Toyota
India
ने
अपनी
पॉपुलर
मिडसाइज
एसयूवी
Urban
Cruiser
Hyryder
के
11,529
यूनिट
रिकॉल
किए
हैं।
ये
रिकॉल
20
नवंबर
2025
को
जारी
किया
गया,
जिसमें
दिक्कत
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
में
लगे
एनालॉग
फ्यूल
गेज
की
खराबी
है।
कंपनी
के
अनुसार,
कुछ
खास
परिस्थितियों
में
फ्यूल
गेज
टैंक
में
फ्यूल
की
सही
मात्रा
नहीं
दिखा
पाता,
जिससे
लो
फ्यूल
वार्निंग
लैंप
जलने
में
देरी
हो
सकती
है।
Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder
में
क्या
दिक्कत
आई?
इससे
ड्राइवर
को
कम
ईंधन
की
वार्निंग
नहीं
मिल
पा
रही
और
इंजन
अचानक
बंद
(स्टॉल)
हो
सकता
है,
जो
सड़क
पर
असुरक्षा
पैदा
कर
सकता
है।
प्रभावित
मॉडल
9
दिसंबर
2024
से
29
अप्रैल
2025
के
बीच
बनाए
गए
हैं।
ये
समस्या
केवल
गैसोलीन
वेरिएंट्स
को
प्रभावित
करती
है,
जहां
एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
फिटेड
है।
डिजिटल
क्लस्टर
से
लैस
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
वेरिएंट्स
में
कोई
दिक्कत
नहीं
है।
ये
रिकॉल
हाल
ही
में
मारुति
सुजुकी
द्वारा
अपनी
ग्रैंड
विटारा
के
लिए
जारी
किए
गए
रिकॉल
से
जुड़ा
हुआ
लग
रहा
है।
ग्रैंड
विटारा
और
हायराइडर
दोनों
ही
टोयोटा-मारुति
के
शेयर्ड
प्लेटफॉर्म
पर
बने
हैं
और
गुजरात
के
खरदे
प्लांट
में
एक
ही
फैक्ट्री
से
उत्पादित
होते
हैं।
मारुति
ने
39,506
यूनिट्स
को
उसी
फ्यूल
गेज
समस्या
के
लिए
रिकॉल
किया
है,
जो
दिसंबर
2024
से
अप्रैल
2025
के
बीच
बनी
हैं।
SIAM
ने
की
पुष्टि
दोनों
मॉडल्स
में
कॉम्बिनेशन
मीटर
(इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर)
का
कंपोनेंट
समान
है,
इसलिए
ये
दिकक्त
एक-दूसरे
को
प्रभावित
करती
है।
सोसाइटी
ऑफ
इंडियन
ऑटोमोबाइल
मैन्युफैक्चरर्स
(SIAM)
की
वेबसाइट
पर
उपलब्ध
जानकारी
के
मुताबिक,
“कुछ
कंडीशन
में
फ्यूल
गेज
टैंक
में
फ्यूल
का
सही
लेवल
नहीं
दिखा
सकता।
इससे
डिजाइन
थ्रेशोल्ड
से
नीचे
फ्यूल
होने
पर
भी
लो
फ्यूल
लैंप
नहीं
जलता,
जिससे
इंजन
नो-फ्यूल
कंडीशन
में
बंद
हो
सकता
है।”
कीमत
और
खासियत
टोयोटा
हायराइडर
भारतीय
बाजार
में
एक
मजबूत
विकल्प
के
रूप
में
उभरी
है,
जो
हाइब्रिड
टेक्नोलॉजी
के
साथ
फ्यूल
एफिशियंसी
और
परफॉर्मेंस
का
संतुलन
प्रदान
करती
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
10.94
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होकर
टॉप
वेरिएंट
में
19.76
लाख
रुपये
तक
जाती
है।
ये
एसयूवी
ह्यूंडई
क्रेटा,
किआ
सेल्टोस,
होंडा
इलिवेट,
स्कोडा
कुशाक,
फोक्स
वैगन
टाइगुन
और
मारुति
की
ही
ग्रैंड
विटारा
से
मुकाबला
करती
है।
हायराइडर
को
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
(माइल्ड
हाइब्रिड),
1.5-लीटर
पेट्रोल-सीएनजी
और
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
पावरट्रेन
के
साथ
बेचा
जाता
है,
जो
अधिकतम
27
किमी/लीटर
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
इसके
अलावा,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स,
अलॉय
व्हील्स,
एलईडी
हेडलैंप्स,
9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
और
360-डिग्री
कैमरा
जैसे
फीचर्स
इसे
आकर्षक
बनाते
हैं।
क्या
पैसे
लगेंगे?
रिकॉल
प्रक्रिया
पूरी
तरह
मुफ्त
है।
टोयोटा
प्रभावित
ग्राहकों
को
सीधे
संपर्क
करेगी
और
नजदीकी
अधिकृत
डीलरशिप
पर
वाहन
का
निरीक्षण
कराएगी।
यदि
कॉम्बिनेशन
मीटर
खराब
पाया
गया,
तो
इसे
तुरंत
बदल
दिया
जाएगा।
ग्राहक
टोयोटा
भारत
की
आधिकारिक
वेबसाइट
toyotabharat.com/q-service/safety-recall/
पर
जाकर
खुद
भी
चेक
कर
सकते
हैं।