Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Bajaj
Auto
Limited
भारतीय
दोपहिया
वाहन
मार्केट
में
दमदार
कंपनी
है।
इनके
पास
मोस्ट
अफोर्बेल
CT100
से
लेकर
Pulsar
जैसी
मोटरसाइकिलें
हैं।
हाालांकि,
इतना
बेहतर
पोर्टफोलियो
होने
के
बावजूद
भी
पिछले
महीने
बजाज
की
बिक्री
में
मामूली
गिरावट
आई
है।
आइए,
Bajaj
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं।
Bajaj
Pulsar
हमेशा
की
तरह
पहले
स्थान
पर
बजाज
पल्सक
सीरीज
ही
है।
पिछले
महीने
बजाज
ने
पल्सर
की
कुल
79,812
यूनिट
बेची
हैं।
ये
आंकड़ा
जुलाई
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
95,789
यूनिट
के
मुकाबले
15972
यूनिट
कम
है।
इस
तरह
पल्सर
की
सेल
में
16.67
प्रतिशत
की
सालाना
गिरावट
देखने
को
मिली
है।
Bajaj
Platina
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
बजाज
प्लेटीना
है।
इस
सस्ती
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
29,424
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
जुलाई
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
28,927
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
1.72
प्रतिशत
की
मामूली
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
पिछले
साल
के
मुकाबले
कंपनी
से
प्लेटीना
की
इस
बार
497
यूनिट
अधिक
बेची
हैं।
Bajaj
Chetak
बिक्री
के
मामले
में
तीसरे
नंबर
पर
चेतक
है।
कंपनी
के
एकमात्र
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
को
जुलाई
2025
में
कुल
11,584
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
जुलाई
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
20,114
यूनिट
के
मुकाबले
8530
यूनिट
कम
है।
इस
तरह
चेतक
की
सेल
सालाना
स्तर
पर
42
प्रतिशत
तक
गिर
गई
है।
Bajaj
CT
चौथे
नंबर
पर
कंपनी
की
सबसे
किफायती
बाइक
है।
बजाज
सीटी
को
पिछले
महीने
कुल
4722
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
जुलाई
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
5476
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
13.77
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
जुलाई
2025
में
सीटी
को
पिछले
साल
के
मुकाबले
754
कम
ग्राहक
मिले
हैं।
Bajaj
Freedom
पांचवे
नंबर
पर
फ्रीडम
है,
जिसकी
बिक्री
भी
मामूली
रूप
से
घटी
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
1909
यूनिट
बिकीं।
ये
आंकड़ा
जुलाई
2024
में
बिकी
फ्रीडम
की
कुल
1933
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
1
प्रतिशत
की
मामूली
गिरावट
को
दर्शाता
है।
पिछले
साल
के
मुकाबले
जुलाई
2025
में
फ्रीडम
की
24
यूनिट
कम
बिकी
हैं।
टॉप-5
मोटरसाइकिलों
के
अलावा
पिछले
महीने
Bajaj
Avenger
को
कुल
1468
और
Dominor
को
1153
ग्राहक
मिले।
दोनों
की
बिक्री
में
3-4
प्रतिशत
की
सालाना
बढ़ोतरी
हुई
है।
इस
तरह
कंपनी
ने
कुल
1,30,077
यूनिट
बेची।
ये
आंकड़ा
जुलाई
2024
में
बिकी
1,54,771
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
16
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
English summary
Bajaj auto model wise sales report july 2025 pulsar to freedom
Story first published: Sunday, August 31, 2025, 9:02 [IST]