Multi-Lane Free Flow System से वसूल जाएंगे Toll Tax, अब टोल प्लाजा पर नहीं दिखेंगे बैरियर; जानें क्या है सरकार का नया प्लान

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


New
Toll
Tax
System
On
National
Highway:

सड़क
परिवहन
एवं
राजमार्ग
मंत्रालय
(MoRTH)
और
राष्ट्रीय
राजमार्ग
प्राधिकरण
(NHAI)
टोल
टैक्स
वसूली
प्रक्रिया
में
बड़ा
बदलान
लाने
जा
रही
है।
सरकार
ने
मल्टी-लेन
फ्री
फ्लो
(MLFF)
टोल
सिस्टम
की
शुरुआत
की
घोषणा
की
है।
यह
सिस्टम
बैरियर-लेस
टोल
कलेक्शन
सर्विस
है,
जिससे
गाड़ियों
को
टोल
प्लाजा
पर
रुकने
की
जरूरत
नहीं
पड़ेगी।

इससे
यातायात
में
भीड़भाड़
कम
होगी
और
यात्रा
का
समय
बचेगा।
यह
सुविधा
सबसे
पहले
गुजरात
के
NH-48
पर
चोर्यासी
टोल
प्लाजा
पर
शुरू
होगी
आइए
MLFF
(मल्टी-लेन
फ्री
टोलिंग
सिस्टम)
के
बारे
में
जान
लेते
हैं।

MLFF

MLFF
सिस्टम
क्या
है?

मल्टी-लेन
फ्री
फ्लो
सिस्टम
एक
एडवांस
और
मॉडर्न
बैरियर-फ्री
टोलिंग
टेक्नोलॉजी
है,
जिसमें
वाहन
बिना
रुके
टोल
प्लाजा
से
गुजर
सकेंगे।
यह
FASTag
और
वाहन
रजिस्ट्रेशन
नंबर
(VRN)
को
स्कैन
टोल
टैक्स
ऑटोमैटिक
काट
लेगा।

आसान
भाषा
में
कहें,
तो
यह
सिस्टम
RFID
रीडर
और
ANPR
कैमरों
के
जरिए
वाहनों
के
FASTag
एवं
रजिस्ट्रेशन
नंबर
को
स्कैन
कर
अपने-आप
टोल
की
राशि
डिडक्ट
करता
है,
जिससे
टोल
प्लाजा
पर
रुकने
की
जरूरत
नहीं
होती
है।
इस
सिस्टम
से
फ्यूल
की
बचत
होगी
और
एमिशन
कम
होगा।

MLFF

किन
हाईवे
पर
मिलेगी
मल्टी-लेन
फ्री
टोल
टैक्स
की
सुविधा?

NHAI
फाइनेंशियल
ईयर
2025-26
में
करीब
25
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पर
MLFF
सिस्टम
लागू
करने
की
तैयारी
कर
रहा
है।
देश
का
पहला
बैरियर-फ्री
टोल
प्लाजा
गुजरात
के
NH-48
पर
स्थित
चोरयासी
टोल
प्लाजा
होगा,
जहां
IHMCL
और
ICICI
बैंक
के
बीच
समझौते
पर
करार
हो
चुके
हैं।

इसके
बाद
हरियाणा
के
NH-44
पर
घारौंडा
टोल
प्लाजा
पर
यह
सिस्टम
लागू
किया
जाएगा।
बाकि
के
23
प्लाजा
की
पहचान
फिलहाल
जारी
है।
यह
सिस्टम
ज्यादातर
उन
हाईवे
पर
लगाया
जाएगा,
जो
अधिक
चालू
हैं।

कैसे
काम
करेगा
MLFF
सिस्टम?

MLFF
में
वाहन
टोल
प्लाजा
से
गुजरते
समय
FASTag
स्कैन
होगा
और
कैमरा
वाहन
की
नंबर
प्लेट
को
स्कैन
करेगा।
अगर
FASTag
में
बैलेंस
कम
है,
तो
संबंधित
वाहन
पर
पेनाल्टी
भी
लगाया
जा
सकता
है।
यह
सिस्टम
मौजूदा
FASTag
सिस्टम
पर
आधारित
है,
लेकिन
बैरियर
हटाकर
इसे
और
फास्ट
बनाती
है।
NHAI
के
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
इससे
डेली
जर्नी
में
घंटों
की
बचत
होगी
और
टोल
प्लाजा
पर
भीड़भाड़
कम
हो
जाएगी।

English summary

25 national highway toll plaza free what is multi lane free flow system how mlff works

SHARE :

Leave a Comment