Maruti
Brezza
इंडियन
ऑटो
मार्केट
के
अंदर
सबसे
पॉपुलर
गाड़ियों
में
से
एक
है।
इसके
फेसलिफ्ट
वर्जन
को
हाल
ही
में
मनाली
हाईवे
पर
टेस्टिंग
करते
हुए
स्पॉट
किया
गया
है।
ये
टेस्टिंग
चुनौतीपूर्ण
पहाड़ी
इलाकों
में
की
जा
रही
है,
जो
दर्शाता
है
कि
मारुति
सुजुकी
अपनी
इस
पॉपुलर
एसयूवी
को
रियल-वर्ल्ड
कंडीशंस
में
फाइनल
इवैल्यूएशन
के
दौर
से
गुजार
रही
है।
डिजाइन
डिटेल
सभी
संकेतों
से
लगता
है
कि
Maruti
Brezza
Facelift
का
लॉन्च
2026
की
शुरुआत
में
होगा,
शायद
फेस्टिव
सीजन
के
आसपास
इसे
पेश
किया
जाएगा।
फिलहाल
बिक
रही
ब्रेजा
को
जून
2022
में
लॉन्च
किया
गया
था
और
अब
लगभग
तीन
साल
बाद
मिड-साइकल
अपडेट
की
बारी
है।
आइए
जानते
हैं
कि
नई
मारुति
ब्रेजा
में
क्या
कुछ
देखने
को
मिलेगा…
स्पाई
शॉट्स
से
मिली
जानकारी
के
अनुसार,
फेसलिफ्ट
ब्रेजा
का
एक्सटीरियर
डिजाइन
काफी
हद
तक
मौजूदा
मॉडल
जैसा
ही
रहेगा,
लेकिन
छोटे-छोटे
बदलाव
इसे
ज्यादा
मॉडर्न
और
आकर्षक
बनाएंगे।
फ्रंट
में
नया
ग्रिल
डिजाइन
देखने
को
मिल
सकता
है,
जो
मारुति
की
अन्य
नई
गाड़ियों
जैसे
विक्टोरिस
से
इंस्पायर्ड
लगेगा।
हेडलैंप्स
में
इंटीग्रेटेड
एलईडी
डीआरएल्स
बरकरार
रहेंगे,
लेकिन
बंपर्स
को
थोड़ा
री-डिजाइन
किया
जाएगा।
साइड
प्रोफाइल
में
स्क्वेयर्ड
व्हील
आर्चेस,
थिक
बॉडी
क्लैडिंग
और
ब्लैकड-आउट
ओआरवीएम्स
के
साथ
कंटीन्यूअस
शोल्डर
लाइन
बनी
रहेगी।
हालांकि,
नए
4-स्पोक
अलॉय
व्हील्स
(ब्लैक
फिनिश
के
साथ)
इसे
फ्रेश
लुक
देंगे।
रियर
में
टेललाइट्स
का
डिजाइन
मौजूदा
जैसा
ही
लग
रहा
है,
लेकिन
रियर
लाइट
बार
और
इंटीग्रेटेड
स्पॉयलर
की
संभावना
है।
रूफ
रेल्स,
सिंगल-पेन
सनरूफ
और
शार्क-फिन
एंटीना
जैसे
एलिमेंट्स
भी
बरकरार
रहेंगे।
इंटीरियर
और
फीचर्स
इंटीरियर
में
भी
कई
अपग्रेड्स
की
उम्मीद
है।
मौजूदा
7-इंच
या
9-इंच
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
की
जगह
10.1-इंच
का
बड़ा
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
आ
सकता
है,
जिसमें
अपडेटेड
सॉफ्टवेयर
और
बेहतर
कनेक्टिविटी
फीचर्स
होंगे।
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
को
भी
रिफाइन
किया
जाएगा,
जो
ड्राइवर
को
ज्यादा
क्लियर
विजिबिलिटी
देगा।
नया
स्टीयरिंग
व्हील
डिजाइन,
बेहतर
अपहोल्स्ट्री
और
नए
कलर
स्कीम्स
के
साथ
केबिन
ज्यादा
प्रीमियम
फील
करेगा।
कम्फर्ट
के
लिए
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
पावर्ड
ड्राइवर
सीट
जैसी
सुविधाएं
जोड़ी
जा
सकती
हैं।
सबसे
बड़ा
अपग्रेड
सेफ्टी
का
होगा।
2025
में
ब्रेजा
को
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग्स
मिल
चुके
हैं,
लेकिन
फेसलिफ्ट
में
लेवल
2
ADAS
का
इंट्रोडक्शन
हो
सकता
है।
इसमें
लेन
असिस्ट,
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
कॉलिजन
मिटिगेशन
और
ऑटोमेटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
जैसे
फीचर्स
शामिल
होंगे।
इसके
अलावा,
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC)
और
हिल-होल्ड
असिस्ट
भी
स्टैंडर्ड
रहेंगे।
इंजन
और
माइलेज
पावरट्रेन
के
मामले
में
कोई
बड़ा
बदलाव
नहीं
होगा।
पहला
1.5-लीटर
K15C
पेट्रोल
इंजन
जारी
रहेगा,
जो
103
बीएचपी
पावर
और
137
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
ये
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटोमेटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
मिलेगा।
CNG
वेरिएंट
भी
उपलब्ध
रहेगा,
जो
88
बीएचपी
और
121.5
एनएम
आउटपुट
देता
है,
लेकिन
इसे
केवल
मैनुअल
ट्रांसमिशन
के
साथ
खरीदा
जा
सकेगा।
अनुमानित
कीमत
Maruti
Suzuki
Brezza
Facelift
की
शुरुआती
कीमत
करीब
8
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
हो
सकती
है,
जो
मौजूदा
मॉडल
से
थोड़ी
ज्यादा
होगी।
हालांकि,
नए
फीचर्स
और
सेफ्टी
अपग्रेड्स
को
देखते
हुए
ये
वैल्यू
फॉर
मनी
ऑप्शन
ही
रहेगी।
फिलहाल
कंपनी
के
द्वारा
ऑफिशियल
लॉन्च
डेट
बताने
का
अभी
इंतजार
है।