Maruti की यह कार 7 सीटर के साथ किलर लुक और तगड़े फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Maruti Suzuki XL7 Price: Maruti की कार का Indian market में हमेशा से ही काफी चर्चे में रही है। SUV, sedan या फिर MPV company ने हर segment में लोगों का दिल जीत रखा है। company की ऐसी हीं एक कार है Maruti Suzuki XL7, जिसे लेकर launch से पहले से हीं लोगों के बीच भयंकर क्रेज बना हुआ है। company अपनी इस MPV को जल्द हीं market में Introduce करने वाली है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके बारे में –

Full of advanced features

According to sources Maruti Suzuki XL7 में दमदार और Advanced Features की भरमार होगी। इस MPV में आपको Ventilated Cup Holders, Reversing Camera, ISOFIX Child Seat, Electronic Stability Program और hill hold control जैसे advanced features दिए जा सकते हैं। वहीं इसमें आपको काफी premium quality का luxury interior भी देखने को मिल सकता है।

The Performance will be Very Special

बात अगर performance की करें तो Maruti Suzuki XL7 में कंपनी 1.5 लीटर का Powerful petrol engine लगा सकती है, जो इस segment की कार और कम बजट में जल्दी देखने को नहीं मिल पाता है। इस engine की मदद से इस कार में आपको लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिलने की सम्भावना बतायी जा रही है।

Maruti Suzuki XL7 Price

आपको इसकी कीमत जानकर ख़ुशी होगी कि ग्रहकों की Facility के लिए कंपनी Maruti Suzuki XL7 की Price भी कम हीं रखने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहना है कि कंपनी अपनी इस mpv को लगभग 12 लाख रुपए की शुरूआती ex showroom price पर लॉन्च कर सकती है।

 

 

SHARE :

Leave a Comment