Creta N Line : भारत में इतनी कीमत में हुई लॉन्च, जानिए क्या क्या है नए फीचर्स

Creta N Line : बड़े समय अंतराल के पश्चात Huyundai ने Indian market में Creta N Line SUV को 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये शुरूआती कीमत हैं। आइए जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Creta N Line Design

सबसे पहले बात की जाए इसके डिज़ाइन की तो इसके exterior को नई sporty front grill और n line logo के साथ Update किया गया है। SUV के स्पोर्टी लुक को दिखाने के लिए इसमें लाल रंग के साथ अधिक aggressive front bumper भी दिया गया है।

कार्नर पर, Creta N Line में लाल एक्सेंट के साथ side skirt और n line badging और लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18-इंच Diamond-cut alloy wheels का एक नया सेट मिलता है। पीछे की और की बात करें तो, इसमें Twin-tip exhaust मिलता है, जिसे स्टैंडर्ड क्रेटा की मुकाबले स्पोर्टी साउंड के लिए रीट्यून किया गया है।

Creta N Line Design

Creta N Line Interior

बात की जाए इसके इंटीरियर की इसमें n line logo और चारों ओर रेड एक्सेंट के साथ ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट किया गया है। नया स्टीयरिंग व्हील लेदर्ड में दिया गया है और इस पर रेड स्टिंचिंग की गई है। कार के dashboard में लाल रंग के इंसर्ट हैं, जबकि infotainment screen पर भी रेड बेजल दिया गए हैं। इसके अतिरिक्त, गियर लीवर और सीट्स पर भी n line badging मिलती है।

Creta N Line Interior

Creta N Line Features

क्रेटा एन लाइन एसयूवी में आपको एसएक्स (ओ) वेरिएंट सभी फीचर्स के साथ आती है। इनमें आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, Level-2 ADAS, 360-degree camera, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कॉन्ट्रोल जैसे प्रमुख फीचर्स सम्मिलित हैं।

Creta N Line Engine

अब बात की जाए इसके इंजन की तो हुड के तहत, क्रेटा एन लाइन में आपको 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल का इंजन मिलेगा, जो स्टैंडर्ड क्रेटा एसयूवी को भी power प्रदान करता है। हालांकि, स्टैंडर्ड वर्जन के Adverse, इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। जिसकी अधिकतम पावर 158 Bhp की है और अधिकतम टॉर्क 253NM का पैदा करता है।

ये केवल 9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। suv तीन ड्राइव मोड प्रदान करती है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है। वहीं, Hyundai ने इसे बर्फ, रेत और कीचड़ के लिए three traction control मोड भी दिए हैं।

Creta N Line Variant, Price and Booking Details

Hyundai Creta N Line को दो वेरिएंट में लाया गया है जो N8 और N10 है और ये एक इंजन व दो ट्रांसमिशन के साथ आती है। जहाँ N8 वेरिएंट की कीमत ₹16.82 लाख से शुरू होती है और ₹18.32 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, वहीं टॉप-एंड N10 वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसका मैनुअल की तो इसके लिए ₹19.34 लाख रुपये और automatic version के लिए ₹20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत होगी।

Creta N Line टॉप-स्पेक Creta SX (O) वेरिएंट पर आधारित है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि Creta N Line की बुकिंग पिछले माह Hyundai Signature Dealership और online platform पर token amount 25,000 रुपये के साथ शुरू हो चुकी है।

SHARE :

Leave a Comment