Tata
Motors
इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
लगातार
अपनी
पकड़
मजबूत
कर
रही
है।
सेल
की
बात
करें,
तो
पिछले
महीने
भी
यही
देखने
को
मिला।
एक
ओर
Tata
Nexon
कंपनी
की
Best
Selling
Car
रही।
वहीं,
Tata
Punch,
Tigor
और
Altroz
की
मांग
भी
बढ़ी
है।
आइए,
कंपनी
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं…
Tata
Nexon
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
टाटा
नेक्सॉन
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
22,434
नए
कस्टमर
मिले।
ये
आंकड़ा
नवंबर
2024
में
बिकी
नेक्सॉन
की
कुल
15,329
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
46
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Tata
Punch
बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
टाटा
पंच
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
18,753
नए
कस्टमर
मिले।
ये
आंकड़ा
नवंबर
2024
में
बेची
गई
पंच
की
कुल
15,435
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
21
प्रतिशत
की
शानदार
बढञोतरी
को
दर्शाता
है।
Tata
Tiago
लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
टिआगो
है।
नवंबर
2025
में
इसे
कुल
5,988
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
नवंबर
2024
में
सेल
की
गईं
इसकी
कुल
5,319
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
13
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Tata
Altroz
बिक्री
के
मामले
में
चौथे
नंबर
पर
टाटा
अल्ट्रॉज
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
3,013
नई
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
नवंबर
2024
में
सेल
की
गईं
कुल
2083
नई
अल्ट्रॉज
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
45
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Tata
Tigor
लिस्ट
में
पांचवे
नंबर
पर
टाटा
टिगोर
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
488
यूनिट
सेल
की
गई
हैं।
ये
आंकड़ा
नवंबर
2024
में
सेल
की
गईं
इसकी
कुल
859
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
43
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
ऊपर
बताई
गई
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
पिछले
महीने
Tata
Curvv
की
1094
यूनिट,
Tata
Harrier
की
3771
यूनिट
और
Tata
Safari
की
मात्र
1895
यूनिट
बिकी
हैं।
इस
तरह
कंपनी
ने
त्योहारी
सीजन
खत्म
होने
के
बाद
भी
बेहतर
सेल
का
आंकड़ा
छुआ
है।