Mahindra August 2025 Sales Report: SUV की बिक्री में गिरावट, EV और ट्रैक्टर में जबरदस्त बढ़ोतरी

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Mahindra
&
Mahindra
देश
की
पॉपुलर
ऑटोमोबाइल
कंपनियों
में
से
एक
है।
कंपनी
ने
हाल
ही
में
अगस्त
2025
की
सेल्स
रिपोर्ट
जारी
की।
पिछले
महीने
महिंद्रा
ने
कुल
75,901
वाहनों
की
बिक्री
दर्ज
की,
जिसमें
एक्सपोर्ट
भी
शामिल
है,
जो
पिछले
वर्ष
की
तुलना
में
स्थिर
वृद्धि
को
दर्शाता
है।

सेगमेंट-वाइज
सेल्स
रिपोर्ट

यूटिलिटी
व्हीकल
(एसयूवी)
सेगमेंट
में
महिंद्रा
ने
घरेलू
बाजार
में
39,399
वाहनों
की
बिक्री
की,
जो
पिछले
वर्ष
अगस्त
2024
में
बेचे
गए
43,277
वाहनों
की
तुलना
में
9
प्रतिशत
की
कमी
को
दर्शाता
है।
एक्सपोर्ट
सहित
कुल
यूटिलिटी
व्हीकल
की
सेल
40,846
यूनिट
तक
पहुंच
गई
है।

Mahindra August 2025 Sales Report

कमर्शियल
व्हीकल
सेगमेंट
में
कंपनी
ने
घरेलू
बाजार
में
22,427
यूनिट
की
बिक्री
की,
जो
स्थिर
प्रदर्शन
को
दर्शाता
है।
निर्यात
के
मामले
में
कंपनी
ने
3,548
वाहनों
का
एक्सपोर्ट
किया,
जो
पिछले
वर्ष
की
तुलना
में
16
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

कंपनी
ने
क्या
कहा?

महिंद्रा
के
ऑटोमोटिव
डिवीजन
के
सीईओ,
नलिनीकांत
गोल्लागुंटा
ने
कहा
कि
अगस्त
में
एसयूवी
सेगमेंट
में
मांग
अपेक्षाकृत
मजबूत
रही।
कंपनी
ने
डीलरों
के
पास
स्टॉक
को
कम
करने
के
लिए
रिटेल
बिलिंग
को
जानबूझकर
कम
किया,
क्योंकि
जीएसटी
दरों
में
संभावित
बदलाव
की
प्रत्याशा
थी।
उन्होंने
यह
भी
उल्लेख
किया
कि
इस
महीने
महिंद्रा
ने
वाहन
रजिस्ट्रेशन
(पैसेंजर
व्हीकल)
में
7.4%
की
साल-दर-साल
वृद्धि
दर्ज
की
और
कमर्शियल
व्हीकल्स
कैटेगरी
में
16%
की
वृद्धि
दर्ज
की
है।

EV
की
सेल
में
शानदार
बढ़ोतरी

इलेक्ट्रिक
वाहन
(EV)
सेगमेंट
में
महिंद्रा
ने
अगस्त
2025
में
3,495
यूनिट
की
बिक्री
की
है,
जो
पिछले
वर्ष
की
तुलना
में
937%
की
उल्लेखनीय
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
ये
वृद्धि
BE
6
और
XEV
9e
जैसे
मॉडलों
की
सफलता
के
कारण
है,
जिन्होंने
अगस्त
में
पैसेंजर
ईवी
मार्केट
में
20.20%
हिस्सेदारी
हासिल
की।

फार्म
इक्विपमेंट
की
मांग
बढ़ी

फार्म
इक्विपमेंट
बिजनेस
की
बात
करें,
तो
महिंद्रा
ने
अगस्त
2025
में
घरेलू
बाजार
के
अंदर
26,201
ट्रैक्टर
बेचे,
जो
पिछले
वर्ष
की
तुलना
में
28%
की
वृद्धि
को
दर्शाता
है।
निर्यात
सहित
कुल
ट्रैक्टर
बिक्री
28,117
यूनिट
तक
पहुंची।

ये
बढ़ोतरी
सामान्य
से
अधिक
मॉनसून,
बेहतर
जलाशय
स्तरों
(Reservoir
Levels)
और
सरकारी
समर्थन
के
कारण
हुई।
वीजय
नकरा,
प्रेसिडेंट

फार्म
इक्विपमेंट
बिजनेस
ने
कहा
कि
ये
कारक
आगामी
रबी
सीजन
और
त्योहारी
मौसम
में
ट्रैक्टर
की
मांग
को
बढ़ावा
दे
सकते
हैं।


Mahindra
August
2025
sales
report:
सार

कुल
मिलाकर,
महिंद्रा
ने
अगस्त
2025
में
ठीक-ठाक
प्रदर्शन
दिखाया,
जहां
एसयूवी
बिक्री
में
कमी
आई,
वहीं
ईवी
और
ट्रैक्टर
सेगमेंट
में
मजबूत
वृद्धि
देखने
को
मिली
है।
कंपनी
को
उम्मीद
है
कि
जीएसटी
रेट
में
संभावित
बदलाव
और
त्योहारी
मौसम
की
मांग
से
आने
वाले
महीनों
में
बिक्री
में
सुधार
होगा।

English summary

Mahindra august 2025 sales report suv ev tractor growth

Story first published: Tuesday, September 2, 2025, 15:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment