New Swift 2024: एक बड़े समय अंतराल के बाद Maruti Suzuki की fourth generation Swift लॉन्च हो गई है. hatchback category की Maruti Suzuki Swift को कंपनी ने five variants- LXi, VXi, VXi (O), ZXi & ZXi+ के साथ पेश किया है. इस Car की starting price 6.49 लाख रूपये (Ex-showroom price) और इसके top variant को 9.65 लाख रूपये (Ex-showroom price) की price पर खरीदा जा सकता है.
Maruti Suzuki Swift 2024 में क्या है खास?
launch हुए Maruti Suzuki Swift में company ने कई New updates किए हैं. साथ ही इस car के Look and Design में बदलाव किया गया है. New Swift में New front bumper, LED DRL and new grille दिए गए हैं. इसके साथ ही इस car को पहले के मुकाबले ज्यादा लंबी और ऊंचा बनाया गया है. इसके साथ सभी Variants में Security के लिए 6 airbag दिए गए है और सभी seats के लिए 3 point seat belts भी उपलब्ध हैं.
Features की बात करें और इसमें new headlamps और fog lamp दिए गए हैं और इसमें 9 इंच का Touch Infotainment System, Wireless Phone Charger भी मिलता है. इसमें push button start-stop का Features मिलता है और इसमें ESC यानि Electric Stability Control and Hill Hold System भी मौजूद है.
बता दें कि suzuki swift में नया 1.2l का Z-series petrol engine दिया गया है. साथ ही ये car 5-speed manual और AMT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके Power की बात तो यह car करें 82 PS Power & 112Nm torque पैदा करने की क्षमता रखती है. इसके साथ mileage के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है. कम्पनी से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि नई Maruti Swift का gearbox variants 24.8kmpl और automatic version 25.72 kmpl तक का mileage दे सकता है.
- ये भी पढ़े : Hyundai Creta : लोग हो रहे दीवाने, अप्रैल 2024 में हुंडई को मिले क्रेटा के इतने ऑर्डर
- ये भी पढ़े : 2024 Force Gurkha 5 Door : इस दिन होगी लॉन्च, कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- ये भी पढ़े : Innova Hycross : कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ का नया वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी
- ये भी पढ़े : New Vitara Breeza: नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ, देखें कीमत और फीचर्स
- ये भी पढ़े : TVS Ntorq 125 : जानिए इस स्कूटी के शानदार फीचर्स और Emi प्लान
- ये भी पढ़े : Bajaj Upcoming CNG Bike में मिलेगा पेट्रोल से दुगना का माइलेज, जानिए क्या क्या होगा खास
- ये भी पढ़े : Hyundai Ioniq 5 Facelift : फेसलिफ्ट में जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान के चौक जाओगे आप
- ये भी पढ़े : New Generation Swift भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास