इंडियन
टू-व्हीलर
मार्केट
में
350
सीसी
सेगमेंट
उन
राइडर्स
के
लिए
परफेक्ट
है,
जो
क्लासिक
स्टाइल,
अच्छी
परफॉर्मेंस
और
किफायती
दाम
में
एडवेंचर
बाइक
चाहते
हैं।
GST
Cut
के
बाद
ये
बाइक्स
और
सस्ती
हो
गई
हैं।
ऐसे
में
हम
आपके
लिए
देश
की
3
सबसे
सस्ती
350
सीसी
मोटरसाइकिल
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं..
Royal
Enfield
Hunter
350
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
रॉयल
एनफील्ड
हंटर
350
है।
ये
रॉयल
एनफील्ड
की
सबसे
सस्ती
350
सीसी
बाइक
है,
जिसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
₹1.37
लाख
से
शुरू
होती
है।
इसमें
एलईडी
हेडलाइट,
स्लिप-असिस्ट
क्लच,
यूएसबी
टाइप-सी
चार्जिंग
पोर्ट
और
रिवाइज्ड
रियर
सस्पेंशन
मिलते
हैं।
इसका
349
सीसी
एयर-ऑयल
कूल्ड
इंजन
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
20.2
बीएचपी
पावर
और
27
एनएम
टॉर्क
देता
है।
माइलेज
करीब
36
किमी/लीटर
(एआरएआई)
के
करीब
है।
वजन
सिर्फ
181
KG
है,
जो
इसे
लाइटवेट
और
शहर
की
ट्रैफिक
में
आसान
बनाता
है।
हैंडलिंग
शार्प
है
और
डुअल-चैनल
एबीएस
सेफ्टी
प्रदान
करता
है।
Royal
Enfield
Bullet
350
अब
रॉयल
एनफील्ड
बुलेट
350
की
बात
करते
हैं।
इसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
₹1.62
लाख
से
शुरू
(बेस
स्टैंडर्ड)
होती
है।
इंजन
वही
349
सीसी
J-सीरीज
है,
जो
20.2
बीएचपी
और
27
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
ब्रेक्स
में
फ्रंट
डिस्क
और
रियर
ड्रम
के
साथ
सिंगल-चैनल
एबीएस
है।
कलर्स
जैसे
बटालियन
ब्लैक,
मिलिट्री
रेड
के
6
ऑप्शन्स
हैं।
बुलेट
का
थंपिंग
साउंड
और
रिलैक्स्ड
राइडिंग
पोजीशन
इसे
क्रूजर
लवर्स
का
फेवरेट
बनाता
है।
ये
उन
लोगों
के
लिए
आइडियल
है,
जो
लॉन्ग
राइड्स
पर
कम्फर्ट
चाहते
हैं।
सस्पेंशन
टेलिस्कोपिक
फ्रंट
फोर्क
और
ट्विन
रियर
शॉक्स
का
है,
जो
रोड
बंप्स
को
अच्छे
से
हैंडल
करता
है।
Jawa
350
लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
जावा
350
है।
इन
तीनों
में
ये
सबसे
महंगी
है।
इसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
₹2.15
लाख
(सिंगल
वेरिएंट)
से
शुरू
होती
है।
2024
में
लॉन्च
हुई
ये
बाइक
अल्फा-टू
334
सीसी
लिक्विड-कूल्ड
इंजन
यूज
करती
है,
जो
22.3
बीएचपी
पावर
और
28.1
एनएम
टॉर्क
देता
है।
इसका
क्लेम्ड
माइलेज
30-32
किमी/लीटर
(ARAI)
के
करीब
है।
फीचर्स
में
डुअल-चैनल
एबीएस,
एलईडी
लाइटिंग,
डिजिटल
कंसोल
और
वाइडर
रियर
टायर
शामिल
हैं।
कलर्स
जैसे
मरून,
ब्लैक
के
ऑप्शन
हैं।
जावा
का
रेट्रो-मॉडर्न
डिजाइन,
खासकर
स्प्लिट
सीट
और
शॉर्ट
फेंडर,
इसे
यूनिक
बनाते
हैं।
हैंडलिंग
स्पोर्टी
है,
जो
सिटी
और
ट्विस्टी
रोड्स
पर
मजा
देती
है।