Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Maruti
Suzuki
ने
अपनी
नई
कॉम्पैक्ट
SUV
Victoris
को
भारतीय
बाजार
में
पेश
कर
दिया
है।
नई
एसयूवी
कंपनी
के
Arena
डीलरशिप
नेटवर्क
के
तहत
बेची
जाएगी
और
यह
मारुति
की
अब
तक
की
सबसे
प्रीमियम
पेशकश
है।
इसे
BNCAP
से
सेफ्टी
के
लिए
पहले
ही
5-स्टार
रेटिंग
मिल
चुकी
है।
आइए
इसके
फीचर्स
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris
डिजाइन
और
स्पेसिफिकेशन
मारुति
विक्टोरिस
को
Toyota-Suzuki
के
ग्लोबल
पार्टनरशिप
के
तहत
C-प्लेटफॉर्म
पर
डेवलेप
किया
है,
जो
Grand
Vitara
और
Urban
Cruiser
Hyryder
में
भी
उपयोग
किया
जाता
है।
इसका
डिजाइन
काफी
अट्रैक्टिव
है
और
यूथ
सेंट्रिक
है।
इसके
हेडलैंप
डिज़ाइन
और
एलईडी
डे-टाइम
रनिंग
लाइट
की
स्टाइलिंग
भी
ग्रैंड
विटारा
से
ली
गई
है।
Victoris
में
नए
डिज़ाइन
के
एलॉय
व्हील्स,
अपराइट
बोनट
और
कम
बॉडी
क्लैडिंग
के
साथ
स्लीक
लुक
मिलते
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris:
सेगमेंट
फर्स्ट
फीचर्स
Victoris
में
डॉल्बी
एटमॉस
प्रीमियम
ऑडियो
सिस्टम
है,
जो
मारुति
की
कारों
में
पहली
बार
देखा
गया
है।
इसके
अलावा
सेगमेंट-फर्स्ट
पावर्ड
टेलगेट
विद
जेस्चर
कंट्रोल,
एम्बिएंट
लाइटिंग,
लेवल
2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
के
तहत
अडैप्टिव
क्रूज़
कंट्रोल,
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
और
लेन
असिस्ट,
360-डिग्री
कैमरा,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
डुअल-ज़ोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
हेड-अप
डिस्प्ले
(HUD)
और
वायरलेस
चार्जर
के
साथ
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
और
एलेक्सा
ऑटो
इंटीग्रेशन
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris:
सेफ्टी
में
भी
5-स्टार
Victoris
को
लॉन्च
से
पहले
ही
BNCAP
क्रैश
टेस्ट
में
5-स्टार
रेटिंग
मिल
चुकी
है,
जिसका
मतलब
है
कि
यह
SUV
फैमिली
के
लिए
एकदम
सुरक्षित
है।
इसमें
6
एयरबैग
(स्टैंडर्ड),
लेवल-2
ADAS,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम,
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर
और
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
जैसी
कई
सुविधाएं
मिलती
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris:
इंजन
और
परफॉर्मेंस
Maruti
Victoris
में
ग्रैंड
विटारा
से
लिए
गए
पावरट्रेन
ऑप्शन
का
इस्तेमाल
किया
गया
है।
इसमें
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल,
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
और
1.5-लीटर
पेट्रोल+
CNG
इंजन
शामिल
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris
को
डुअल
टोन
ऑप्शन
के
साथ
10
अलग-अलग
कलर
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
इसके
अलावा
पावर
एडजेस्टेबल
सीट,
स्मार्ट
पावर्ड
टेलगेट
और
अंडरबॉडी
सीएनजी
किट
की
सुविधा
मिलती
है।
English summary
Maruti suzuki victorious unveiled in india check features safety design powertrain details