Maruti Swift: New Generation Swift भारत में जल्‍द होगी लॉन्‍च, जानिए क्या है इसमें खास

Maruti Swift : Maruti सुजुकी बहुत जल्‍द ही इंडियन मार्केट्स में अपनी हैचबैक कार Maruti Swift के new generation मॉडल को लॉन्‍च करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार मारुती सुजुकी नई स्विफ्ट को जल्द लॉन्‍च कर सकती है। इसमें आपको किस तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसमें क्‍या बदलाव होगा इन सब की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के जरिये दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के जानकारी के अनुसार Maruti की ओर से Swift की नई जनरेशन को जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले दो माह में नई हैचबैक को भारतीय बाजार में ला सकती है। मारुति ने Japan Mobility Show 2023 में नई जनरेशन Swift को शोकेस किया था। Swift के ग्‍लोबल वर्जन के मुकाबले भारत में आने वाली Swift में कई बदलाव होने की आकांक्षा हैं।

What will be the changes?

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक Maruti Swift के नए मॉडल में बहुत तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। जिनमें की एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स और नए डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। नई जनरेशन स्विफ्ट में हनीकॉम्‍ब मैश पैटर्न, नए और शानदार हैडलैंप, नया बंपर और बोनट का डिजाइन और नए अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा सकता है।

जिससे कार को फ्रैश लुक मिलेगा। इसके साथ ही कार में आपको नया और शानदार इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिल सकता है। जिसके साथ एपल कार प्‍ले और एंड्राइड ऑटो की सुविधा भी देखने को मिलेगी। नई स्विफ्ट में ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टीपल एयरबैग, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नया डैशबोर्ड इसमें दिया जा सकते है। ग्‍लोबल बाजार में मिलने वाले मॉडल में जो फीचर दिए जाते हैं, उनमें से कुछ फीचर्स को भारतीय बाजार में नहीं दिए जाएंगे।

Maruti Swift New Enginenew generation Maruti Swift

Maruti Swift New Engine

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक नई जनरेशन Maruti Swift में कंपनी की ओर से नया इंजन भी देखने को मिलेगा। जो मौजूदा 1.2 लीटर के सीरीज इंजन की जगह लेगा। नई स्विफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड इंजन कर सकती है। जिससे इसके माइलेज में काफी सुधार हो जाएगा। नए इंजन के साथ ही इसको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ लाया जा सकता हैं।

SHARE :

Leave a Comment