Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Maruti
Suzuki
जल्द
अपनी
नई
मिड-साइज
SUV
Escudo
को
लॉन्च
करने
वाली
है।
यह
SUV
3
सितंबर
2025
को
भारतीय
बाजार
में
उतारी
जाएगी
और
यह
Brezza
और
Grand
Vitara
के
बीच
में
प्लेस
होगी।
Escudo
प्रोजेक्ट
को
फिलहाल
कोडनेम
Y17
कहा
जा
रहा
है,
लॉन्च
पर
इसका
नाम
बदल
भी
सकता
है।
आइए
इसकी
संभावित
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
Maruti
Escudo:
डिजाइन
और
पोजिशनिंग
Escudo
को
मारुति
की
Arena
डीलरशिप
चेन
के
जरिए
बेचा
जाएगा,
जो
इसे
Grand
Vitara
से
अलग
बनाता
है।
यह
SUV
Grand
Vitara
के
प्लेटफॉर्म
पर
बेस्ड
है,
लेकिन
इसमें
लंबा
व्हीलबेस
होगा,
जिससे
कैबिन
स्पेस
और
बूट
स्पेस
ज्यादा
मिलेगा।
यह
एक
5-सीटर
SUV
होगी,
जो
4
मीटर
से
ज्यादा
लंबी
होगी।
Image
For
Reference
इसका
डिजाइन
Grand
Vitara
और
Brezza
से
मिलता-जुलता
होगा।
इसमें
नए
LED
DRLs
के
साथ
हेडलैंप्स,
नया
टेलगेट
और
अलॉय
व्हील्स
देखने
को
मिल
सकता
है।
बाजार
में
यह
Hyundai
Creta
से
मुकाबला
करेगी।
Maruti
Escudo
की
संभावित
कीमत
Escudo
की
शुरुआती
एक्स-शोरूम
कीमत
लगभग
9.75
लाख
रुपये
होने
की
उम्मीद
है,
जबकि
टॉप
वेरिएंट
15-20
लाख
रुपये
तक
जा
सकता
है।
यह
कीमत
इसे
Creta
से
ज्यादा
किफायती
बनाती
है,
जिससे
मारुति
को
कॉम्पैक्ट
SUV
सेगमेंट
में
मजबूत
पकड़
मिलने
की
संभावना
है।
Maruti
Escudo:
मिलेंगे
एडवांस
फीचर्स
Escudo
का
केबिन
प्रीमियम
सुविधाओं
से
लैस
होगी।
इसमें
9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
वायरलेस
Android
Auto
और
Apple
CarPlay,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
वायरलेस
फोन
चार्जर
और
एंबिएंट
लाइटिंग,
360-डिग्री
कैमरा,
हेड-अप
डिस्प्ले
(HUD)
और
ऑल-डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
के
साथ
सेफ्टी
के
लिए
6
एयरबैग्स
स्टैंडर्ड,
ABS
with
EBD,
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर्स
और
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
मिलने
की
संभावना
है।
Maruti
Escudo:
इंजन
और
माइलेज
Escudo
में
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
होगा,
जो
103
hp
पावर
और
139
Nm
टॉर्क
जनरेट
कर
सकता
है।
इस
पावरट्रेन
के
साथ
माइल्ड-हाइब्रिड
और
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
ऑप्शन
उपलब्ध
होंगे।
इसके
अलावा
SUV
को
CNG
के
साथ
भी
लाया
जा
सकता
है।
इसके
साथ
ट्रांसमिशन
के
लिए
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
और
हाइब्रिड
वेरिएंट
में
e-CVT
शामिल
होंगे।
2-व्हील
ड्राइव
स्टैंडर्ड
होगी,
जबकि
4-व्हील
ड्राइव
कुछ
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
हो
सकती
है।
इसका
हाइब्रिड
वेरिएंट
कम
से
कम
28
kmpl
माइलेज
दे
सकती
है।
English summary
Maruti escudo set to launch soon check hybrid suv expected price features mileage details
Story first published: Monday, September 1, 2025, 8:52 [IST]