट्स,
एयर
प्यूरीफायर,
क्रूज
कंट्रोल
और
6
एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
भी
मिलते
हैं।
ग्लोबल
NCAP
की
5-स्टार
रेटिंग
इसे
सेफ
बनाती
है,
जबकि
208
एमएम
ग्राउंड
क्लीयरेंस
ऑफ-रोड
ड्राइविंग
के
लिए
परफेक्ट
है।

2.
Tata
Nexon

टाटा
नेक्सॉन
2025
का
एक्स-शोरूम
प्राइस
7.32
लाख
से
14.05
लाख
रुपये
के
बीत
है।
इसका
1.2-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
और1.5-लीटर
डीजल
इंजन
के
ऑप्शन
मिलते
हैं।
डीजल
मैनुअल
का
माइलेज
23.23
किमी/लीटर
और
ऑटोमैटिक
का
24.08
किमी/लीटर
तक
है।
जबकि
पेट्रोल
मोड
में
माइलेज
17.44
किमी/लीटर
मिलता
है।

Tata Nexon

इसके
क्रिएटिव
वेरिएंट
से
ऊपर
360
डिग्री
कैमरा
उपलब्ध
है,
जो
3D/2D
व्यू
के
साथ
टचस्क्रीन
पर
शो
होता
है
और
इंडिकेटर
पर
मिरर
कैमरा
एक्टिवेट
होता
है।
इसके
अलावा
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो/एप्पल
कारप्ले,
पैनोरमिक
सनरूफ,
JBL
साउंड
सिस्टम,
लेवल-1
ADAS
(इमरजेंसी
ब्रेकिंग)
और
6
एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
भारत
NCAP
की
5-स्टार
रेटिंग
इसे
फैमिली
कार
के
तौर
पर
आइडियल
बनाती
है।

3.
Maruti
Suzuki
Dzire

मारुति
सुजुकी
डिजायर
2025
मॉडल
की
कीमत
6.26
लाख
से
9.31
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
है।
इसमें
1.2-लीटर
पेट्रोल
और
सीएनजी
इंजन
ऑप्शन
उपलब्ध
है।
इसका
माइलेज
पेट्रोल
मैनुअल
में
24.79
किमी/लीटर,
ऑटोमैटिक
में
25.71
किमी/लीटर
और
CNG
33.73
किमी/किग्रा
तक
है।

Maruti Suzuki Dzire

इसके
टॉप-स्पेक
ZXI
प्लस
वेरिएंट
में
360
डिग्री
कैमरा
है,
जो
2D/3D
व्यू
के
साथ
लो-लाइट
में
क्लियर
फीड
देता
है
और
टाइट
पार्किंग
में
मदद
करता
है।
इसके
अलावा
9-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
कनेक्टिविटी,
सिंगल-पेन
सनरूफ,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वायरलेस
चार्जर
और
6
एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
भी
हैं।
रियर
AC
वेंट्स
और
हाई
ग्राउंड
क्लीयरेंस
इसे
सिटी
ड्राइविंग
के
लिए
परफेक्ट
बनाते
हैं।

4.
Tata
Altroz

टाटा
अल्ट्रोज
2025
की
प्राइस
रेंज
6.30
लाख
से
10.51
लाख
रुपये
है।
इसमें
1.2-लीटर
पेट्रोल
और
डीजल
इंजन
के
ऑप्शन
मिलते
हैं।
माइलेज
की
बात
करें,
तो
डीजल
मॉडल
हाईवे
पर
18
किमी/लीटर
और
पेट्रोल
मॉडल
15-16
किमी/लीटर
तक
ऑफर
करता
है।

इसके
क्रिएटिव
वेरिएंट
से
360
डिग्री
कैमरा
की
शुरूआत
होती
है,
जो
बेहतर
फीड
देता
है
और
लो-लाइट
में
अच्छा
परफॉर्म
करता
है।
इसके
अलावा
डुअल
10.25-इंच
स्क्रीन्स,
वायरलेस
कनेक्टिविटी,
सनरूफ,
एम्बिएंट
लाइटिंग,
क्रूज
कंट्रोल,
8-स्पीकर
साउंड
सिस्टम
और
345-लीटर
बूट
स्पेस
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

5.
Hyundai
Venue

हुंडई
वेन्यू
2025
का
एक्स-शोरूम
प्राइस
7.90
लाख
से
लेकर
15.69
लाख
रुपये
के
बीच
है।
इसमें
1.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल/1.2-लीटर
पेट्रोल/1.5-लीटर
डीजल
इंजन
ऑप्शन
शामिल
है।
इसका
ARAI
माइलेज
17.9
से
20.99
किमी/लीटर
तक
है।

इसके
टॉप
वेरिएंट
में
360
डिग्री
कैमरा
3D
मोड
के
साथ
आता
है,
जो
थर्ड-पर्सन
व्यू
देता
है
और
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटर
इंडिकेटर
पर
एक्टिवेट
होता
है।
इसमें
पावर्ड
फ्रंट
सीट्स,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
ADAS,
सनरूफ,
वायरलेस
चार्जर,
कूल्ड
ग्लवबॉक्स
और
रियर
AC
वेंट्स
जैसे
फीचर्स
हैं।

SHARE :

Leave a Comment