All-New Kia Seltos unveiled: नई किआ सेल्टोस की धामकेदार एंट्री, Bold Design, Advanced Features & Safety से लैस, जानें कब होगी लॉन्च

Kia
Motors
ने
ऑल-न्यू
Seltos
को
अनवील
कर
दिया
है।
यह
मिड-साइज
SUV
अब
ज्यादा
बोल्ड,
फीचर्स
पैक्ड
और
प्रोग्रेसिव
हो
गया
है,
जो
भारतीय
बाजार
में
Hyundai
Creta,
Tata
Harrier
और
MG
Hector
जैसे
कंपटीटर्स
को
कड़ी
टक्कर
देने
को
तैयार
है।
भारत
में
यह
SUV
2
जनवरी
2026
को
लॉन्च
होगी।
इसकी
शुरुआती
कीमत
करीब
12
लाख
रुपये
से
शुरू
होने
की
उम्मीद
है।
आइए
नई
All-New
Kia
Seltos
की
खासियत
जान
लेते
हैं।

Kia
Seltos
2026:
बोल्ड
और
फ्यूचरिस्टिक
डिजाइन

नई
Seltos
का
एक्सटीरियर
डिजाइन
पूरी
तरह
रीडिजाइन
किया
गया
है।
इसमें
चौड़ा
फ्रंट
ग्रिल,
वर्टिकल
LED
DRLs
और
स्प्लिट
हेडलैंप्स
का
कॉम्बिनेशन
है।
साइड
प्रोफाइल
में
स्मूद
लाइन्स,
ब्लैकड
आउट
पिलर्स,
रूफ
रेल्स
और
बड़ा
रियर
स्पॉयलर
इसे
प्रीमियम
लुक
देते
हैं।
रियर
में
भी
वर्टिकल
LED
टेललाइट्स
और
क्लीनर
डिजाइन
है।
व्हील्स
अब
नए
अलॉय
डिजाइन
के
साथ
आते
हैं,
जो
18-इंच
के
हैं।
यह
पुरानी
Seltos
से
50mm
लंबी
और
30mm
चौड़ी
हो
गई
है,
जिससे
केबिन
स्पेस
और
ग्राउंड
क्लीयरेंस
बढ़ा
है।

इंजन
और
परफॉर्मेंस

All-New
Kia
Seltos
में
मौजूदा
मॉडल
की
तरह
ही
तीन
इंजन
ऑप्शन्स
मिलेंगे,
जो
इंडियन
रोड्स
के
लिए
ट्यून्ड
हैं।
इसमें
1.5-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
है,
जो
160
BHP
पावर
और
253
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
अलावा
1.5-लीटर
NA
पेट्रोल
(115
BHP,
144
Nm)
और
1.5-लीटर
CRDi
VGT
डीजल
(114
BHP,
250
Nm)
इंजन
के
भी
ऑप्शन
उपलब्ध
हैं।

ट्रांसमिशन
में
6-स्पीड
मैनुअल,
CVT
ऑटोमैटिक
और
7-स्पीड
DCT
जैसे
ऑप्शन
शामिल
हैं।
खास
बात
ये
है
कि
हाइब्रिड
पावरट्रेन
(स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड)
भी
लाइनअप
को
भी
बाद
में
एड
किया
जाएगा।
हालांकि,
इसको
लेकर
कोई
आधिकारिक
जानकारी
सामने
नहीं
आई
है।

Kia Seltos 2026

फीचर्स
और
सेफ्टी

All-New
Kia
Seltos
के
इंटीरियर
में
बड़ा
अपग्रेड
है।
इसमें
इंफोटेनमेंट
और
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले
के
लिए
30-इंच
के
सिंगल
कनेक्टेड
पैनल
है,
जो
Kia
Syros
जैसा
दिखता
है।
इसके
अलावा
डुअल-पैन
सनरूफ,
वायरलेस
चार्जिंग,
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
के
साथ
ऑटो-होल्ड
और
TPMS
स्टैंडर्ड
फीचर्स
हैं।

एडवांस्ड
कनेक्टिविटी
के
लिए
OTA
अपडेट्स
और
वॉयस
असिस्टेंट
भी
मिलेगा।
सेफ्टी
में
6
एयरबैग्स,
लेवल-2
ADAS
(एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
फॉरवर्ड
कोलिजन
अवॉइडेंस)
जैसी
सुविधाएं
मिलती
हैं।

कीमत
और
बुकिंग
डिटेल्स

All-New
Kia
Seltos
की
बुकिंग
आज
रात
से
शुरू
हो
जाएगी।
इसे
आप
डीलरशिप
या
किआ
वेबसाइट
पर
जाकर
₹25,000
के
टोकन
अमाउंट
के
साथ
बुक
कर
सकते
हैं।
इसकी
कीमतों
की
घोषणा
2
जनवरी
2026
को
होगी।

SHARE :

Leave a Comment