How To
oi-Ram Mohan Mishra
Electric
Cars
थोड़ी
सी
महंगी
होती
हैं।
हालांकि,
इन्हें
ईको-फ्रेंडली
ऑप्शन
और
कम
रनिंग
कॉस्ट
के
लिए
जाता
है।
कई
लोगों
को
शिकायत
रहती
है
कि
उनकी
EV
चार्ज
करने
में
ज्यादा
करने
में
ज्यादा
पैसा
खर्च
हो
रहा
है।
अगर
आप
भी
इस
दिक्कत
को
झेल
रहे
हैं,
तो
नीचे
दिए
गए
टिप्स
Charging
Cost
कम
करने
में
आपकी
मदद
करेंगे।
1.
ऑफ-पीक
आवर्स
में
चार्ज
करें
बिजली
की
दरें
दिन
के
समय
के
आधार
पर
बदलती
रहती
हैं।
कई
पावर
सप्लायर
ऑफ-पीक
घंटों
(आमतौर
पर
रात
में)
में
कम
दरों
पर
बिजली
प्रदान
करते
हैं।
अपनी
कार
को
रात
में
या
सुबह
जल्दी
चार्ज
करने
की
कोशिश
करें,
जब
बिजली
की
मांग
कम
होती
है।
इससे
आपकी
चार्जिंग
लागत
काफी
कम
हो
सकती
है।
अपने
बिजली
प्रदाता
से
टैरिफ
प्लान
के
बारे
में
जानकारी
लें
और
ऑफ-पीक
दरों
का
लाभ
उठाएं।
2.
होम
चार्जिंग
स्टेशन
का
उपयोग
करें
होम
चार्जिंग
स्टेशन
इंस्टॉल
करना
शुरुआती
निवेश
के
रूप
में
महंगा
लग
सकता
है,
लेकिन
ये
लंबे
समय
में
लागत
प्रभावी
साबित
होता
है।
पब्लिक
चार्जिंग
स्टेशन
की
तुलना
में
घर
पर
चार्जिंग
आमतौर
पर
सस्ती
होती
है।
इसके
अलावा,
होम
चार्जर
आपको
चार्जिंग
समय
को
बेहतर
ढंग
से
कंट्रोल
करने
की
सुविधा
देता
है,
जिससे
आप
ऑफ-पीक
आवर
का
उपयोग
कर
सकते
हैं।
3.
सौर
ऊर्जा
का
उपयोग
करें
अगर
आपके
घर
में
सोलर
पैनल
लग
सकते
हैं,
तो
आप
अपनी
इलेक्ट्रिक
कार
को
सौर
ऊर्जा
से
चार्ज
कर
सकते
हैं।
इससे
न
केवल
आपकी
चार्जिंग
लागत
न
के
बराबर
हो
जाएगी,
बल्कि
ये
ईको
फ्रेंडली
ऑप्शन
भी
होने
वाला
है।
इसको
लेकर
कई
जगह
सरकारी
सब्सिडी
भी
मिलती
है।
4.
सही
चार्जिंग
स्टेशन
चुनें
अगर
आपको
पब्लिक
चार्जिंग
स्टेशन
का
उपयोग
करना
पड़ता
है,
तो
अलग-अलग
स्टेशनों
के
रेट
और
सुविधाओं
की
तुलना
करें।
कुछ
चार्जिंग
स्टेशन
मंथली
मेंबरशिप
या
सस्ती
दरें
प्रदान
करते
हैं।
PlugShare
या
ChargePoint
जैसे
ऐप
का
उपयोग
करके
आप
कम
दाम
में
चार्जिंग
स्टेशन
खोज
सकते
हैं।
5.
ड्राइविंग
आदत
सुधारें
इलेक्ट्रिक
कार
की
बैटरी
की
खपत
को
कम
करने
के
लिए
अपनी
ड्राइविंग
आदत
में
सुधार
करें।
बार-बार
ब्रेकिंग
से
बचें,
क्योंकि
ऐसा
करने
से
बैटरी
पर
भी
असर
पड़ता
है।
इको-मोड
में
गाड़ी
चलाएं
और
अनावश्यक
इलेक्ट्रॉनिक्स
का
उपयोग
कम
करें।
बोनस
टिप:
भारत
में
कई
राज्य
और
केंद्र
सरकार
इलेक्ट्रिक
वाहनों
को
बढ़ावा
देने
के
लिए
सब्सिडी
और
छूट
प्रदान
करती
हैं।
चार्जिंग
स्टेशन
लगाने
या
बिजली
की
खपत
पर
छूट
के
लिए
इन
योजनाओं
की
जानकारी
लेकर
फायदा
उठाया
जा
सकता
है।
English summary
Reduce electric car charging cost tips and tricks in hindi
Story first published: Tuesday, September 2, 2025, 18:30 [IST]