2025
Tata
Sierra
जल्द
ही
मिड
साइड
एसयूवी
सेगमेंट
के
अंदर
Kia
Seltos
को
टक्कर
देगी।
ये
25
नवंबर
2025
को
लॉन्च
हो
रही
है
और
ये
एक
आइकॉनिक
नाम
है,
जो
90
के
दशक
की
यादें
ताजा
कर
देता
है।
वहीं,
किआ
सेल्टोस
2019
से
बाजार
में
राज
कर
रही
है
और
2025
मॉडल
में
इसे
नए
अपडेट्स
भी
मिले
हैं।
आइए,
इनकी
कीमत,
डिजाइन,
इंटीरियर,
सेफ्टी,
फीचर्स,
इंजन
और
माइलेज
संबंधी
डिटेल
पर
नजर
डालते
हैं…
कीमत
(Price)
टाटा
सिएरा
की
अनुमानित
शुरुआती
कीमत
11
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होकर
टॉप
वेरिएंट
में
20
लाख
रुपये
तक
जा
सकती
है।
दूसरी
ओर,
किआ
सेल्टोस
की
मौजूदा
कीमत
10.79
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है
और
टॉप
GTX+
वेरिएंट
में
19.89
लाख
रुपये
तक
पहुंचती
है।
दोनों
की
कीमत
लगभग
एक
जैसी
होने
वाली
है।
डिजाइन
(Design)
टाटा
सिएरा
का
डिजाइन
रेट्रो-मॉडर्न
है,
जो
ओरिजिनल
सिएरा
की
बॉक्सी
शेप
को
बनाए
रखता
है।
इसकी
लंबाई
4400
मिमी,
चौड़ाई
1918
मिमी
और
ऊंचाई
1925
मिमी
है,
जो
इसे
सेल्टोस
से
बड़ा
और
ज्यादा
रोड
प्रेजेंस
वाला
बनाता
है।
फ्लश
डोर
हैंडल्स,
कनेक्टेड
एलईडी
टेललाइट्स,
19-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
एल्पाइन-स्टाइल
रियर
विंडोज
इसे
यूनिक
लुक
देते
हैं।
कलर्स
में
बंगाल
रूज
(रेड),
आंडमान
एडवेंचर
(येलो)
जैसे
ऑप्शंस
हैं।
किआ
सेल्टोस
का
डिजाइन
ज्यादा
स्लीक
और
अर्बन
है
–
लंबाई
4365
मिमी,
चौड़ाई
1800
मिमी
है।
इसमें
टाइगर
नोज
ग्रिल,
एलईडी
हेडलैंप्स
और
GT-लाइन
वेरिएंट
में
स्पोर्टी
बंपर्स
हैं।
सिएरा
ज्यादा
मस्कुलर
लगती
है,
जबकि
सेल्टोस
युवाओं
को
पसंद
आएगी।
इंटीरियर
(Interior)
सिएरा
का
केबिन
प्रीमियम
है,
जिसमें
ट्रिपल
12.3-इंच
स्क्रीन्स
(ड्राइवर,
इंफोटेनमेंट
और
पैसेंजर
डिस्प्ले)
हैं।
डुअल-टोन
डैशबोर्ड,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
विद
थाई
सपोर्ट,
फ्लैट
फ्लोर
रियर
और
JBL
डॉल्बी
एटमॉस
साउंड
सिस्टम
इसे
लग्जरी
फील
देते
हैं।
रियर
में
अच्छा
हेडरूम-लेगरूम
है।
किआ
सेल्टोस
का
इंटीरियर
भी
स्पेशियस
है,
जिसमें
डुअल
10.25
इंच
स्क्रीन्स
मिलती
हैं।
इसमें
वेंटिलेटेड
सीट्स,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
50
लीटर
बूट
स्पेस
है।
सिएरा
ज्यादा
फ्यूचरिस्टिक
लगती
है,
लेकिन
सेल्टोस
का
केबिन
ज्यादा
रिफाइंड
मैटेरियल्स
वाला
है।
दोनों
में
पैनोरमिक
सनरूफ
स्टैंडर्ड
है।
सेफ्टी
(Safety)
सुरक्षा
में
टाटा
का
जलवा
है।
सिएरा
में
6
एयरबैग्स,
ABS
विद
EBD,
ESC,
360
डिग्री
कैमरा,
लेवल-2
ADAS
(एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट),
हिल
होल्ड
और
TPMS
जैसे
फीचर्स
हैं।
इसको
5-स्टार
NCAP
रेटिंग
मिलने
की
उम्मीद
है।
किआ
सेल्टोस
में
भी
6
एयरबैग्स,
लेवल-२
ADAS,
360
डिग्री
कैमरा
और
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
हैं।
ग्राउंड
क्लीयरेंस
दोनों
में
190
मिमी
है।
फीचर्स
(Features)
दोनों
फीचर-पैक्ड
एसयूवी
हैं।
सिएरा
में
टच-बेस्ड
क्लाइमेट
कंट्रोल,
टेरेन
मोड्स,
वायरलेस
चार्जिंग
और
डिजिटल
रियरव्यू
मिरर
हैं।
सेल्टोस
में
वेंटिलेटेड
सीट्स,
बोस
साउंड
सिस्टम,
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले
और
स्मार्ट
पावर
लिफ्टगेट
जैसे
एक्स्ट्रा
फीचर्स
हैं।
सिएरा
का
EV
वर्जन
भी
आने
वाला
है।
कुल
मिलाकर,
सिएरा
ज्यादा
इनोवेटिव
फीचर्स
वाली
लगती
है।
इंजन
और
माइलेज
(Engine
and
Mileage)
सिएरा
में
1.5-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(165-170
hp,
280
Nm),
1.5-लीटर
डीजल
(116
hp,
260
Nm)
और
EV
ऑप्शन
मिलने
वाला
है।
ट्रांसमिशन
ऑप्शन
में
6-स्पीड
मैनुअल/7-स्पीड
DCT
शामिल
है।
अनुमानित
माइलेज
पेट्रोल
के
लिए
15-17
kmpl
और
डीजल
के
लिए
20-22
kmpl
के
करीब
है।
सेल्टोस
में
1.5-लीटर
NA
पेट्रोल
(115
hp,
144
Nm),
1.5-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(158
hp,
253
Nm)
और
1.5-लीटर
डीजल
(115
hp,
250
Nm)
इंजन
ऑप्शन
हैं।
फ्यूल
एफिशियंसी
की
बात
करें,
तो
पेट्रोल
17-20
kmpl
और
डीजल
20.7
kmpl
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।