New Vitara Breeza: Indian market में एक से बढ़कर एक Cool and luxury features वाली SUVs की कमी नहीं है। हालांकि कुछ SUVs को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है Maruti की Vitara Breeza, जिसे इंडिया में लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
ऐसे में ग्राहकों की इस पसंद को देखते हुए अब company ने अपनी इस कार को Update कर New Maruti Suzuki Vitara Breeza को पहले से भी better features के साथ market में पेश कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस powerful car के Features के बारे में –
New Vitara Breeza के दमदार फीचर्स
New Maruti Suzuki Vitara Breeza को पहले से Better and more modern features के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसमें आपको Adas sunroof, 360 Degree Camera, Parking Camera, 6 Airbags, Tubeless Tyre, Metal Alloy Wheels, Power Mirror, Power Window, Digital Control, Digital Instrument, Antilog Braking System, Fog Light, LED Light Lamp, Halogen Lamp जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
वहीं इसके अतिरिक्त भी इस शानदार कार में आपको Digital Speedometer, Odometer, Power Steering, Steering Display, 10.5 Inch Touch Screen Display, Bluetooth Connectivity, GPS System, SMS Alert, Alarm, Timer Clock and Mobile Connectivity जैसे best features भी देखने को मिल जाते हैं।
New Vitara Breeza Powerful Engine
New Vitara Breeza के इंजन की बात करें तो इस Car में Update के बाद 1.5 liter four cylinder engine दिया गया है, जो अधिकतम पावर 102 Bhp की और अधिकतम टॉर्क 137 Nm का जेनरेट करता है।
New Vitara Breeza का बेहतरीन माइलेज बता दें कि New Maruti Suzuki Vitara Breeza में आपको लगभग 20 kilometers per liter का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये कार 140 kilometers per hour की speed से दौड़ सकती है।
New Vitara Breeza Price
आपको बता दें कि New Maruti Suzuki Vitara Breeza को Update के साथ two variants में पेश किया गया है, जिसमें Zxi और Zxi+ शामिल हैं। कीमत की बात करें तो इस कार के Zxi variants की Price 11.5 लाख रुपए (ex showroom) और Zxi+ variants की Price 12.48 लाख रुपए (ex showroom) तक रखी गई है।
- यह भी पढ़े : भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है ये 4 SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े : Top 10 Bike Sale: फरवरी 2024 में इन Bikes को किया गया सबसे ज्यादा पसंद, जानें कौन-कौन सी Bikes है शामिल
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta EV : पहली spy image आई सामने, advanced फीचर्स और शानदार power के साथ होगी लॉन्च
- यह भी पढ़े : Toyota Urban Cruiser Taisor अप्रैल 2024 में होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ाएगी मुश्किलें
- यह भी पढ़े : Jeep New SUV: अमेरिकी कंपनी JEEP भारत में ला रही है नई SUV, लॉन्च के बाद Creta, Vitara को देगी कड़ी टक्कर
- यह भी पढ़े : Mahindra Bolero 2024 नए रूप, नए इंजन और उन्नत सुविधाओं के साथ होगी लॉन्च, जाने कीमत और लॉन्च डेट के बारे में
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta: भारत का पसंदीदा SUV, जानिए क्या है इसमें खास