Tata
Sierra
लंबे
इंतजार
के
बाद
इंडियन
मार्केट
में
आ
गई
है।
ये
मिड-साइज
एसयूवी
न
केवल
अपनी
रेट्रो-मॉडर्न
डिजाइन
से
दिल
जीतेगी,
बल्कि
इसमें
कई
ऐसे
फीचर्स
हैं,
जो
टाटा
मोटर्स
के
लिए
बिल्कुल
नए
हैं।
अपने
इस
आर्टिकल
में
5
ऐसे
ही
फीचर्स
की
डिटेल
लेकर
आए
हैं,
जो
टाटा
मोटर्स
अपनी
किसी
कार
में
पहली
बार
ऑफर
कर
रही
है।
आइए,
इनके
बारे
में
जानते
हैं…
1.
ट्रिपल-स्क्रीन
सेटअप
टाटा
मोटर्स
द्वारा
सिएरा
में
पहली
बार
एडवांस्ड
ट्रिपल-स्क्रीन
लेआउट
पेश
किया
गया
है।
ये
सेटअप
तीन
12.3-इंच
की
स्क्रीन
पर
आधारित
है।
इसमें
एक
डिजिटल
ड्राइवर
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
दूसरी
सेंट्रल
इंफोटेनमेंट
टचस्क्रीन
और
तीसरी
फ्रंट
पैसेंजर
डिस्प्ले।
ड्राइवर
को
स्पीड,
नेविगेशन
और
वाहन
स्टेटस
की
जानकारी
मिलती
है,
जबकि
सेंट्रल
स्क्रीन
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो,
एपल
कारप्ले,
कनेक्टेड
कार
फीचर्स
और
बिल्ट-इन
ऐप्स
को
सपोर्ट
करती
है।
पैसेंजर
स्क्रीन
से
को-ड्राइवर
अपना
एंटरटेनमेंट
कंट्रोल
कर
सकता
है।
2.
साउंडबार
के
साथ
JBL
ऑडियो
सिस्टम
म्यूजिक
लवर्स
के
लिए
टाटा
सिएरा
में
12-स्पीकर
JBL
साउंड
सिस्टम
डॉल्बी
एटमॉस
के
साथ
आ
रहा
है,
जो
टाटा
की
किसी
भी
कार
में
पहली
बार
है।
इसमें
खास
बात
है
डैशबोर्ड
पर
इंटीग्रेटेड
साउंडबार,
जो
सेंटर
एसी
वेंट्स
के
नीचे
प्लेस
किया
गया
है।
ये
साउंडबार
वाइडर
और
इमर्सिव
साउंडस्टेज
क्रिएट
करता
है।
JBL
का
ये
सिस्टम
डोर
स्पीकर्स,
सबवूफर
और
ट्वीटर्स
से
लैस
है,
जो
3D
साउंड
इफेक्ट
देता
है।
3.
एडजस्टेबल
अंडर-थाई
सपोर्ट
और
एक्सटेंडेबल
सन
वाइजर्स
एडजस्टेबल
अंडर-थाई
सपोर्ट
और
एक्सटेंडेबल
सन
वाइजर्स
दोनों
टाटा
के
लिए
पहली
बार
हैं।
अंडर-थाई
सपोर्ट
फ्रंट
सीट्स
(ड्राइवर
और
पैसेंजर)
के
लिए
है,
जो
सीट
बेस
को
मैनुअली
एक्सटेंड
करने
देता
है।
दूसरी
तरफ,
सन
वाइजर्स
एक्सटेंडेबल
हैं,
जिनमें
लोअर
पैनल
एक्स्ट्रा
है।
इन्हें
बाहर
खींचकर
सन
रेज
को
अच्छी
तरह
से
ब्लॉक
किया
जा
सकता
है।
4.
ऑक्सीलियरी
टेल
लैंप्स
रात
के
समय
या
कम
रोशनी
वाले
इलाकों
में
बैकअप
लेते
वक्त
सेफ्टी
जरूरी
है
और
सिएरा
में
ऑक्सीलियरी
टेल
लैंप्स
दिए
गए
है।
ये
सेकेंडरी
लाइट्स
पावर्ड
टेलगेट
खुलने
पर
ऑटोमैटिक
एक्टिवेट
हो
जाती
हैं।
कनेक्टेड
एलईडी
टेल
लैंप
स्ट्रिप
के
अलावा
ये
एक्स्ट्रा
लाइट्स
आने
वाले
ट्रैफिक
को
बेहतर
विजिबिलिटी
देती
हैं।
5.
नया
1.5-लीटर
tGDi
पेट्रोल
इंजन
सिएरा
में
नया
1.5-लीटर
tGDi
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
डेब्यू
कर
रहा
है,
जो
टाटा
के
पेट्रोल
लाइनअप
में
पहला
है।
2023
ऑटो
एक्सपो
में
शोकेस
हुआ
ये
इंजन
170
पीएस
पावर
और
280
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
6-स्पीड
मैनुअल
या
7-स्पीड
डीसीटी
ऑटोमैटिक
से
जुड़कर
ये
बेहतर
परफॉरमेंस
देने
में
सक्षम
होगा।