Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Tata
Punch
On
EMI:
टाटा
पंच
देश
की
सबसे
सस्ती
SUV
है,
जो
अपने
शानदार
माइलेज,
लो
मेंटनेंस
कॉस्ट
और
5-स्टार
सेफ्टी
के
दम
पर
ग्राहकों
के
बीच
पॉपुलर
है।
अगर
आप
भी
डेली
रनिंग
के
लिए
पंच
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
आइए
इसकी
ऑन-रोड
कीमत,
डाउन
पेमेंट
और
EMI
का
हिसाब-किताब
समझ
लेते
हैं।
Tata
Punch
On
Road
Price:
टाटा
पंच
की
ऑन-रोड
कीमत
टाटा
पंच
की
शुरूआती
एक्स
शोरूम
कीमत
6
लाख
रुपये
है,
जो
कि
इसके
Pure
Petrol
वेरिएंट
की
है।
अगर
आप
Punch
Base
Variant
को
दिल्ली
में
खरीदते
हैं,
तो
ऑन-रोड
कीमत
लगभग
6.80
लाख
रुपये
देने
होंगे।
इनमें
RTO
शुल्क
के
अलावा
इंश्योरेंस
और
बाकि
चार्जेस
भी
शामिल
हैं।
Tata
Punch
Finance
Plan:
डाउन
पेमेंट
और
EMI
Calculation
टाटा
पंच
के
बेस
वेरिएंट
को
आप
50
हजार
डाउन
पेमेंट
देकर
भी
खरीद
सकते
हैं,
लेकिन
इसके
लिए
आपका
क्रेडिट
स्कोर
बहुत
शानदार
होना
चाहिए।
इसके
बाद
आपको
6.30
लाख
रुपये
बैंक
से
Car
Loan
लेना
होगा।
मान
लेते
हैं
कि
आपको
यह
अमाउंट
9
प्रतिशत
की
ब्याज
दर
से
5
साल
के
लिए
मिल
जाता
है,
तो
EMI
लगभग
13
हजार
रुपये
बनेगी।
Tata
Punch:
इंजन
और
माइलेज
टाटा
पंच
में
1.2-लीटर,
3-सिलेंडर,
पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
87
बीएचपी
का
पावर
और
115
एनएम
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
यह
इंजन
5-स्पीड
मैनुअल
और
AMT
(ऑटोमैटिक)
गियरबॉक्स
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है।
कंपनी
का
दावा
है
कि
यह
SUV
पेट्रोल
वेरिएंट
में
18.8
से
20.09
kmpl
तक
का
माइलेज
देती
है।
इसके
अलावा,
टाटा
पंच
CNG
वेरिएंट
में
भी
उपलब्ध
है,
जिसमें
1.2-लीटर
इंजन
का
इस्तेमाल
किया
गया
है।
यह
इंजन
CNG
मोड
में
72.41
बीएचपी
की
पावर
और
103
एनएम
का
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
CNG
मॉडल
27
km/kg
तक
का
माइलेज
प्रदान
करता
है।
Tata
Punch:
फीचर्स
और
सेफ्टी
टाटा
पंच
में
वेरिएंट
के
आधार
पर
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
USB
टाइप-C
चार्जिंग
पोर्ट
और
वायरलेस
चार्जर,
रियर
AC
वेंट
और
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
क्रूज
कंट्रोल,
ऑटोमैटिक
हेडलैंप्स,
और
रेन-सेंसिंग
वाइपर्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
सेफ्टी
के
लिए
इस
SUV
को
GNCAP
क्रैश
टेस्ट
में
5-स्टार
रेटिंग
प्राप्त
है।
इसमें
डुअल
एयरबैग,
ABS
के
साथ
EBD
और
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
रियर
पार्किंग
सेंसर
और
रिवर्स
कैमरा,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS),
हिल
होल्ड
कंट्रोल
और
ट्रैक्शन
कंट्रोल
जैसी
सुविधाएं
मिलती
हैं।
नोट:
हमने
Tata
Punch
के
बेस
वेरिएंट
का
फाइनें
प्लान
आपको
उदाहरण
के
तौर
पर
बताया
है।
इसकी
ऑन-रोड
कीमत
वेरिएंट
और
डीलरशिप
के
आधार
पर
अलग
हो
सकती
है।
इसके
अलावा
कार
लोन
किफायती
दर
पर
पाने
के
लिए
आपका
क्रेडिट
स्कोर
बेहतर
होना
चाहिए।
English summary
Buy tata punch with just 50000 down payment check on road price emi and mileage calculator
Story first published: Tuesday, September 2, 2025, 10:50 [IST]