Ola S1 Air: अब मात्र 1 लाख में घर ले जाए Ola का ये स्कूटर, जिसमे मिलेगी 151Km की रेंज

Ola S1 Air: Ola electric भारत की सबसे premium व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। Ola ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक scooters की प्राइस में भारी छूट दी है जिसके बाद इनको खरीदना और भी आसान हो गया है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

कंपनी का most famous S1 Air अब आपको मिलेगा केवल ₹1.04 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिलेगा। इस प्रकार की प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए यह अच्छी कीमत है। आइये आपको बताते है इस स्कूटर की पूरी जानकारी –

Ola S1 Air Motor, Battery and Power

सबसे पहले बात करते है Motor, Battery and Power की Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार performance व long range मिलती है जो इसको एक premium vehicle बनाती हैं। इस e-scooter में आपको 2700W की पावरफुल BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलेगी जो निकालती है 6kW की पीक पावर। इस पावर के साथ ये e-scooter 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है।

इस e-scooter में आपको मिलेगी एक बढ़िया 3kW Lithium-ion battery पैक जो पूरा चार्ज होने पर देती है आपको 151 किलोमीटर की IDC रेंज। कंपनी इस बैटरी के साथ आपको एक fast charger भी देगी जो केवल 5 घंटों में इसको पूरा चार्ज करने में सक्षम है। Ola electric इस स्कूटर के साथ आपको देती है 8 साल की warranty जो इसको और भी खास बनाती है।

Premium Features

Ola अपने S1 Air में सभी आधुनिक फीचर जो इसको एक premium vehicle बनाते हैं। इसमें आपको एक बड़ी 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, कीलेस एंट्री, मोबाइल चार्जर, पूछ बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसको एक सबसे खास बनाते हैं।

Ola अपने electric scooters में काफी Strong built quality देता है जो इसको एक premium vehicle बनाते हैं। इसe-scooter में आपको LED लाइट मिलती है जो इसको एक और भी शानदार लुक देता है। अगर आपको premium व अच्छे बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज में है तो S1 Air आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

SHARE :

Leave a Comment