Bajaj Upcoming CNG Bike : वर्तमान समय हर एक व्यक्ति EV की ओर जा रहा है फिर चाहे व कार हो या स्कूटी, पर चार्जिंग स्टेशन की कमी और रेंज कम होने की वजह से बहुत बार लोग फिर से रेगुलर ICE इंजन व्हीकल्स को ही खरदीने के लिए मजबूर हो जाते है. लेकिन EV भविष्य में ऑटोमोबाइल बाजार का आधार होगा। फ़िलहाल खरीददार के लिए EV के अतिरिक्त कई अन्य ऑप्शन बाजार में मौजूद है।
आपको जानकारी के लिए बता दे की भारत की पॉपुलर बाइक कम्पनी बजाज ने तीन नए CNG के ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाए है. जिससे साफ़ होता है की कम्पनी अब CNG Bike बाजार में आपने की योजना पर कार्य कर रही है. आइये जानते है Upcoming CNG Bike से जुडी खास जानकारी व इसके फायदें के बारे में।
Bajaj Upcoming CNG Bike
Bajaj Upcoming CNG Bike : Bajaj Auto ने चार ट्रेडमार्क रजिस्टर किये है, अब बजाज बाजार में कुछ नया करने करने की सोच रही है। यह ट्रेडमार्क मैराथन, फ्रीडम ,ग्लाइडर और ट्रेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स है की कम्पनी इन ट्रेडमार्क्स का इस्तेमाल Upcoming CNG Bike के लिए करेगी। जिस पर अभी कार्य चल रहा है।
Bajaj Auto ने 29 जनवरी 2024 के बाद इन ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था. हालाँक इसकी जानकारी नहीं है की चारों ट्रेडमार्क्स में से किसका इस्तेमाल CNG बाइक के लिए किया जाना है।
कौनसा ट्रेडमार्क किसके लिए
रिपोर्ट की माने तो बजाज ट्रेकर कम्पनी की दमदार बाइक के लिए इस्तेमाल करेगी। कम्पनी 250 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX रायवल के लिए कर सकती है. जबकि मैराथन ट्रेडमार्क का इस्तेमाल तिपहिया वाहन, और फ्रीडम एवं ग्लाइडर का इस्तेमाल आगामी सीनजी बाइक सहित आने प्रोडक्ट्स के लिए कर सकती है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर का बाजार है, जिसमें करीबन 40% बाजार को नियंत्रित करता है। भारत में Bajaj Auto सबसे बड़ा और Success टू-व्हीलर कंपनी है। जो अब ग्लोबल बाजार पर अपनी CNG Bikes के साथ आने चाहता है। जिसका साफ़ होता है की कम्पनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने पहले ही इंटरव्यू के माध्यम से दे दी है।
Benefits of Bajaj Upcoming CNG Bike
CNG Bike के आने से व्हीकल्स की running cost में कमी आएगी। क्योंकि ये बाइक रेगुलर बाइक की तुलना में काफी अच्छा माइलेज दे सकती है। CNG को Green Fuel के रूप में जाना जाता है. CNG व्हीकल्स 75% तक कम कार्बन मोनोऑक्साइड, 50% कम कार्बन डाइऑक्साइड और 90% तक कम गैर-मीथेन हाइड्रोकार्बन वातावरण वातावरण में छोड़ती है। जिससे पर्यावरण को ICE इंजन व्हीकल्स की तुलना में काफी कम नुकसान होता है।CNG
Bajaj Upcoming CNG Bike Mileage
CNG को सस्ते ईंधन के रूप में जाना जाता है. क्योकि यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में लगभग 50-55% तक अधिक माइलेज देते है। जिससे व्हीकल्स के मेंटिनेंस के लिए ज्यादा खर्च की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही इसमें भारत सरकार भी ऐसी व्हीकल्स के लिए जो पर्यावरण के लिए ज्यादा नुकसानकारी नहीं होते, उन्हें बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
- यह भी पढ़े : Maruti Wagon R : बेहतर माइलेज और शानदार स्पेस के साथ यह कार फिर बनी No.1 सेलिंग कार
- यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Swift Sport : नए मॉडल को देख हो जाएंगे दीवाने, नई फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ, कीमत मात्र इतनी
- यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Baleno : नई बलेनो हाइब्रिड के साथ देगी 35km/l का माइलेज, जानिए क्या क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : Yamaha R15 : अब शानदार लुक, एडवांस फीचर्स और बेहतर पावर के साथ घर ले जाए मात्र इतनी कीमत पर
- यह भी पढ़े : 5 Door Thar : जाने कब होगी लॉन्च और क्या होगा इसमें खास
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta N Line : N Line फीचर्स हो गए लिक, देखें डीटेल्स!
- यह भी पढ़े : Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने Earth Edition की लॉन्च, जानें इस खास Variant की कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े : Kia Sonet 2024 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ करेंगी सबके दिलों पर राज