Ather Rizta ने पार किया 2 लाख बिक्री का आंकड़ा, जानिए फीचर्स व कीमत की डिटेल

Ather
Energy
इंडियन
टू-व्हीलर
मार्केट
में
लगातार
अपनी
पहचान
बनी
रही
है।
कंपनी
के
फैमिली-सेंट्रिक
Electric
Scooter
रिज्टा
ने
भारतीय
बाजार
में
2
लाख
यूनिट्स
की
बिक्री
का
आंकड़ा
पार
कर
लिया
है।
ये
माइलस्टोन
अप्रैल
2024
में
लॉन्च
होने
के
महज
20
महीनों
में
हासिल
किया
गया,
जो
कंपनी
की
तेजी
से
बढ़ती
पॉपुलरिटी
और
बाजार
में
मजबूत
पकड़
को
दर्शाता
है।
इससे
पहले,
मई
2025
में
रिज्टा
ने
1
लाख
यूनिट्स
की
बिक्री
पूरी
की
थी
और
अगले
1
लाख
यूनिट्स
मात्र
6
महीनों
में
बिक
गए।

Ather
Rizta
का
जलवा

एथर
एनर्जी
के
चीफ
बिजनेस
ऑफिसर
रवनीत
सिंह
फोकाला
ने
इस
उपलब्धि
पर
टिप्पणी
करते
हुए
कहा
कि
रिज्टा
ने
शुरुआत
से
ही
शानदार
प्रदर्शन
किया
है।
इसने
हमारा
बाजार
विस्तार
किया
है।
आगे
हम
प्रोडक्ट
की
पहुंच
बढ़ाने
और
सेल्स
नेटवर्क
को
गहरा
करने
पर
ध्यान
केंद्रित
करेंगे।
कंपनी
ने
हाल
ही
में
पूरे
भारत
में
5
लाख
से
अधिक
इलेक्ट्रिक
स्कूटरों
की
रिटेल
साल
का
भी
माइलस्टोन
पार
किया
है।

फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन

रिज्टा
की
सफलता
के
पीछे
उसके
व्यावहारिक
डिजाइन
और
फैमिली
ओरिएंटेड
फीचर्स
मुख्य
कारण
हैं।
ये
स्कूटर
दो
वेरिएंट
ऑप्शन
एस
और
जेड
में
उपलब्ध
है।
रिज्टा
एस
में
3.7
kWh
बैटरी
के
साथ
123
किलोमीटर
की
IDC
रेंज
मिलती
है,
जबकि
रिज्टा
जेड
में
159
किलोमीटर
तक
की
रेंज
है।
कुल
56
लीटर
का
स्टोरेज
स्पेस
इसे
फैमिली
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
बनाता
है,
जिसमें
34
लीटर
अंडर-सीट
स्टोरेज
और
वैकल्पिक
22
लीटर
फ्रंक
शामिल
है।

सेफ्टी
डिटेल

सेफ्टी
के
मामले
में
ये
स्किड
कंट्रोल,
फॉल-सेफ,
इमरजेंसी
स्टॉप
सिग्नल
(ईएसएस),
थेफ्ट
और
टो
अलर्ट

पिंग
माई
स्कूटर
जैसी
सुविधाओं
से
लैस
है,
जो
एथरस्टैक
प्रो
के
साथ
उपलब्ध
हैं।
हाल
ही
में
Ather
Community
Day
2025
में
रिज्टा
जेड
के
लिए
टचस्क्रीन
फंक्शनैलिटी
का
बड़ा
अपग्रेड
पेश
किया
गया
है,
जिसने
इसकी
अपील
को
और
बढ़ा
दिया।
नए
कलर
ऑप्शन
जैसे
टेराकोटा
रेड
और
रिज्टा
एस
वेरिएंट
की
मांग
सबसे
अधिक
रही
है।

कीमत

कीमत
के
मामले
में
रिज्टा
को
सुलभ
बनाया
गया
है।
ये
1.15
लाख
रुपये
से
शुरू
होकर
1.52
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम,
बेंगलुरु)
तक
उपलब्ध
है,
जो
125-150
सीसी
पेट्रोल
स्कूटरों
के
बराबर
है।
हालांकि,
इलेक्ट्रिक
होने
के
कारण
इसका
रनिंग
कॉस्ट
बहुत
कम
है,
जो
खरीदारों
को
आकर्षित
करता
है।
एथर
ने
रिज्टा
को
नेपाल
और
श्रीलंका
जैसे
अंतरराष्ट्रीय
बाजारों
में
भी
उतारा
है,
जहां
इसकी
प्रतिक्रिया
सकारात्मक
रही
है।

रिज्टा
की
सफलता
ने
एथर
के
बाजार
हिस्सेदारी
को
भी
मजबूत
किया
है।
मध्य
प्रदेश
और
छत्तीसगढ़
जैसे
राज्यों
में
ये
FY26
के
Q1
में
7
प्रतिशत
से
बढ़कर
Q3
(नवंबर
2025
तक)
में
14
प्रतिशत
हो
गया।
पंजाब
में
8
प्रतिशत
से
15
प्रतिशत
और
उत्तर
प्रदेश
में
4
प्रतिशत
से
10
प्रतिशत
की
वृद्धि
हुई।
ये
विस्तार
दर्शाता
है
कि
एथर
अब
साउथ
मार्केट
से
बाहर
निकलकर
राष्ट्रीय
स्तर
पर
मजबूत
हो
रहा
है।

SHARE :

Leave a Comment