Harley-Davidson
ने
इंडियन
मार्केट
में
उपलब्ध
अपनी
सबसे
सस्ती
पेशकश
Harley-Davidson
X440
को
और
भी
सस्ता
कर
दिया
है।
कंपनी
ने
इसकी
कीमतों
में
सीधे
तौर
पर
25
हजार
रुपये
की
कटौती
कर
दी
है।
कुछ
दिनों
पहले
ही
कंपनी
ने
नया
X440
T
वेरिएंट
लॉन्च
किया
था,
जो
2.79
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
की
शुरुआती
कीमत
पर
उपलब्ध
है।
इतनी
रह
गई
कीमत
इस
लॉन्च
के
साथ
ही
स्टैंडर्ड
X440
लाइनअप
को
रीवाइज
किया
गया
है,
जिसमें
बेस
डेनिम
वेरिएंट
को
बंद
कर
दिया
गया
है।
अब
ये
मॉडल
केवल
दो
वेरिएंट
ऑप्शन
विविड
और
S
में
उपलब्ध
है।
विविड
वेरिएंट
की
कीमत
20,000
रुपये
की
कमी
के
बाद
2,34,500
रुपये
हो
गई
है,
जबकि
S
वेरिएंट
का
प्राइस
25,000
रुपये
की
कटौती
के
साथ
2,54,900
रुपये
(एक्स-शोरूम)
रह
गया
है।
हार्ले-डेविडसन
X440
को
मूल
रूप
से
जुलाई
2023
में
भारत
में
लॉन्च
किया
गया
था,
जो
हार्ले
और
हीरो
मोटोकॉर्प
की
साझेदारी
का
पहला
प्रोडक्ट
था।
ये
440cc
वाली
क्रूजर
बाइक
भारतीय
बाजार
की
जरूरतों
को
ध्यान
में
रखकर
डिजाइन
की
गई
है,
जो
शहर
की
सड़कों
से
लेकर
हाईवे
तक
की
राइडिंग
के
लिए
परफेक्ट
है।
प्राइस
कट
से
पहले
डेनिम
वेरिएंट
2,39,500
रुपये,
विविड
2,59,500
रुपये
और
S
वेरिएंट
2,79,500
रुपये
में
बिकता
था।
डेनिम
की
डिमांड
खत्म!
अब
डेनिम
को
कम
बिक्री
के
कारण
बंद
कर
दिया
गया
है,
क्योंकि
ये
काफी
बेसिक
फीचर्स
वाला
था।
विविड
और
S
वेरिएंट्स
को
अधिक
प्रीमियम
फील
देते
हुए
सस्ता
किया
गया
है।
विविड
में
मल्टी-स्पोक
अलॉय
व्हील्स
हैं,
जो
ट्यूबलेस
टायर्स
के
साथ
आते
हैं,
जबकि
S
में
और
भी
एडवांस्ड
अपग्रेड्स
जैसे
LED
हेडलाइट,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
प्रीमियम
फिनिश
मिलते
हैं।
रंगों
की
बात
करें,
तो
विविड
में
मेटालिक
थिक
रेड,
मेटालिक
डार्क
सिल्वर,
मस्टर्ड
और
गोल्डफिश
सिल्वर
जैसे
आकर्षक
ऑप्शन
हैं।
इंजन
और
स्पेसिफिकेशन
इस
बाइक
की
पावरट्रेन
कंपनी
की
सिग्नेचर
स्टाइल
को
बरकरार
रखती
है।
इसमें
440cc
का
एयर/ऑयल-कूल्ड
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
लगा
है,
जो
27bhp
की
पावर
6,000rpm
पर
और
38Nm
का
टॉर्क
4,000rpm
पर
जेनरेट
करता
है।
ये
इंजन
6-स्पीड
गियरबॉक्स
और
स्लिप-असिस्ट
क्लच
के
साथ
जुड़ा
है,
जो
स्मूथ
शिफ्टिंग
और
टॉर्की
परफॉर्मेंस
देता
है।
लॉन्ग-स्ट्रोक
मोटर
की
वजह
से
लो-एंड
टॉर्क
शानदार
है,
जो
सिटी
कम्यूटिंग
के
लिए
परफेक्ट
है।
वहीं,
हाईवे
पर
भी
यह
स्टेबिलिटी
प्रदान
करता
है।
माइलेज
की
बात
करें,
तो
यूजर्स
ने
करीब
35
kmpl
की
रिपोर्ट
की
है,
जो
इस
सेगमेंट
में
काफी
अच्छा
बनाता
है।
सस्पेंशन
सेटअप
में
फ्रंट
पर
43mm
USD
फोर्क्स
(KYB-सोर्स्ड)
130mm
ट्रैवल
के
साथ
हैं,
जबकि
रियर
में
गैस-चार्ज्ड
ट्विन
शॉक
अब्सॉर्बर्स
7-स्टेप
प्रीलोड
एडजस्टमेंट
के
साथ
लगे
हैं।