Upcoming
Compact
SUVs
in
India:
इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
सेगमेंट
तेजी
से
बढ़
रहा
है,
जहां
ग्राहक
स्टाइल,
फीचर्स,
सेफ्टी
और
माइलेज
की
तलाश
में
हैं।
आने
वाले
दिनों
में
Maruti
Suzuki
Brezza
Facelift,
New
Gen
Tata
Nexon
और
Maruti
Fronx
Hybrid
जैसी
किफायती
SUVs
को
लॉन्च
किया
जाएगा।
आइए,
इनके
बारे
में
जानते
हैं…
Maruti
Suzuki
Brezza
Facelift
मारुति
की
बेस्ट-सेलिंग
ब्रेजा
को
2022
के
बाद
पहला
बड़ा
अपडेट
मिलेगा।
दिसंबर
2025
में
लॉन्च
होने
वाली
ये
फेसलिफ्ट
मिनिमलिस्ट
डिजाइन
के
साथ
आएगी,
जिसमें
नई
एलईडी
लाइटिंग,
रिफ्रेश्ड
ग्रिल
और
प्रीमियम
इंटीरियर
शामिल
हैं।
1.5-लीटर
के-सीरीज
पेट्रोल
इंजन
(105
पीएस
पावर,
138
एनएम
टॉर्क)
के
साथ
माइलेज
20-22
किमी/लीटर
रहेगा।
फीचर्स
में
बड़ा
टचस्क्रीन,
वायरलेस
चार्जिंग,
360-डिग्री
कैमरा
और
एडवांस्ड
सेफ्टी
जैसे
6
एयरबैग्स,
ईएसपी
मिलेंगे।
कीमत
8.5
लाख
से
शुरू
हो
सकती
है,
जो
इसे
फैमिली
यूजर्स
के
लिए
आकर्षक
बनाएगी।
मार्केट
में
इसका
मुकाबला
Skoda
Kylaq
और
Kia
Syros
जैसी
गाड़ियों
से
होगा।
Maruti
Fronx
Hybrid
फ्रॉन्क्स
को
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
पावरट्रेन
मिलेगा,
जो
2026
की
पहली
तिमाही
में
लॉन्च
हो
सकती
है।
घरेलू
1.2-लीटर
जेड12ई
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
सीरीज
हाइब्रिड
सिस्टम
35
किमी/लीटर
से
ज्यादा
माइलेज
देगा।
फेसलिफ्ट
में
नई
ग्रिल,
एलईडी
हेडलैंप्स,
सनरूफ
और
लेवल-1
एडास
(एडैप्टिव
क्रूज,
लेन
कीप
असिस्ट)
जोड़े
जाएंगे।
मौजूदा
1.0-लीटर
टर्बो
के
अलावा
हाइब्रिड
वेरिएंट
फैमिली
और
ईको-कॉन्शस
बायर्स
को
टारगेट
करेगा।
कीमत
2-2.5
लाख
ज्यादा
(7.5-13
लाख
रेंज)
हो
सकती
है।
हालांकि,
कम
रनिंग
कॉस्ट
इसे
हिट
बनाएगी।
सेफ्टी
फीचर्स
में
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग,
360
डिग्री
कैमरा
और
TPMS
के
तमाम
सुविधाएं
शामिल
हैं।
New
Gen
Tata
Nexon
टाटा
की
आइकॉनिक
नेक्सॉन
की
नेक्स्ट-जन
मॉडल
‘गरुड़’
कोडनेम
के
साथ
2026
के
अंत
तक
लॉन्च
हो
सकती
है।
वहीं,
Nexon
EV
को
भी
अपडेट
किया
जा
सकता
है।
एक्टिव.ईवी
आर्किटेक्चर
पर
बेस्ड,
यह
45
और
55
किलोवाट-घंटे
बैटरी
पैक
के
साथ
489-585
किमी
रेंज
देगी।
डिजाइन
कर्व
ईवी
से
इंस्पायर्ड
होगा।
नए
अपडेट
में
हैंड्स-फ्री
बूट,
स्मार्ट
डोर
हैंडल्स
और
ट्विन
12.3-इंच
स्क्रीन्स
होंगी।
एडास,
6
एयरबैग्स
और
रियर
डिस्क
ब्रेक्स
सेफ्टी
बढ़ाएंगे।
आईसीई
वर्जन
में
1.2-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(120
पीएस)
और
1.5-लीटर
डीजल
(115
पीएस)
ऑप्शन
रहेंगे।
कीमत
8
लाख
से
शुरू
हो
सकती
है।