Maruti e Vitara को Bharat NCAP में 5 Star Rating मिली, जानें सेफ्टी स्कोर और फीचर्स


Maruti
Suzuki

की
पहली
इलेक्ट्रिक
SUV,
e
Vitara
ने
लॉन्च
से
पहले
ही
सेफ्टी
में
झंडे
गाड़
दिए
हैं।
इस
नई
इलेक्ट्रिक
कार
ने
Bharat
NCAP
(BNCAP)
क्रैश
टेस्ट
में
पूरे
5
स्टार
हासिल
किए
हैं।
खास
बात
यह
है
कि
e
Vitara
ने
Adult
और
Child
दोनों
सेफ्टी
कैटेगरी
में
फुल
5-स्टार
रेटिंग
अपने
नाम
कर
ली
है।
इस
उपलब्धि
के
साथ
ही
यह
कार
Tata
Curvv
EV
और
Mahindra
BE
6
जैसी
गाड़ियों
की
लिस्ट
में
शामिल
हो
गई
है।

Adult
Occupant
Protection
में
शानदार
प्रदर्शन

Maruti
e
Vitara
को
Adult
Occupant
Protection
में
32
में
से
31.49
अंक
मिले
हैं।
फ्रंटल
क्रैश
टेस्ट
में
कार
को
16
में
से
15.49
अंक
मिले,
जबकि
साइड
इम्पेक्ट
टेस्ट
में
पूरे
16/16
अंक
मिले
हैं।
क्रैश
टेस्ट
के
दौरान
ड्राइवर
और
पैसेंजर,
दोनों
की
छाती,
घुटनों
और
पैरों
को
अच्छा
प्रोटेक्शन
मिला
है।
इससे
साफ
पता
चलता
है
कि
सेफ्टी
के
मामले
में
यह
SUV
काफी
मजबूत
है।

Child
Occupant
Protection
में
भी
5
स्टार

बच्चों
की
सेफ्टी
के
लिहाज
से
यह
कार
किसी
से
कम
नहीं
है।
Maruti
e
Vitara
को
Child
Occupant
Protection
में
49
में
से
43
अंक
मिले
हैं।
डायनामिक
और
चाइल्ड
सीट
इंस्टॉलेशन
टेस्ट
में
इसे
16/16
अंक
मिले,
यानी
चाइल्ड
सीट
पूरी
मजबूती
से
फिट
होती
है
और
बच्चों
के
लिए
यह
कार
बेहद
सुरक्षित
है।


सेफ्टी
कैटेगरी
(Safety
Category)

स्कोर
(Score)

स्टार
रेटिंग
(Star
Rating)

डिटेल्स
एडल्ट
ऑक्यूपेंट
प्रोटेक्शन
(AOP)
31.49
/
32.00
⭐⭐⭐⭐⭐
(5
स्टार)
फ्रंटल
ऑफसेट:
15.49/16,
साइड
इंपैक्ट:
16/16,
अच्छी
बॉडी
प्रोटेक्शन।
चाइल्ड
ऑक्यूपेंट
प्रोटेक्शन
(COP)
43.00
/
49.00
⭐⭐⭐⭐⭐
(5
स्टार)
डायनामिक
+
CRS
इंस्टॉलेशन
में
16/16,
बच्चों
के
लिए
बेहद
सुरक्षित।
व्हीकल
असेसमेंट
स्कोर
7.00
/
13.00
सेफ्टी
फीचर्स
की
उपलब्धता
का
स्कोर।
साइड
पोल
इंपैक्ट
टेस्ट
पास ✔️
पास
साइड
पोल
टक्कर
में
भी
सुरक्षित।
Bharat
NCAP
रेटिंग
⭐⭐⭐⭐⭐
(5
स्टार)
दोनों
कैटेगरी
में
5-स्टार
प्राप्त।

Maruti
e
Vitara
के
सेफ्टी
फीचर्स

मारुति

विटारा
के
सेफ्टी
फीचर्स
की
बात
करें
तो
इसमें
लेवल
2
ADAS,
7
एयरबैग्स,
ईएससी,
ईपीबी
के
साथ
ऑटो-होल्ड,
फ्रंट-रियर
पार्किंग
सेंसर,
360
डिग्री
कैमरा
और
हिल
होल्ड
असिस्ट
जैसी
सुविधाएं
मिलती
हैं।

कितनी
होगी
Maruti
e
Vitara
की
कीमत

Maruti
e
Vitara
की
आधिकारिक
कीमत
का
खुलासा
जल्द
होने
वाला
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
इसकी
शुरुआती
एक्स-शोरूम
कीमत
₹16
लाख
से
₹22
लाख
के
बीच
हो
सकती
है।
लॉन्च
के
बाद
इसका
सीधा
मुकाबला
Tata
Curvv
EV,
Mahindra
BE
6,
MG
ZS
EV
और
Hyundai
Creta
Electric
से
होगा।

फैमिली
के
लिए
बेस्ट
इलेक्ट्रिक
SUV

अगर
आप
भी
आने
वाली
दिनों
में
एक
ऐसी
इलेक्ट्रिक
SUV
खरीदना
चाहते
हैं,
जो
फीचर्स,
सेफ्टी
और
परफॉर्मेंस
तीनों
में
शानदार
हो,
तो
Maruti
e
Vitara
एक
बेहतरीन
ऑप्शन
है।
अब
5-स्टार
BNCAP
रेटिंग
इसे
सेगमेंट
की
सबसे
सेफ
इलेक्ट्रिक
कारों
में
शामिल
करती
हैं।
हालांकि,
प्राइस
डिटेल
के
लिए
थोड़ा
इंतजार
करना
होगा।

SHARE :

Leave a Comment