BYD Atto 3: Indian automobile market में आजकल electric cars की demand बढ़ती जा रही है। ऐसे में customers की demand को ध्यान में रखते हुए सभी companies बेहतरीन से बेहतरीन electric cars को market में पेश करती जा रही हैं। ऐसी ही एक Electric Vehicle Manufacturing Company BYD Atto भी है, जिसने हाल ही में Indian automobile market में अपनी great range वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है।
इसका नाम है BYD Atto 3, जो Look में considerable premium तो है ही, साथ ही इसमें आपको 500 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी रेंज मिलती है, वो भी कई Branded Features के साथ। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस धांसू Electric Car में खास क्या है –
Branded Features वाली BYD Atto 3 पर होंगे फिदा
BYD Atto 3 Electric Car कई सारे Modern and premium features से लैस है। इस Electric Car में आपको क 10.25 इंच का digital instrument cluster और 12.8 inch touchscreen infotainment system दिया गया है। इसमें 360 Degree Camera, ABS with EBD, Dual Front Airbags, Rear Parking Sensors और कई सारे अन्य सुरक्षा Features भी देखने को मिल जाते हैं।
Strong Battery के साथ मिलती है extremely long range
आपको बता दें कि BYD Atto 3 Electric Car में Better and smoother performance के लिए 50.1kWh की Powerful Lithium-Ion Battery का इस्तेमाल किया गया है, जो 150kW के electric motor की मदद से 180hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह कार single charge में लगभग 596 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 160 km प्रति घंटे है। इसके साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कार को मात्र 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
How much is the price?
अब बात करें कीमत की तो BYD Atto 3 Electric Car की शुरूआती ex showroom price 33.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके top variant की कीमत 34.49 लाख रुपए (ex showroom) तक पहुंच जाती है।
- यह भी पढ़े : Nissan: जल्द आ रही है Nissan की ये premium car, फीचर्स से लेकर performance तक में होगी सबसे बेहतर
- यह भी पढ़े : Lexus LM ने भारत में हुई लॉन्च, देखने के बाद नहीं हटा पाएंगे नजर! कीमत जान कर उठ जायेंगे होश
- यह भी पढ़े : Ola S1 Air: अब मात्र 1 लाख में घर ले जाए Ola का ये स्कूटर, जिसमे मिलेगी 151Km की रेंज
- यह भी पढ़े : Hyundai Venue नए अवतार ने मचाया धमाल, कमाल के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
- यह भी पढ़े : Maruti Swift: New Generation Swift भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio N ने किया लाखों लोगों के दिलों में राज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Baleno : नई बलेनो हाइब्रिड के साथ देगी 35km/l का माइलेज, जानिए क्या क्या है इसमें खास