Upcoming Cars December 2025: Maruti e Vitara, Harrier/Safari Petrol & New Seltos

इंडियन
ऑटो
इंडस्ट्री
के
लिए
दिसंबर
2025
एक
रोमांचक
महीना
साबित
होने
वाला
है।
अगले
महीने
Maruti
e
Vitara
सबसे
बड़ा
लॉन्च
होगी।
वहीं,
Tata
Harreir
और
safari
का
पेट्रोल
वर्जन
आएगा
और
Kia
भी
New
Gen
Seltos
लॉन्च
करने
जा
रही
है।
आइए,
इन
Upcoming
Cars
के
बारे
में
जानते
हैं…

Maruti
Suzuki
e
Vitara

मारुति
सुजुकी
2
दिसंबर
2025
को
अपनी
पहली
फुली
इलेक्ट्रिक
एसयूवी
ई-विटारा
लॉन्च
करेगी।
ये
भारत
में
बनी
ग्लोबल
ईवी
है,
जो
गुजरात
के
हंसलपुर
प्लांट
से
एक्सपोर्ट
की
जा
रही
है।
डिजाइन
में
मस्कुलर
स्टांस,
एलईडी
मैट्रिक्स
हेडलैंप्स
और
18-इंच
एयरो
अलॉय
व्हील्स
हैं।
केबिन
में
10.25-इंच
ड्राइवर
डिस्प्ले,
10.1-इंच
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
वायरलेस
चार्जिंग
मिलेगी।
सेफ्टी
के
लिए
7
एयरबैग्स,
लेवल-2
एडीएएस,
360-डिग्री
कैमरा
और
टीपीएमएस
स्टैंडर्ड
हैं।

पावरट्रेन
में
दो
बैटरी
ऑप्शन-
49
kWh
(अप
टू
426
किमी
रेंज)
और
61
kWh
(500+
किमी
रेंज)
मिलने
वाले
हैं।
मोटर
136
hp
तक
पावर
देगी
और
फास्ट
चार्जिंग
से
20-80%
सिर्फ
1
घंटे
में
की
जा
सकती
है।
कीमत
18.50
से
लेकर
22.50
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
रहने
की
उम्मीद।

Tata
Harreir/Safari
Petrol

9
दिसंबर
2025
को
टाटा
मोटर्स
हैरियर
और
सफारी
को
1.5-लीटर
टीजीडीआई
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
के
साथ
पेश
करेगी।
यह
‘हाइपरियन’
फैमिली
का
इंजन
170
hp
पावर
और
280
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करेगा।
6-स्पीड
मैनुअल
या
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
रिफाइंड
परफॉर्मेंस
मिलेगी।
एनवीएच
इंसुलेशन
और
सस्पेंशन
ट्यूनिंग
से
एंबियंस
भी
कम
होगा।

फीचर्स
में
12.3-इंच
इंफोटेनमेंट,
डिजिटल
क्लस्टर,
लेवल-2
एडास,
पैनोरमिक
सनरूफ
और
वेंटिलेटेड
सीट्स
बरकरार
रहेंगी।
डिजाइन
में
एलईडी
मैट्रिक्स
हेडलैंप्स
और
कनेक्टेड
टेल-लैंप्स
होने
वाले
हैं।
कीमत
डीजल
से
कम
(14
लाख
से
शुरू)
में
शुरू
हो
सकती
है।

New
Gen
Kia
Seltos

10
दिसंबर
2025
को
किआ
न्यू
जेन
सेल्टोस
का
ग्लोबल
डेब्यू
कराएगी।
इंडियन
मार्केट
के
अंदर
इसे
जनवरी
2026
में
पेश
किया
जा
सकता
है।
इसका
डिजाइन
‘ऑपोजिट्स
यूनाइटेड’
फिलॉसफी
पर
आधारित।
इसमें
बॉक्सी
स्टांस,
वर्टिकल
एलईडी
डीआरएल्स,
कनेक्टेड
टेल-लैंप्स
और
नई
ग्रिल
होगी।
केबिन
में
12.3-इंच
डुअल
कर्व्ड
डिस्प्ले,
मेमोरी
सीट्स,
वेंटिलेटेड
रियर
और
प्रीमियम
मटेरियल्स
के
साथ
सेफ्टी
के
लिए
लेवल-2
एडास
और
360-डिग्री
कैमरा
मिलेगा।

पावरट्रेन
में
1.5L
NA
पेट्रोल,
1.5L
टर्बो
पेट्रोल,
1.5L
डीजल
और
नया
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
(50+
किमी/लीटर)
शामिल
है।
E-AWD
ऑप्शन
भी
मिलने
वाला
है।
7-स्पीड
DCT
डीजल
के
लिए
होगा।
कीमत
12-21
लाख
रुपये
के
बीच
रखी
जा
सकती
है।

SHARE :

Leave a Comment