Maruti Upcoming Car: Swift के बाद अब किस कार के Facelift Version को लाएगी कंपनी

Maruti Upcoming Car: Indian market में Maruti की ओर से Many cool cars and SUVs को ऑफर किया जाता है। company की ओर से हाल में ही New Swift 2024 को launch किया गया है। इसके बाद company की ओर से किस कार के Facelift Version को launch करने की तैयारी की जा रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दे रहे हैं।

Maruti will bring facelift version of which car?

Maruti ने हाल में ही New Swift 2024 को Indian market में launch किया है। इसके बाद company की ओर से एक और कार के Facelift Version को लाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की compact sedan car Dzire के facelift version को जल्‍द ही Indian market में कई बदलावों के साथ launch किया जाएगा।

When will it be launched?

company की ओर से अभी इस बारे में कोई official information को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Dzire के Facelift version को सितंबर 2024 तक लाया जा सकता है। जिसके Design, Features में कई important changes किए जाएंगे। इसके अलावा New Dzire 2024 में कंपनी Safety में भी कई नए Features को दे सकती है।

Dzire’s engine will change

Maruti की ओर से New Swift 2024 को launch करते समय इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि आने वाले समय में company अपनी सभी कारों के engine को बदलेगी। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि जल्‍द ही launch होने वाली New Dzire 2024 में भी engine को बदला जाएगा और New Z Series Engine New Compact Sedan Car में मिलेगा।

How powerful will the engine be?

Maruti की hatchback car New Swift 2024 में कंपनी 1.2 liter z series engine देती है। जिसे three cylinder के साथ लाया गया है। new Dzire में भी कंपनी की ओर से इसी engine को दिया जाएगा। जिससे गाड़ी को 60 kilowatt की पावर 111.7 newton meter torque मिलेगा। इसमें भी 5 speed manual and AMT transmission को दिया जा सकता है।

SHARE :

Leave a Comment