Mahindra XUV 7XO Teaser: Design, Features, Engine & Launch Date 2026

Mahindra
को
इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
SUVs
के
लिए
जाना
जाता
है।
हाल
ही
में
कंपनी
ने
अपनी
फ्लैगशिप
एसयूवी
XUV700
के
फेसलिफ्ट
वर्जन
को
एक
नई
पहचान
देने
की
योजना
बनाई
है,
जो
XUV
7XO
के
नाम
से
लॉन्च
होने
वाली
है।
8
दिसंबर
2025
को
महिंद्रा
ने
आधिकारिक
तौर
पर
XUV
7XO
का
पहला
टीजर
जारी
किया
है।

ये
नया
मॉडल
XUV700
की
विरासत
को
आगे
बढ़ाते
हुए
मॉडर्न
डिजाइन,
एडवांस
तकनीक
और
प्रीमियम
फीचर्स
के
साथ
आएगी।
कंपनी
ने
पुष्टि
की
है
कि
इसका
ग्लोबल
डेब्यू
5
जनवरी
2026
को
होगा।
आइए
जानते
हैं
कि
Mahindra
XUV
7XO
में
क्या
कुछ
देखने
को
मिल
सकता
है।

संभावित
डिजाइन

टीजर
इमेजेस
में
नया
फ्रंट
फेसिया
स्पष्ट
रूप
से
दिखाई
दे
रहा
है,
जिसमें
अपडेटेड
ट्विन-पॉड
LED
हेडलैंप्स,
स्लिमर
ग्रिल
और
U-शेप्ड
DRLs
का
इस्तेमाल
किया
गया
है।
ये
डिजाइन
स्कॉर्पियो
एन
से
इंस्पायर्ड
लगता
है,
जो
एसयूवी
को
और
अधिक
आक्रामक
और
प्रीमियम
लुक
देगा।
रियर
में
भी
मामूली
बदलाव
देखने
को
मिलेंगे,
जैसे
अपडेटेड
टेललाइट्स
और
नया
बंपर।
साथ
ही
नए
अलॉय
व्हील्स,
जो
डायनामिक
स्टांस
प्रदान
करेंगे।

इंटीरियर
और
फीचर्स

इंटीरियर
के
मामले
में
XUV
7XO
एक
बड़ा
सरप्राइज
लेकर

रहा
है।
टीजर
से
संकेत
मिलता
है
कि
केबिन
में
ट्रिपल-स्क्रीन
सेटअप
होगा।
इसमें
ड्राइवर
के
लिए
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
सेंट्रल
इंफोटेनमेंट
टचस्क्रीन
और
को-ड्राइवर
एंटरटेनमेंट
स्क्रीन
है।
ये
सेटअप
XEV
9e
इलेक्ट्रिक
एसयूवी
से
लिया
गया
लगता
है,
जो
केबिन
को
फ्यूचरिस्टिक
बना
देगा।
इसके
अलावा,
16-स्पीकर
हार्मन
कार्डन
ऑडियो
सिस्टम
डॉल्बी
एटमॉस
सपोर्ट
के
साथ
आएगा,
जो
लग्जरी
साउंड
एक्सपीरियंस
देगा।

ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
के
लिए
नया
पैनल,
कैप्टन
सीट्स
विद
वेंटिलेशन,
फ्रंट
पार्किंग
सेंसर्स,
ऑटो-पार्किंग
फंक्शन,
NFC
की-कार्ड
अनलॉकिंग,
डबल
वायरलेस
चार्जिंग
और
इंटीग्रेटेड
सेल्फी
कैमरा
जैसे
फीचर्स
भी
शामिल
होंगे।
सेफ्टी
के
लिए
लेवल
2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
स्टैंडर्ड
होगा,
जिसमें
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट
और
ऑटो
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
शामिल
हैं।

इंजन
और
परफॉरमेंस

पावरट्रेन
की
बात
करें,
तो
XUV
7XO
मौजूदा
XUV700
के
इंजन
ऑप्शन
को
ही
रिटेन
करेगा।
इसमें
2.0-लीटर
TGDi
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
मिलेगा,
जो
197
hp
पावर
और
380
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है
और
इसे
6-स्पीड
मैनुअल
या
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
डीजल
ऑप्शन
में
2.2-लीटर
mHawk
CRDe
इंजन
दो
ट्यूनिंग
में
उपलब्ध
होगा।

पावर
आउटपुट
की
बात
करें,
तो
ये
153
hp/360
Nm
(मैनुअल)
और
182
hp/420-450
Nm
(मैनुअल/ऑटोमैटिक)
प्रोड्यूस
करता
है।
डीजल
AT
वेरिएंट
में
FWD
के
साथ-साथ
AWD
ऑप्शन
भी
मिलेगा,
जो
ऑफ-रोड
एंटरटेनर्स
के
लिए
परफेक्ट
है।
कंपनी
ने
हाइब्रिड
या
इलेक्ट्रिक
वर्जन
का
अभी
कोई
संकेत
नहीं
दिया
है,
लेकिन
फ्यूचर
में
XEV
7e
जैसे
इलेक्ट्रिक
वेरिएंट
की
उम्मीद
की
जा
सकती
है।

संभावित
कीमत
और
कंपटीटर्स

इसके
बेस
वेरिएंट
की
शुरुआती
कीमत
करीब
13.99
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
रहने
की
संभावना
है,
जो
टॉप
वेरिएंट्स
में
25
लाख
तक
जा
सकती
है।
ये
एसयूवी
Tata
Harreir,
Safari,
Hyundai
Alcazar,
MG
Hector
Plus
और
Mahindra
Scorpio
N
को
टक्कर
देगी।

टीजर
में
क्या
दिखा?

डेब्यू
से
पहले
जारी
टीजर
ने
फैंस
को
XUV
7XO
की
झलक
दी
है,
जो
साबित
करता
है
कि
महिंद्रा
इनोवेशन
और
परफॉर्मेंस
का
परफेक्ट
ब्लेंड
लाने
को
तैयार
है।
5
जनवरी
को
होने
वाले
अनवीलमेंट
में
और
डिटेल्स
सामने
आएंगी,
लेकिन
अभी
से
ही
यह
एसयूवी
2026
के
सबसे
बड़े
लॉन्च
में
से
एक
बन
चुकी
है।

SHARE :

Leave a Comment