New Cars In India : भारत में Vehicle Manufacturer लगातार अपने मौजूदा portfolio को Update करने में लगे हैं। ऐसे में कुछ कारों को Update देने के साथ ही companies की ओर से अगले छह महीनों के दौरान कई cars and suv को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हम इस पोस्ट के जरिए आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस segment में किस Car और suv को इंडिया लाने की तैयारी की जा रही है।
New Cars In India
India में अपने अपने segment में companies बिक्री को बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक Maruti, Tata, Mahindra, Toyota, Kia, MG, Hyundai, Citroen, Renault और skoda जैसी companies की ओर से लगभग 10 से ज्यादा कार और SUV को Update करने के साथ ही कुछ नए कारो को भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अभी कुछ कंपनियों की ओर से new vehicles के लॉन्च को लेकर official information नहीं दी गई है।
Maruti Suzuki
New Cars In India: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक भरत की सबसे बड़ी vehicle manufacturer कंपनी Maruti Suzuki की तरफ से जल्द ही new generation वाली swift dzire को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी की ओर से इन दोनों कारों को इस साल festive season तक भारत में लाया जा सकता है। इनमें कंपनी hybrid technology के साथ Z series का नया इंजन दे सकती है, जिससे इनका माइलेज 35km से ज्यादा हो सकती है।
Hyundai India
Hyundai India South Korean कंपनी Hyundai की भारतीय unit की ओर से भी Alcazar Suv के facelift version को लॉन्च किया जा सकता है। इसके इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन इसके फीचर्स को बढ़ाया जाने की उम्मीद है। company ने हाल में ही creta facelift के साथ ही Creta का n line version भारत में लॉन्च किया है।
Tata Motors
Tata Motors बाजार में अन्य कंपनियों को चुनौती देने के लिए टाटा मोटर्स की ओर से भी तैयारी जोर सोर की जा रही है। Tata Motors की ओर से बहुत जल्द ही Curvv के साथ ही Nexon CNG को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Tata Motors की तरफ से दोनों की SUV को February 2024 में हुए भारत Mobility के दौरान शोकेस किया था। इसके अतिरिक्त कंपनी Mid size SUV segment में Tata Harrier के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी जल्द ला सकती है।
Toyota
Toyota : जापानी vehicle manufacturer Toyota भी भारत में अपने पोर्टफोलियो को Update करने के साथ बिक्री बढ़ाने की तैयारी में लगी है। कुछ रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार Company की Full Size SUV Fortuner को hybrid technology के साथ ला सकती है। इसके अलावा Toyota की ओर से तीन अप्रैल को TAISOR suv भी लाया जा सकता है।
Kia Motors
Kia Motors की कारों को भी देश में काफी पसंद किया जाता है। काफी कम समय में ही कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली SUV और MPV की बिक्री तेजी से बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल बंद की गई carnival luxury MPV के new versions को इस साल भारत में लाया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में अपनी SUV Seltos and Sonet का facelift variants भारत में पेश किया था।
Mahindra
भारत में SUV बनाने वाली कंपनी Mahindra भी अपनी compact suv xuv300 के facelift variant को लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही Mahindra की तरफ से इसके electric variant को भी लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल Mahindra की ओर से कई और मॉडल्स को भी लॉन्च किया जा सकता है, जिनमें thar five door के साथ ही electric segment के वाहन भी शामिल होंगे।
MG Motors
MG Motors : ब्रिटिश कार कंपनी MG की ओर से भी Indian market में full size suv के तौर पर ऑफर की जाने वाली gloster के facelift variant को लाया जाएगा। इसके इंजन में कुछ भी बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी का Plan एक और electric car को भारत लाने की है।
Citroen
New Cars In India : फ्रेंच कार कंपनी Citroen भी भारत में अपनी नई sedan कार C3X को माह जुलाई अगस्त तक ला सकती है। Citroen की ओर से इसमें भी अन्य कारों की तरह ही 1.2 लीटर का turbo petrol engine दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें बहुत features को भी दिया जा सकता है।
Renault India
New Cars In India : Renault भी भारत में अपनी नई SUV लाने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार Renault की तरफ से third generation की Duster को इस साल लॉन्च किया जा सकता है।
Skoda India
New Cars In India : Skoda की compact suvKushaq and mid-size sedan Slavia के facelift variants को मार्च और अप्रैल महीने में ही लाया जा सकता है। Features अपडेट करने के साथ ही आपको बता दे Skoda की ओर से इन दोनों ही गाड़ियों के special edition को भी लाने को तैयारी है।
- यह भी पढ़े : Volvo XC40 Recharge 2024: Volvo की electric SUV को खरीदना हुआ आसान, अब आती है 450Km रेंज के साथ
- यह भी पढ़े : Ola S1 Air: अब मात्र 1 लाख में घर ले जाए Ola का ये स्कूटर, जिसमे मिलेगी 151Km की रेंज
- यह भी पढ़े : Jeep New SUV: अमेरिकी कंपनी JEEP भारत में ला रही है नई SUV, लॉन्च के बाद Creta, Vitara को देगी कड़ी टक्कर
- यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS 125 के शानदार लुक और बेहतर फीचर्स को देख उड़ जाएगी आपकी नींद