2026
Kia
Seltos
को
इंडियन
मार्केट
में
पेश
कर
दिया
गया
है
और
जल्द
ही
इसकी
कीमत
भी
बताई
जाएगी।
बाजार
में
इस
SUV
का
सीधा
मुकाबला
अपनी
ही
सिब्लिंग
Hyundai
Creta
से
होगा।
दोनों
ही
कोरियन
एसयूवी
एक
समान
प्लेटफॉर्म
पर
बनी
हैं।
आइए,
इन
दोनों
के
बारे
में
जानते
हैं…
2026
Kia
Seltos
vs
Hyundai
Creta:
डिजाइन
नई
सेल्टोस
का
एक्सटीरियर
ज्यादा
बोल्ड
है।
इसमें
बड़ा
ग्रिल,
स्लीक
LED
हेडलाइट्स,
फ्लश
डोर
हैंडल्स
और
18-इंच
अलॉय
व्हील्स
के
साथ
4,460mm
लंबाई
और
2,690mm
व्हीलबेस
है।
ये
क्रेटा
(4,330mm
लंबाई,
2,610mm
व्हीलबेस)
से
बड़ी
लगती
है,
जो
मस्कुलर
पैरामेट्रिक
ग्रिल
और
स्प्लिट
LED
लाइट्स
के
साथ
प्रीमियम
लेकिन
कम
आक्रामक
है।
सेल्टोस
की
रूफ
रेल्स
और
रियर
स्पॉइलर
ज्यादा
स्टाइलिश
हैं।
इंटीरियर
सेल्टोस
का
केबिन
स्पोर्टी
–
ब्लैक-ऑरेंज
ट्रिम,
सॉफ्ट-टच
मटेरियल्स,
एर्गोनॉमिक
सीट्स
और
ज्यादा
लेग/हेडरूम
के
साथ
स्पेशियस
है।
क्रेटा
का
इंटीरियर
लग्जरी-फोकस्ड
है।
इसमें
बेज-पेस्टल
टोन्स,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
कंफर्टेबल
रियर
बेंच
है।
द
नों
में
433-447
लीटर
बूट
स्पेस
है।
फीचर्स
दोनों
में
डुअल
10.25-इंच
स्क्रीन्स,
वायरलेस
Android
Auto/Apple
CarPlay,
पैनोरमिक
सनरूफ
और
कनेक्टेड
कार
टेक
हैं।
सेल्टोस
में
बोस
8-स्पीकर
साउंड,
360°
कैमरा
और
8-वे
पावर्ड
सीट्स
हैं,
जबकि
क्रेटा
में
रियर
वायरलेस
चार्जर,
LED
रीडिंग
लाइट्स
और
स्मार्ट
की
सिस्टम
है।
सेल्टोस
ज्यादा
ड्राइवर-सेंट्रिक
लगती
है।
सेफ्टी
दोनों
6
एयरबैग्स,
ESC,
हिल-स्टार्ट
असिस्ट,
TPMS
और
लेवल-2
ADAS
(लैन
कीप
असिस्ट,
अडैप्टिव
क्रूज)
से
लैस
हैं।
सेल्टोस
में
21
ADAS
फीचर्स,
ऑल-व्हील
डिस्क
ब्रेक्स
और
360
डिग्री
कैमरा
एक्स्ट्रा
हैं।
क्रेटा
में
व्हीकल
स्टेबिलिटी
मैनेजमेंट
बेहतर
है।
दोनों
की
Bharat
NCAP
क्रैश
टेस्ट
रेटिंग
पेंडिंग
है।
इंजन
और
माइलेज
दोनों
को
ही
तीन
इंजन
ऑप्शन-
1.5L
NA
पेट्रोल
(113hp,
144Nm),
1.5L
टर्बो-पेट्रोल
(158hp)
और
1.5L
डीजल
(115hp)
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
ट्रांसमिशन
ऑप्शन
में
6MT,
CVT/iVT,
7DCT
शामिल
है।
सेल्टोस
की
ट्यूनिंग
स्पोर्टी
(बेहतर
थ्रॉटल
रिस्पॉन्स)
और
क्रेटा
की
कंफर्ट-ओरिएंटेड
है।
डिजाइन
और
कुछ
फीचर्स
इन
दोनों
SUV
को
एक-दूसरे
से
अलग
बनाते
हैं।
परफॉरमेंस
एक
जैसी
ही
है।