Hyundai Ioniq 5 Facelift: हुंडई कम्पनी की और से आने वाली Hyundai Ioniq 5 कार का फेसलिफ्ट वर्जन आ गया है और इसको ग्लोबल अनवील कर दिया गया है। इस Updated EV SUV के अंदर आपको बड़ी बैटरी ही नहीं बल्कि इसमें आपको काफी हिस्सों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे पहले इस कार को कोरियन मार्केट में लाया जाएगा, जिसके बाद ग्लोबल मार्केट में लाने की तैयारी है और साल के अंत में यह भारत में लॉन्च की जाएगी। चलिए आपको बताते है इस Facelift वर्जन वाली Ioniq 5 इलेक्ट्रिक के फीचर्स के बारे में :-
Hyundai Ioniq 5 Facelift में मिलेंगे ये बदलाव
Hyundai Ioniq 5 Facelift में एक सामान डिजाइन होगा लेकिन इसमें आपको फ्रंट और रियर में थोड़े नए बंपर्स मिलेंगे। साथ ही आपको एक नए Aerodynamic एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
अब बात करते है इसके बैटरी पैक की तो इस कार में आपको अब 84kWh की बैट्री पैक मिलेगा। जहाँ पहले आपको मात्र 77.4 kWh की बैट्री पैक मिलती थी। इससे आपको रेंज में बढ़ोत्तरी मिलेगी। लेकिन अभी कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस नए बैट्री पैक से आपको कितने किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
जैसे अभी भारत में Ioniq 5 आती है उसमें आपको 72.6 kWh की बैट्री मिलती है जो सिंगल रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 217 PS की अधिकतम पावर तथा 350 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। इसी के साथ आपको इसमें 631 KM की क्लेम्ड रेंज मिलती है।
आपको Hyundai Ioniq 5 Facelift के केबिन में बहुत बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इसमें आपको सेंटर कंसोल अपडेटेड मिलेगा साथ ही इसमें आपको कई चीज ऑपरेट कर सकते हैं जिसमें फर्स्ट रो हीटेड, वेंटिलेटेड सीट्स हीटेड, स्टीयरिंग व्हील, पार्किंग एसिस्ट जेसे फंक्शन शामिल है। साथ ही जो वायरलेस चार्जिंग पैड है उसको भी चेंज कर के Console के ऊपर कर दिया गया है जिससे आसानी से उसे एक्सेस कर सकेंगे।
इस EV SUV में आपको New Infotainment System भी देखने को मिलेगा जो। इस सिस्टम में आपको नए फीचर्स जैसे होम स्क्रीन कार्ड कस्टमाइजेशन, होम सेटिंग्स मेनू, स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर देखने को मिलगे।
इस कार में जो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है उसमें आपको 12.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगी। साथ में आपको Dashcam सेटअप और रिमोट फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स तथा ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल का भी फीचर दिया है।
अब बात करते है इसकी सुरक्षा के फीचर्स की तो Hyundai Ioniq 5 में आपको ADAS के सभी फीचर्स मिलते हैं साथ ही इस अपडेटेड Facelift SUV में आपको कुछ अन्य फंक्शनैलिटीज भी मिल जाएंगे। जिसमें हेड्स ऑन डिटेक्शन, स्टीयरिंग व्हील, टू रिमोट पार्किंग सेंसर एसिस्ट, फॉरवर्ड साइड रिवर्स पार्किंग कोलाइजन अवॉइडेंस एसिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स देखने के लिए मिलते है। इसी के साथ 8 एयरबैग दिए जाते है।
Hyundai Ioniq 5 Facelift की कीमत और लॉन्च date
अब बात करें Hyundai Ioniq 5 Facelift कार के भारत में लांचिंग के तो अभी इस बात का खुलास कंपनी ने नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को साल अंतिम में भारत में लाया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 50 लाख़ रुपए के आस पास होगी। भारत में Hyundai Ioniq 5 जो आती है वह 45.95 लाख़ रुपए की है।
- यह भी पढ़े : Tata Nexon Dark Edition : Tata ने लॉन्च किया Nexon का Dark Edition, नए फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Bolero 2024: भारतीय बाजार में छाया जलवा, जानिए Bolero क्यों है सबकी पसंद
- यह भी पढ़े : Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने Earth Edition की लॉन्च, जानें इस खास Variant की कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े : Mahindra XUV 700: 35,000 बुकिंग्स के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाली कार, आइये जानते है क्या है खास?
- यह भी पढ़े : Suzuki Ertiga Cruise Hybrid मॉडल ने मचाया धमाल, कीमत व माइलेज जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio N ने किया लाखों लोगों के दिलों में राज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान