Mahindra
XEV
9S
इलेक्ट्रिक
SUV
को
हाल
ही
में
भारतीय
बाजार
में
लॉन्च
किया
गया
है।
यह
नया
7-सीटर
मॉडल
INGLO
प्लेटफॉर्म
पर
बना
है।
इसका
डिजाइन,
टेक्नोलॉजी
और
परफॉर्मेंस
इसे
फैमिली
और
लॉन्ग
ड्राइव
के
लिए
बेहतर
बनाता
है।
इसमें
प्रीमियम
लुक,
स्पेशियस
केबिन
और
दमदार
इलेक्ट्रिक
मोटर
का
शानदार
ब्लेंड
देखने
को
मिलता
है।
हमने
हाल
ही
में
Mahindra
XEV
9S
को
ड्राइव
किया
है,
जिसके
बाद
आपके
लिए
डिटेल्ड
Car
Review
लेकर
आए
हैं।
Mahindra
XEV
9S:
एक्सटीरियर
डिजाइन
Mahindra
XEV
9S
का
एक्सटीरियर
काफी
मॉडर्न
और
आकर्षक
है।
फ्रंट
में
कनेक्टिंग
LED
DRL
और
Bi-LED
हेडलाइट्स
दिए
गए
हैं।
क्लोज
ग्रिल
पर
EV
का
नया
Mahindra
लोगो
लगाया
गया
है।
साइड
प्रोफाइल
XUV700
और
XUV.e9
की
झलक
देता
है।
इसमें
18-इंच
अलॉय
व्हील
और
235/60
R18
टायर
मिलते
हैं।
डुअल-टोन
ORVM,
फ्लश
डोर
हैंडल
और
पैनोरमिक
सनरूफ
प्रीमियम
फील
देते
हैं।
रियर
प्रोफाइल
में
साफ-सुथरा
डिजाइन
और
रैपअराउंड
LED
टेललैंप
दिए
गए
हैं।
Mahindra
XEV
9S:इंटीरियर
और
फीचर्स
Mahindra
XEV
9S
का
केबिन
काफी
प्रीमियम
और
फीचर-लोडेड
है।
इसके
डैशबोर्ड
में
तीन
स्क्रीन
का
सेटअप
है,
जिनमें
12.3-इंच
इंफोटेनमेंट,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
पैसेंजर
स्क्रीन
मिलते
हैं।
पैसेंजर
स्क्रीन
पर
वीडियो
या
न्यूज़
देखी
जा
सकती
है,
ड्राइवर
को
कोई
दिक्कत
नहीं
होती
है।
फ्लैट-बॉटम
स्टीयरिंग
व्हील
में
माउंटेड
कंट्रोल
और
रीजेन
ब्रेकिंग
के
बटन
मिलते
हैं।
ड्राइवर
और
को-पैसेंजर
सीटें
इलेक्ट्रिकली
एडजस्टेबल
हैं।
पहली
और
दूसरी
दोनों
पंक्तियों
में
वेंटिलेटेड
सीटें
मिलती
हैं।
सेकेंड
रो
में
आर्मरेस्ट,
तीन
हेडरेस्ट
और
“बॉस
मोड”
सीट
ऐडजस्टमेंट
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
इसके
अलावा
दो
वायरलेस
चार्जिंग
पैड,
12V
सॉकेट
और
कई
स्टोरेज
स्पेस
उपलब्ध
हैं।
साथ
ही
साउंड
सिस्टम
16-स्पीकर
हरमन
कार्डन
का
है,
जिसे
डॉल्बी
एटमॉस
सपोर्ट
मिलता
है।
सेफ्टी
और
डायमेंशन
Mahindra
XEV
9S
में
ADAS
Level
2+
की
सुविधा
मिलती
है,
जिसके
तहत
5
रडार,
12
अल्ट्रासोनिक
सेंसर,
4
कैमरे,
540-डिग्री
कैमरा
व्यू
और
ड्राइवर
ड्रोसिनेस
अलर्ट
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इसकी
लंबाई
4789
मिमी,
चौड़ाई
1907
मिमी,
ऊंचाई
1694
मिमी,
व्हीलबेस
2775
मिमी
और
ग्राउंड
क्लीयरेंस
207
मिमी
है।
इसमें
बूट
स्पेस
663
लीटर
है,
जो
सीट
फोल्ड
करने
पर
लगभग
1200
लीटर
तक
बढ़
सकता
है।
Mahindra
XEV
9S
ड्राइविंग
एक्सपीरियंस
Mahindra
XEV
9S
का
ड्राइविंग
एक्सपीरियंस
बेहद
रिफाइंड
और
फैमिली-फ्रेंडली
है,
जो
INGLO
प्लेटफॉर्म
की
ताकत
दिखाता
है।
79
kWh
बैटरी
वाले
वेरिएंट
में
282
hp
पावर
और
380
Nm
टॉर्क
मिलता
है,
जो
0-100
kmph
सिर्फ
7
सेकंड
में
पकड़
लेता
है,
जबकि
टॉप
स्पीड
202
kmph
तक
जाती
है।
मोटर
सिटी
ट्रैफिक
से
लेकर
हाईवे
ओवरटेक
तक
में
अच्छा
पिकअप
ऑफर
करता
है।
रेंज,
एवरीडे,
रेस
और
स्नो
जैसे
4
ड्राइव
मोड्स
थ्रॉटल
रिस्पॉन्स
और
स्टीयरिंग
को
मैच
करते
हैं,
साथ
ही
5
लेवल
रिजनरेटिव
ब्रेकिंग
से
वन-पेडल
ड्राइविंग
स्मूथ
हो
जाती
है।
सस्पेंशन
सॉफ्ट
ट्यून
है,
जो
छोटे-बड़े
गड्ढों
को
अच्छे
से
संभाल
लेता
है
और
राइड
कम्फर्टेबल
रखते
हुए
बॉडी
रोल
को
कंट्रोल
करता
है।
कुल
मिलाकर,
XEV
9S
इलेक्ट्रिक
SUV
में
परफॉर्मेंस,
कम्फर्ट
और
रेंज
(रियल-वर्ल्ड
450-500
km)
का
बेस्ट
बैलेंस
ऑफर
करता
है।
हमारी
राय
Mahindra
XEV
9S
एक
फीचर-पैक,
स्पेशियस
और
तकनीकी
रूप
से
एडवांस्ड
7-सीटर
इलेक्ट्रिक
SUV
है।
इसमें
सेफ्टी,
कम्फर्ट,
रेंज
और
चार्जिंग
का
ऑल-राउंड
पैकेज
मिलता
है।
अगर
आप
परिवार
के
लिए
एक
मॉडर्न,
प्रीमियम
और
लंबी
रेंज
वाली
इलेक्ट्रिक
SUV
ढूंढ
रहे
हैं,
तो
Mahindra
XEV
9S
अपने
सेगमेंट
में
एक
बेहतरीन
ऑप्शन
है।
इसकी
शुरूआती
कीमत
₹19.95
लाख
है।