Maruti Wagon R : बेहतर माइलेज और शानदार स्पेस के साथ यह कार फिर बनी No.1 सेलिंग कार

Maruti Wagon R :- Maruti Suzuki कंपनी की कार लोगों को ज्यादा पसंद आती हैं. मारुति सुजुकी की और से बहुत अलग-अलग मॉडल पेश किए जा रहे हैं. 20 सालों से भी ज्यादा समय से भारतीय कार बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी की Wagon R कई अपडेट और फेसलिफ्ट् का सामना कर चुकी है. ऐसे में यह कार फीचर्स, माइलेज, स्पेस और Affordability के साथ बाजार में आज भी बनी हुई है।

February माह में Maruti Wagon R रही टॉप सेलिंग कार

यह कार फीचर्स, माइलेज, स्पेस और अफोर्डेबिलिटी के साथ Maruti Wagon R आज भी बहुत बिकती है. फरवरी माह में Wagon R टॉप सेलिंग कार बनी है. फरवरी 2024 में Wagon R की कुल 19,412 यूनिट्स Sale हुई हैं. जिसकी इसकी साल की बिक्री में 15% का तरक्की हुआ है और पिछले वर्ष भी फरवरी माह में इसकी 16,889 यूनिट्स बिकीं थीं. Wagon R में दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं, पहला इंजन 1-लीटर पेट्रोल इंजन जिसकी अधिकतम पावर 67ps और अधिकतम टॉर्क 89nm पैदा करता है और दूसरा इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जिसकी अधिकतम पावर 90ps और अधिकतम टॉर्क 113nm पैदा करता है।

इसके पहले वाले इंजन के साथ सीएनजी Kit का भी ऑप्शन होती है, सीएनजी पर इसकी अधिकतम पावर 57ps और अधिकतम टॉर्क 82.1nm पैदा करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ में आती है. मारुति सुजुकी वैगनआर टॉलबॉय डिजाइन के साथ में आतीहै, जिसकी वजह से इसका केबिन काफी स्पेशियस देखता है. इसमें बेहतर हेडरूम मिलता है और यह कार 34 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Wagon R

Wagon R Features

अब बात करें इसके फीचर की तो इसमें 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 14 इंच अलॉय व्हील दिए गए है। ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर में पार्किंग सेंसर फीचर्स दिए गए है. अब बात करें इस कार की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की है. इसमें दो CNG Variants भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 6.45 लाख रुपये से शुरू और 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Maruti Wagon R Price

 

SHARE :

Leave a Comment