Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
2025
Renault
Kiger
ने
हाल
ही
में
इंडियन
मार्केट
के
अंदर
एंट्री
मारेगी।
घरेलू
बाजार
में
इस
नई
SUV
का
मुकबला
Kia
Sonet
से
भी
है।
दोनों
ही
सब-कॉम्पैक्ट
एसयूवी
कीमत,
डिजाइन,
इंटीरियर,
फीचर्स,
सेफ्टी,
इंजन
और
माइलेज
के
मामले
में
एक-दूसरे
को
कंपीट
करती
हैं।
आइए,
इनके
बीच
के
अंतर
को
जानते
हैं।
कीमत
रेनो
काइगर
की
कीमत
6.30
लाख
रुपये
से
शुरू
होकर
11.30
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
तक
जाती
है।
इसका
बेस
वेरिएंट
RXE
1.0L
एनर्जी
MT
6.30
लाख
रुपये
से
शुरू
होता
है,
जबकि
टॉप-स्पेक
इमोशन
टर्बो
CVT
11.30
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
का
है।
दूसरी
ओर,
किआ
सोनेट
की
कीमत
8.00
लाख
रुपये
(HTE
1.2
पेट्रोल
MT)
से
शुरू
होकर
15.77
लाख
रुपये
(X-लाइन
1.5L
CRDi
डीजल
AT)
तक
जाती
है।
काइगर
की
कम
शुरुआती
कीमत
इसे
लो
बजट
खरीदारों
के
लिए
बेहतर
ऑप्शन
बनाती
है।
डिजाइन
2025
रेनॉल्ट
काइगर
का
डिजाइन
मॉडर्न
है,
जिसमें
फेसलिफ्ट
अपडेट्स
जैसे
क्रोम
एक्सेंट,
सिग्नेचर
टेल
लाइट्स
और
रियर
स्पॉइलर
शामिल
हैं।
इसकी
लंबाई
3990
मिमी,
चौड़ाई
1750
मिमी,
ऊंचाई
1605
मिमी
और
205
मिमी
का
ग्राउंड
क्लीयरेंस
है,
जो
इसे
कॉम्पैक्ट
होने
के
साथ
आकर्षक
भी
बनाता
है।
रेडिएंट
रेड
और
कैस्पियन
ब्लू
जैसे
कलर
ऑप्शन
इसे
और
आकर्षक
बनाते
हैं।
किआ
सोनेट
अपनी
टाइगर-नोज
ग्रिल
और
स्लीक
LED
हेडलाइट्स
के
साथ
प्रीमियम
और
आक्रामक
लुक
देती
है।
ये
3995
मिमी
लंबी
और
1790
मिमी
चौड़ी
है।
2024
के
अपडेट्स
में
बेहतर
लाइटिंग
और
इंटेंस
रेड
जैसे
कलर
शामिल
किए
गए
थे।
इंटीरियर
काइगर
का
केबिन
व्यावहारिक
है,
जिसमें
8-इंच
टचस्क्रीन
(वायरलेस
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉयड
ऑटो),
7-इंच
TFT
डिजिटल
क्लस्टर
और
फैब्रिक
अपहोल्स्ट्री
के
साथ
एम्बिएंट
लाइटिंग
है।
हालांकि,
इसके
प्लास्टिक
की
क्वालिटी
काफी
एवरेज
है
और
पीछे
की
सीट
पर
तीन
लोगों
के
लिए
जगह
कम
पड़ती
है।
सोनेट
का
इंटीरियर
प्रीमियम
है,
जिसमें
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
डिजिटल
क्लस्टर
और
सॉफ्ट-टच
मैटेरियल
हैं।
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
और
टेक्सचर्ड
डैशबोर्ड
इसे
शानदार
बनाते
हैं।
हालांकि,
पीछे
की
सीट
दो
लोगों
के
लिए
ज्यादा
आरामदायक
है।
फीचर्स
काइगर
में
3D
आर्कमिस
साउंड
सिस्टम,
क्रूज
कंट्रोल,
मल्टी-सेंस
ड्राइव
मोड्स
और
PM2.5
एयर
फिल्टर
जैसे
फीचर्स
हैं।
सोनेट
को
सनरूफ,
360-डिग्री
कैमरा,
वायरलेस
चार्जिंग
और
UVO
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
जैसे
एडवांस
फीचर्स
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
दोनों
में
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
कीलेस
एंट्री
है।
सेफ्टी
काइगर
को
6
एयरबैग,
ABS,
EBD,
ESP,
ट्रैक्शन
कंट्रोल
और
रियर
कैमरा
के
साथ
पेश
किया
गया
है।
वहीं,
सोनेट
में
छह
एयरबैग,
ADAS
(टॉप
वेरिएंट्स
में),
हिल-स्टार्ट
असिस्ट
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
हैं।
इंजन
और
माइलेज
काइगर
दो
पेट्रोल
इंजन-
1.0L
नेचुरली
एस्पिरेटेड
(72
PS,
96
Nm)
और
1.0L
टर्बो
(100
PS,
160
Nm)
के
साथ
पेश
किया
गया
है।
इसका
माइलेज
18.24
से
20.5
kmpl
है।
सोनेट
तीन
इंजन
ऑप्शन-
1.2L
पेट्रोल
(83
PS,
115
Nm),
1.0L
टर्बो
पेट्रोल
(120
PS,
172
Nm)
और
1.5L
डीजल
(115
PS,
250
Nm)
के
साथ
पेश
की
जाती
है।
इसका
माइलेज
18.7
kmpl
से
24.1
kmpl
तक
है।
2025
Renault
Kiger
vs
Kia
Sonet:
किसे
खरीदें
रेनो
काइगर
किफायती
कीमत,
अच्छे
फीचर्स
और
बेहतर
सेफ्टी
के
साथ
बजट
खरीदारों
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
है।
किआ
सोनेट
प्रीमियम
डिजाइन,
फीचर-रिच
केबिन
और
एडवांस
सेफ्टी
तकनीक
के
साथ
उन
लोगों
के
लिए
बेहतर
है,
तो
थोड़ा
प्रीमियम
एसयूवी
खरीदना
चाहते
हैं।
सोनेट
में
डीजल
इंजन
का
विकल्प
भी
मौजूद
है।
English summary
2025 renault kiger vs kia sonet price design features safety engine and mileage details
Story first published: Tuesday, September 2, 2025, 12:05 [IST]