Toyota Innova, Urban Cruiser Hyryder और Fortuner के दम पर कंपनी ने बेची 34,236 यूनिट्स गाड़ियां

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Toyota

के
लिए
बीता
अगस्त
2025
काफी
शानदार
रहा
है।
इस
दौरान
कंपनी
ने
34,236
गाड़ियों
की
बिक्री
की,
जो
पिछले
साल
अगस्त
की
30,879
यूनिट्स
की
तुलना
में
11%
की
सालाना
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
इसमें
29,302
यूनिट
गाड़ियां
भारत
में
बिकीं,
जबकि
4,934
यूनिट
को
एक्सपोर्ट
किया
गया
है।

टोयोटा
की
इस
सफलता
में
Innova,
Urban
Cruiser
Hyryder
और
Fortuner
जैसे
पॉपुलर
मॉडल्स
का
बड़ा
योगदान
रहा
है।
आइए,
इनकी
कीमत
और
खासियत
पर
एक
नजर
डालते
हैं।

Toyota Innova

Toyota
Innova
Crysta
और
Hycross

टोयोटा
इनोवा
क्रिस्टा
की
कीमत
19.99
लाख
से
लेकर
27.08
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
है।
वहीं,
इनोवा
हायक्रॉस
की
शुरूआती
कीमत
19.09
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
है।
Innova
Hycross
Hybrid
की
कीमत
26.46
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
है।

इनोवा
क्रिस्टा
का
माइलेज
11-12
किमी/लीटर
के
आसपास
है,
वहीं,
इनोवा
हायक्रॉस
(हाइब्रिड)
का
माइलेज
23.24
किमी/लीटर
(ARAI
सर्टिफाइड)
है।
क्रिस्टा
एक
भरोसेमंद
MPV
है,
जो
फैमिली
और
फ्लीट
ऑपरेटर्स
के
बीच
खूब
पसंद
की
जाती
है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

हायक्रॉस
हाइब्रिड
तकनीक
के
साथ
आती
है,
जिसमें
2.0L
पेट्रोल
इंजन
और
इलेक्ट्रिक
मोटर
का
कॉम्बिनेशन
है।
यह
गाड़ी
शहर
और
हाईवे
दोनों
के
लिए
शानदार
है
और
बिजनेस
पर्सन
के
बीच
काफी
पसंद
की
जाती
है।
दोनों
में
7-8
सीटों
का
विकल्प,
प्रीमियम
इंटीरियर,
टचस्क्रीन
सिस्टम
और
6
एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder

यह
एक
पॉपुलर
मिड
साइज
Hybrid
SUV
है,
जिसकी
कीमत
11.34
लाख
से
लेकर
20.19
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
है।
इसका
माइलेज
पेट्रोल
मोड
में
19.39-21.12
किमी/लीटर
और
हाइब्रिड
मोड
में
27.97
किमी/लीटर
है।

टोयोटा
अर्बन
क्रूज़र
हायराइडर
में
1.5L
माइल्ड-हाइब्रिड
पेट्रोल,
1.5L
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
पेट्रोल
और
1.5L
CNG
इंजन
के
विकल्प
मिलते
हैं।
यह
5-सीटर
SUV
स्टाइलिश
डिज़ाइन
के
साथ
आती
है
और
फैमिली
के
लिए
बेस्ट
मानी
जाती
है।

इसमें
9-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
ऐपल
कारप्ले/एंड्रॉयड
ऑटो,
पैनोरमिक
सनरूफ
और
6
एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
Urban
Cruiser
Hyryder
को
आप
AWD
(ऑल-व्हील
ड्राइव)
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
यह
SUV
अपनी
शानदार
माइलेज
और
हाइब्रिड
तकनीक
के
कारण
सिटी
ड्राइव
और
फैमिली
ट्रिप
के
लिए
बढ़िया
ऑप्शन
है।

Toyota
के
लाइनअप
में
शामिल
हैं
ये
गाड़ियां

Toyota
Innova
और
Urban
Cruiser
Hyryder
के
अलावा
कंपनी
Glanza,
Rumion,
Fortuner,
Camry
और
Vellfire
जैसी
गाड़ियां
बेचती
हैं,
जो
अलग-अलग
ग्राहकों
की
जरूरतों
को
पूरा
करती
है।
आइए
इन
मॉडल्स
की
कीमत
जान
लेते
हैं।


मॉडल

एक्स-शोरूम
कीमत
(शुरूआती)
Glanza 6.99
लाख
Urban
Cruiser
Taisor
7.89
लाख
Rumion 10.81
लाख
Urban
Cruiser
Hyryder
11.34
लाख
Innova
Crysta
19.99
लाख
Innova
Hycross
19.09
लाख
Hilux 30.40
लाख
Fortuner 36.05
लाख
Fortuner
Legender
44.51
लाख
Camry 48.50
लाख
Vellfire 1.22
करोड़
Land
Cruiser
300
2.31
करोड़

English summary

Toyota august sales growth check innova urban cruiser hyryder fortuner price auto news in hindi

Story first published: Monday, September 1, 2025, 15:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment