Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Most
Affordable
Cars
With
Ventilated
Seats
In
India:
गर्मी
क
मौसम
में
वेंटिलेटेड
सीट्स
काफी
आरामदाक
साबित
होती
हैं।
मौजूदा
समय
में
ये
फीचर
किफायती
गाड़ियों
में
भी
ऑफर
करना
शुरू
कर
दिया
गया
है।
अपने
इस
लेख
में
हम
आपके
लिए
ऐसी
ही
5
कारों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं,
जो
कम
दाम
में
वेंटिलेटेड
सीट्स
ऑफर
करती
हैं।
इस
लिस्ट
में
2025
Renault
Kiger
Facelift
से
लेकर
Kia
Syros
तक
का
नाम
शामिल
है।
1.
2025
Renault
Kiger
Facelift
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
काइगर
फेसलिफ्ट
है।
इसे
भारत
की
सबसे
सस्ती
वेंटिलेटेड
सीट्स
वाली
कार
के
रूप
में
खरीदा
जा
सकता
है,
जिसकी
कीमत
10
लाख
रुपये
से
भी
कम
है।
इसका
टॉप-स्पेक
इमोशन
ट्रिम
वेंटिलेटेड
सीट्स
के
साथ
आता
है,
जो
इसे
कम
बजट
में
कार
तलाश
रहे
ग्राहकों
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
बनाता
है।
इस
कॉम्पैक्ट
SUV
में
मॉडर्न
डिजाइन,
1.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
और
6-स्पीड
मैनुअल
या
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
विकल्प
हैं।
इसकी
कीमत
लगभग
6.30
लाख
से
शुरू
होकर
11.30
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
तक
जाती
है।
2.
Tata
Punch
EV
पंच
ईवी
भारत
की
सबसे
किफायती
इलेक्ट्रिक
कार
है,
जिसमें
वेंटिलेटेड
सीट्स
उपलब्ध
हैं।
यह
फीचर
पंच
ईवी
के
टॉप
एम्पावर्ड+
ट्रिम
में
मिलता
है,
जिसकी
कीमत
12.84
लाख
से
14.44
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।
Punch
EV
में
दो
बैटरी
पैक
विकल्प-
25kWh
(265
किमी
रेंज)
और
35kWh
(365
किमी
रेंज)
हैं।
इसमें
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
और
9.85
इंच
का
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
भी
हैं।
3.
Tata
Nexon
टाटा
नेक्सॉन
एक
पॉपुलर
सब-कॉम्पैक्ट
SUV
है,
जो
फीचर-लोडेड
और
किफायती
है।
इसके
टॉप-स्पेक
फियरलेस
+
PS
ट्रिम
में
वेंटिलेटेड
सीट्स
उपलब्ध
हैं,
जिसकी
कीमत
13.30
लाख
से
15.60
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।
नेक्सॉन
पेट्रोल
(120hp,
1.2-लीटर),
डीजल
(115hp,
1.5-लीटर),
और
CNG
(100hp)
इंजन
विकल्पों
के
साथ
आती
है।
ये
भारत
की
सबसे
किफायती
CNG
कार
है,
जिसमें
वेंटिलेटेड
सीट्स
हैं।
इसको
5-स्टार
G-NCAP
सेफ्टी
रेटिंग
के
साथ
छह
एयरबैग
और
360-डिग्री
कैमरा
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
4.
Maruti
Suzuki
XL6
मारुति
सुजुकी
XL6
एकमात्र
MPV
है,
जो
15
लाख
रुपये
से
कम
कीमत
में
वेंटिलेटेड
सीट्स
ऑफर
करती
है।
इसका
टॉप-स्पेक
अल्फा+
वेरिएंट
वेंटिलेटेड
सीट्स
के
साथ
आता
है,
जिसकी
कीमत
13.31
लाख
से
14.71
लाख
रुपये
के
बीच
है।
XL6
में
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
(101hp)
है,
जो
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
उपलब्ध
है।
यह
6-सीटर
MPV
फैमिली
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
है।
5.
Kia
Syros
किआ
सायरोस
भारत
की
पहली
कार
है
जो
फ्रंट
और
रियर
दोनों
सीट्स
में
वेंटिलेशन
प्रदान
करती
है।
फ्रंट
वेंटिलेटेड
सीट्स
HTX
वेरिएंट
से
शुरू
होती
हैं,
जिसकी
कीमत
13.30
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है,
जबकि
रियर
वेंटिलेशन
HTX+
(O)
ट्रिम
में
उपलब्ध
है।
सायरोस
में
टर्बो-पेट्रोल
और
डीजल
इंजन
विकल्प
हैं,
साथ
ही
इसे
10.25-इंच
टचस्क्रीन
और
ADAS
जैसे
मॉडर्न
फीचर्स
के
साथ
पेश
किया
जाता
है।
English summary
Top 5 most affordable cars with ventilated seats in india price spec and more detail
Story first published: Sunday, August 31, 2025, 18:00 [IST]