Upcoming 7 Seater SUV
7 Seater SUV : डीजल वाहन कई सालों से भारतीय कार ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑप्शन रहे हैं. इन इंजनों को हमेशा उनके टॉर्क, पावर और फ्यूल Efficiency के लिए पसंद किया जाता है। Maruti Suzuki और Honda जैसी कार कंपनियों ने पहले ही अपने product portfolio से diesel engine को पूरी तरह से हटा दिया है।
वही Hyundai, Tata & Mahindra उन कंपनियों में से हैं जो आज भी डीजल इंजन वाली कारें बना रही हैं. ऐसे में अगर आप एक 7-seater diesel SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस साल ऐसे तीन new model बाजार में आ रहे है. आइए इन आगामी 7-seater diesel SUV के मुख्य जानकारी के बारे में जानते है।
Hyundai Alcazar Facelift
7 Seater SUV : Hyundai Alcazar Facelift 2024 की बिक्री मई और जून तक शुरू होगी. Updated Creta and Creta N Line के बाद, इस साल कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च होने वाला है। Updated Alcazar के कुछ design elements को new creta से लिया जाएगा। SUV में एक Updated grille, bumper and DRL के साथ अपडेटेड हेडलैंप देखने को मिल सकते है।
इसमें नए अलॉय व्हील्स के अलावा की साइड प्रोफाइल भी लगभग पहले जैसा रहेगा. इसमें नई Creta जैसा डैशबोर्ड होगा।इसकी इंटीरियर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री भी नई देखने को मिल सकती है. साथ ही इसे लेवल 2 ADAS तकनीक के साथ लाया जा सकता है. इसके engine setup में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा व यह कार 1.5 L और 4-सिलेंडर टर्बो डीजल के साथ और 2.0 L और 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ में आती रहेगी।
- यह भी पढ़े : Discount on Tata cars: Tata की इन कारों पर करें भारी बचत, जानिए किन कारों पर मिल रही छूट
- यह भी पढ़े : Yamaha R15 : अब शानदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ
- यह भी पढ़े : भारत में इतनी कीमत पर लॉन्च हुई Creta N Line, जानिए क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : Hero Xoom 160 : हीरो का ये स्कूटर, जल्द लॉन्च होगा, जानिए कीमत और माइलेज
- यह भी पढ़े : Bajaj Upcoming CNG Bike में मिलेगा पेट्रोल से दुगना का माइलेज, जानिए क्या क्या होगा खास
![MG Gloster Facelift](https://autonewshub.in/wp-content/uploads/2024/03/uvTWIl1SUE-HD-300x169.jpg)
7 Seater SUV : MG Gloster Facelift उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो 7-seater diesel SUV की खोज में हैं. यह 2024 की Second quarter में लॉन्च हो सकती है. इसमें अधिकतर Cosmetic बदलाव फ्रंट एंड में किए जाने की संभावना है. SUV में connected led drl और Updated front bumper के साथ Vertical Stacked LED Headlamp के साथ एक बड़ा सा front grill हो सकता है।
इसमें केबिन के अंदर कुछ अपग्रेड किए जाने की संभावना है, जिसमें नई कलर थीम और अपहोल्स्ट्री सम्मिलित हो सकते है. 2024 MG Gloster Facelift में rwd setup के साथ 2.0L डीजल इंजन मिलेगा और साथ ही इसमें 4WD लेआउट के साथ 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा।
New Generation Toyota Fortuner
![New Generation Toyota Fortuner](https://autonewshub.in/wp-content/uploads/2024/03/qcOoGN-TbQI-HD-300x169.jpg)
7 Seater SUV : New Generation Toyota Fortuner इस साल के अंतिम में ग्लोबल मार्केट में आएगी फिर इसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस SUV में डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिज्म के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। 2024 Toyota Fortuner IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा जो कई बॉडी स्टाइल और इंजन को सपोर्ट करता है. suv का न्यू-जेन मॉडल 2.8L टर्बो डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से भरपूर होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट की जानकारी से पता चला है कि नई फॉर्च्यूनर को भी ADAS तकनीक से लैस किया जा सकता है।
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
- यह भी पढ़े : Mahindra Thar : इन दमदार फीचर्स के साथ आती है Thar, जानिए मॉडल और कीमत के बारे में
- यह भी पढ़े : Mahindra XUV 700: 35,000 बुकिंग्स के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाली कार, आइये जानते है क्या है खास?
- यह भी पढ़े : Mahindra Bolero 2024 नए रूप, नए इंजन और उन्नत सुविधाओं के साथ होगी लॉन्च, जाने कीमत और लॉन्च डेट के बारे में
- यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज, जाने कीमत और भी बहुत कुछ