Best Diesel SUV in India 2025 – Bolero, XUV 3XO, Sonet Comparison


Best
Diesel
SUV
in
India:

मार्केट
में
डीजल
एसयूवी
की
डिमांड
हमेशा
बनी
रहती
है,
खासकर
उन
लोगों
के
बीच
जो
लंबी
दूरी
की
यात्रा,
बेहतर
माइलेज
और
मजबूत
परफॉर्मेंस
चाहते
हैं।
2025
में
डीजल
इंजन
वाले
वाहनों
पर
फोकस
कम
हो
रहा
है,
लेकिन
महिंद्रा
बोलेरो,
महिंद्रा
एक्सयूवी
3एक्सओ
और
किआ
सोनेट
जैसे
मॉडल
अभी
भी
बाजार
में
मजबूत
पकड़
रखे
हुए
हैं।

ये
तीनों
एसयूवी
अलग-अलग
जरूरतों
को
पूरा
करती
हैं।
बोलेरो
ग्रामीण
इलाकों
के
लिए
रग्ड
और
अफोर्डेबल
है,
एक्सयूवी
3एक्सओ
फीचर-पैक्ड
और
स्पेसियस
है,
जबकि
सोनेट
प्रीमियम
लुक
और
स्मूद
ड्राइविंग
के
लिए
जानी
जाती
है।
आइए
इनकी
कीमत,
इंजन,
फीचर्स,
इंजन
और
माइलेज
डिटेल्स
पर
नजर
डालते
हैं।

Mahindra
Bolero

लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
बोलेरो
है।
ये
भारत
की
सबसे
पॉपुलर
डीजल
गाड़ियों
में
से
एक
है।
2025
मॉडल
ईयर
अपडेट
के
साथ
इसमें
नए
कॉस्मेटिक
चेंजेस
जैसे
अपडेटेड
ग्रिल,
डायमंड-कट
अलॉय
व्हील्स
और
बेहतर
इंटीरियर
अपहोल्स्ट्री
मिली
है।
इसका
1.5-लीटर
डीजल
इंजन
75
बीएचपी
पावर
और
210
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जो
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
रियर-व्हील
ड्राइव
पर
काम
करता
है।
माइलेज
लगभग
16
KMPL
के
करीब
है।
इसकी
एक्स
शोरूम
कीमत
₹7.99
लाख
से
शुरू
होकर
₹10.93
लाख
तक
जाती
है।

फीचर्स
में
7-सीटर
कॉन्फिगरेशन,
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
(हायर
वेरिएंट्स
में),
क्रूज
कंट्रोल
और
रियर
पार्किंग
कैमरा
शामिल
हैं।
बोलेरो
की
ताकत
इसकी
मजबूत
बिल्ड
क्वालिटी
और
लो
मेंटेनेंस
कॉस्ट
है।
ये
कठिन
रास्तों
पर
आसानी
से
चलती
है
और
कम
डैमेज
होती
है।
हालांकि,
इसमें
मॉडर्न
फीचर्स
की
कमी
है
और
सस्पेंशन
सॉफ्ट
होने
से
हाईवे
पर
थोड़ी
बॉडी
रोल
महसूस
होती
है।
अगर
आपका
बजट
कम
है
और
एक
यूटिलिटी
व्हीकल
तलाश
रहे
हैं,
तो
बोलेरो
बेस्ट
चॉइस
हो
सकती
है।

Mahindra
XUV
3XO

लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
एक्सयूवी300
है।
2025
में
इसमें
लेवल-2
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS),
पैनोरमिक
सनरूफ,
360-डिग्री
कैमरा
और
ट्विन
10.25-इंच
स्क्रीन्स
जैसे
फीचर्स
जोड़े
गए
हैं।
इसका
1.5-लीटर
डीजल
इंजन
117
पीएस
पावर
और
300
एनएम
टॉर्क
देता
है,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
AMT
ऑटोमैटिक
के
साथ
आता
है।
माइलेज
20.6
KMPL
(मैनुअल)
तक
है।

इसकी
कीमत
₹8.95
लाख
से
शुरू
होकर
₹15.80
लाख
तक
जाती
है।
डायमेंशन
की
बात
करें,
तो
इसकी
लंबाई
3,990
एमएम,
व्हीलबेस
2,600
एमएम
और
बूट
स्पेस
295
लीटर
है,
जो
फैमिली
के
लिए
स्पेसियस
बनाता
है।
सेफ्टी
फीचर्स
में
6
एयरबैग्स,
ABS,
EBD,
TPMS
और
ESC
स्टैंडर्ड
हैं।
एक्सयूवी
3एक्सओ
की
राइड
क्वालिटी
सॉफ्ट
है,
जो
सभी
रोड
कंडीशंस
सूट
करती
है।
इसका
एग्रेसिव
डिजाइन
और
हाई
परफॉर्मेंस
इसे
युवा
खरीदारों
के
लिए
आकर्षक
बनाती
है।

Kia
Sonet

किआ
सोनेट
प्रीमियम
सब-कॉम्पैक्ट
एसयूवी
है,
जो
2024
फेसलिफ्ट
के
बाद
और
भी
स्टाइलिश
हो
गई
है।
इसमें
डुअल
10.25-इंच
स्क्रीन्स,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
7-स्पीकर
बोस
साउंड
सिस्टम,
सनरूफ
और
वायरलेस
चार्जिंग
जैसे
लग्जरी
फीचर्स
हैं।
1.5-लीटर
डीजल
इंजन
116
पीएस
पावर
और
250
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटोमैटिक
के
साथ
आता
है।
माइलेज
24.1
KMPL
(मैनुअल)
तक
है।

कीमत
₹8.98
लाख
से
शुरू
होकर
₹15.64
लाख
तक
जाती
है।
डायमेंशन
की
बात
करें,
तो
इसकी
लंबाई
3,995
एमएम,
व्हीलबेस
2,500
एमएम
और
बूट
स्पेस
385
लीटर
है,
जो
सबसे
ज्यादा
है।
सेफ्टी
में
6
एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा,
लेवल-1
ADAS
और
TPMS
शामिल
हैं।
सोनेट
की
ड्राइविंग
स्मूद
और
रिफाइंड
है,
खासकर
DCT
ऑटोमैटिक
वर्जन
में
ये
ज्यादा
बेहतर
दिखती
है।
इसका
मॉडर्न
डिजाइन
और
प्रीमियम
इंटीरियर
इसे
अर्बन
यूजर्स
के
लिए
परफेक्ट
बनाता
है।

SHARE :

Leave a Comment